Quotes by Anshu Shah in Bitesapp read free

Anshu Shah

Anshu Shah

@anshushah2543


रुक ठहर जा जिंदगी
थक गया मन चलते चलते
दो पल खुश तो हो लेने दे
की कुछ नहीं पर कुछ तो है जो
बहुत खूबसूरत है जीने के लिए
ठहर जा जिंदगी
की यादों को संजो लूँ
फिर जीने के लिए
ठहर जा की
मन को मना लूँ
फिर अपनों के लिए
जीने के लिए

Read More

सुबह सुबह कुछ खो जाता है
जब तुम मे खुद को नहीं पाती हूँ
ढूढ़ती हूँ खुद को किसी कोने में
वो कोना जो खाली है
बरसों से,
शायद कभी ना भरने वाला
ढूढ़ती हूँ खुद को कभी ना
पाने वाले कोशिश के साथ
ढूंढ रही हूँ शायद खुद को खुद में

Read More

क्यू तुम अहसासों को हवा देते हो
ख्वाब ही है टूट कर बिखर जाएंगे

-Anshu Shah

जब साथ होते है तो बेपरवाह होते हो
दूर होते ही यादे बेचैन कर देती है

-Anshu Shah

चलो हम भी मान गए, जो तुमने चाहा
एक ऐसा रिश्ता जो हो कर भी ना हो
जब कहो तो मै तुम्हारा
पर तुम कभी ना मेरे हो

ख्वाहिश नहीं है तुझे पाने की,
तेरा होना भी नहीं चाहते है हम
कुछ सूखे हुए फूल और
टूटे हुए सपने काफी है जीने के लिए

Read More

चेहरे से पहचान बहुत मुश्किल हो गई
मास्क के पीछे असलियत जो छुप गई

इस जिंदगी मे तुम मेरी आदत बन गए
और आदत कोई भी हो ख़राब होती है

थक गए है हम वक़्त की रुसवाइयों से
शक है की कभी कोई हमारा होगा
ना भरोसा कर किसी की बातों का
किस्मत पे हमारी एतबार है हमें

Read More

इश्क की उल्फत तो देखिये जनाब
दिल मे बेचैनी और लब पे हसीं होती है

-Anshu Shah