Quotes by Arif Khan in Bitesapp read free

Arif Khan

Arif Khan

@arifkhan6722


💤💤कितना फर्क 🌫🌀है एक ☝पागल😉😉😏 ⚡😏शब्द में🌈
☝जमाना 🌀⚡कहे तो 🌈⚡😡गुस्सा 😡😡
🌫🌀और👉 वो 👩👩कहे तो💋🌈💘💘 🌈प्यार💘💐 💤🌀आता💐🌹 है💖💖

✔✔

Read More

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो।

वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो।

कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको।

क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।

Read More

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,

कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,

सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी

Read More

एक सुकून कि तालाश मे,
ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं…
और लोग कहते हैं,
हम बड़े हो गये और ज़िन्दगी संभाल ली…

Read More

इस दिल मे प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से,
वो भी माँग लेते तो क्या बात होती 

Read More

गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
ये मेरी प्यास है,नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ लोग गिनाते है खूबियां अपनी,
मैं अपने आप में खामियां तलाश करता हूँ।

Read More

By Friends 👋 Happy raho

जरा सी देर के लिए सब कुछ भुला के देख लेते है
तुन्हे हम सामने बैठा कर देख लेते है
वो चेहरे कैसे होते है की जिनसे चाँद शर्माए
जरा तेरे चेहरे से जुल्फे हटा कर देख लेते है

Read More