जीवन के विभिन्न पहलुओं पर लिखने की एक कोशिश.....

आसमां के चांद की तरह तुम भले ही मेरी पहुंच से दूर हो
लेकिन एक सच यह भी है कि मेरी नजरो से दूर तुम फिर भी नही हो।

-Apoorva Singh

Read More

एकतरफा इश्क भी बेहद खूबसूरत हो सकता है। बशर्ते इसे एक काश की जगह, मुस्कुराहट के साथ जिया जाए

-Apoorva Singh

सुना है तुम बातें बहुत कम करते हो,
लेकिन जितनी भी करते हो कमाल करते हो।


- अपूर्वा सिंह

अक्सर ख्यालातों में गुम हो जाते है मेरे एहसास
फिर उन्हें कहानियो में ढूंढने निकल पड़ती हूँ मैं...!!

-Apoorva Singh

रुख़सत होने को है अब यादों का जखीरा हमराही
अब बस यादों में ढूंढा करोगे खुद एक याद बनकर

-Apoorva Singh

रंग भरे अरमान सजे थे निगाहों में पाक मुहब्बत के।
जज्ब ख्वाहिशे कर ली देख रंग जमाने के।

-Apoorva Singh

छोटी सी कहानी थी
वो बारिश वाली शाम बड़ी सुहानी थी।
राह गुज़रती रही
कारवां बढ़ता गया।वो राह वो बारिश वो शाम दूर कहीं रह गये
कहीं दूर फिर किसी कहानी के इंतजार में....!

-Apoorva Singh

Read More

मैं रंग की गोरी और वो वर्ण का श्याम
मेरी हर सांस में बसा है बस एक ही नाम
राधे श्याम🙏

-Apoorva Singh

आओ एक छोटा सा काम करे दूर रहकर भी ख्वाबो के जरिये मुलाकात करे।

-Apoorva Singh

यूँ तो अफ़साने बहुत है कलम चलाने को
शुरुआत कहां से करूँ ये सोच कर हाथ रुक जाते हैं

-Apoorva Singh