Quotes by ARYAN Suvada in Bitesapp read free

ARYAN Suvada

ARYAN Suvada Matrubharti Verified

@aryansuvada
(60)

मुसाफिरों से घर का पता न पूछ आर्यन ,
उनकी मंजिले ही घर का पता है ।
- आर्यन सुवाड़ा

-ARYAN Suvada

तेरी मोहब्बत में मैं बेवजह ही सही ,
मेरे इश्क़ में तू हर वजह है ।
Aryan suvada

-ARYAN Suvada

नमन उस वीर को जिसने कई युवाओ के दिल में क्रांति की मशाल जलाई । नमन उस धीर को जिसने देश के लिए हँसते हुए अपने लिए चिता सजाई । मत भूलना उसे तुम यारो , जिसने अपनी माँ से भी पहले धरती माँ की शान बढ़ाई । इंकलाब जिंदाबाद !
- आर्यन सुवाड़ा

Read More

आज किसी ने हमसे पूछा कि बारिश के मौसम में तुम्हे क्या पसंद है ?
हमने कहा "उसका भीगा हुआ गुलाबी रेनकोट । "
Aryan suvada

Read More

मेरे इश्क़ की तन्हाई का आलम कुछ यूं है आर्यन,
खुद की ही रूह से मिले हुए मुझे एक अरसा हो गया है ।
-Aryan Suvada

आज उस नादान- ए इश्क़ ने हमसे कहा -
इतनी शिद्दत से मोहब्बत करनी है तुम्हे की हम तुम्हारी आदत बन सके
हमने भी मुस्कुराते हुए कहा
आदत बनना तो बुरी बनना अच्छी आदत अक्सर छूट जाती है मेरी
-Aryan Suvada

Read More

मैं रोया , मैं जी भर कर रोया फिर एक ख्याल सा आया कि मेरे आंसू पोछने वाले भी अपने नही इस बात पर मैं फिर से रोया ..
- Aryan Suvada

Read More

अरमानो के बाजार में हम भी बीके थे कभी
पलभर की खुशियों की किश्ते आज तक भर रहे है।
– Aryan Suvada