Quotes by Apurva in Bitesapp read free

Apurva

Apurva

@apurvateotia


हम अगर तेरी तस्वीर बनाने लग जाएं🫠 हर रंग में बस तेरा चेहरा नजर आए...!! @apurvateotia✍🏻✍🏻

तेरे नाम सा है तू, तेरी तो सिर्फ बातें हैं, पर फिर भी मेरी राह सा है तू। तेरे बिना क्या होगा मेरा, यह मैं नहीं जानती , मगर तुझसे जुड़े हर पल को मैं अपनी तकदीर हूं मानती। तू बस नाम नहीं, तू मेरी हर दुआ का सिरा है, तेरे बिना यह दिल अधूरा जैसे कोई कविता बन गिरा है। जब तू है मुस्कुराता मेरी दुनिया संवर जाती है, तेरे दुख से डरती हू, तेरी खुशी के लिए मरती हूं। तू थके तो मेरा कंधा है, तू थके तो मेरा कंधा है, तू रूठे तो मेरा हर लम्हा तेरा है, तू चुप है तो मैं तेरी खामोशी पढ़ूं। तेरे नाम सा है तू...✍🏻✍🏻 @apurvateotia

Read More