Quotes by Arvind Meghwal in Bitesapp read free

Arvind Meghwal

Arvind Meghwal Matrubharti Verified

@arvindmeghwal214445
(20)

मेरी डायरी के पन्ने परेशान रहते है
मेरी हालत पे सब हैरान रहते है।
औरों की तरह आकर वो भी मेरा हाल पूछते है,
सब जानकर भी अनजान बने रहते है।

-Arvind Meghwal

Read More

शोर बहोत है मगर सुनाई नही देगा,
दर्द दिल का अब चेहरे पर दिखाई नही देगा।
एक तुझसे बनाने के लिए मेने बिगाड़ ली सबसे,
सो मेरे हक में भी कोई गवाई नही देगा।

-Arvind Meghwal

Read More

मोहब्बत के मामले में जाने क्यू मुकद्दर रूठ जाता है,
मैं जिससे भी दिल लगाता हूं वही मुझसे छूट जाता है।
मैं और क्या बताऊं यारो अपनी बदनसीबी के बारे में ,
मोहब्बत में लोगो के दिल जुड़ते हैं,मेरा टूट जाता है।
💔

Read More

पाया तो तुझे बूंद सा भी नही,
खोने का डर समंदर सा है।

-Arvind Meghwal