Quotes by Arun Singla in Bitesapp read free

Arun Singla

Arun Singla Matrubharti Verified

@arunsingla.953231
(143)

दिल तो बच्चा है जी

Happy friendship Day

epost thumb

Bali, indonesia
See Bali through my eyes.

epost thumb

बात जो दिल को छू गई

दिल्ली में इस बार पारा लगातार 45 डिग्री से पार चल रहा था , इसे ग्लोबल वार्मिंग का असर कहो या सूर्य देवता की हमसे नाराजगी की वे जो सुबह सुबह हमें घूरना शुरू करते थे तो सिलसिला देर शाम तक चलता था। और नाराजगी का कारण ये था की, महानगरों में हमने पेड़ पौधे काट काट कर सीमेंट के पहाड़ यानी बहुमंजली इमारतें खड़ी कर ली थी।

हमने अभी ताजा ताजा रिटायरमेंट ली थी , और क्योंकि हमारे पास कोई ख़ास काम भी नहीं था , व् गर्मी के कारण घर से बाहर जाने व आने वालों का सिलसिला भी कम हो गया था।

ऐसी ही एक गर्म सुबह हम दीवान पर बैठ कर अखबार पढ़ रहे थे, और हमारी मेडम रसोईघर में काम कर रही थी, उनकी पीठ हमारी तरफ थी , पर बातचीत का सिलसिला चल रहा था, हमने पूरा अखबार दो बार पढ़ कर उसे टेबल पर रखते हुए, और आखों से चस्मा उतारते हुए से मजाकिये लहजे में मेडम से पूछा :

“सेक्रेटरी, हमारी आज किस किस से अपॉइंटमेंट है ”

अचानक उन्होंने पीछे मुड़ कर हमारी तरफ शरारत भरी नज़र से देखा और दाएं हाथ को ऊपर उठा कर , दाएं अंगूठे से अपने सीने के खटखटाते हुए कहा :

“मुझसे”

बात दिल को छू गई और हमारी आखें सजल हो गई।

डिसक्लेमर : ऊपर व्यक्त विचार लेखक के अपने हैं

Read More