Quotes by Anu Gangwal in Bitesapp read free

Anu Gangwal

Anu Gangwal

@annugangwal171024


अक्सर हमारे जीवन मे ऐसा मोड़ आता है जहाँ कोई हमे खुद से भी प्यारा लगता है उसका साथ प्यारा लगता है और सब कुछ गवारा लगता है कोशिश करते है इश्क़ का इज़हार करने की पर लाख कोशिशों के बाद भी कह नही पाते क्यूँ ऐसा ही होता है ना??

Read More

Dear mummy,

आज जो भी कुछ हूँ आपकी वजह से ही हूँ। आपने घर व घर के बाहर की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है सबसे बहादुर सबसे अधिक खूबसूरत आप हो।आप हो तो मैं हूं. मुझे सब बोलते है बहुत स्ट्रॉन्ग हूँ मैं पर बचपना भी बहुत है मुझमे, मैं सबको यही बताती हूँ आपसे ही सीखा है ये सब और बचपना भी तो आपकी ही मिसाल है आप आज भी बैडमिंटन खेलते हो, साइकिल चलाते हो बच्चो के साथ बैट बॉल खेलते हो ओर झूला भी झूलते हो और भी ना जाने क्या क्या.. सब कुछ बताया नही जा सकता है पर आज जब सब मुझे खुशमिजाज, स्वाभिमानी व दिलखुश बोलते है तो मै सभी को के बोलती हूँ ये सब मेरी मम्मी की ही देन है अगर थोड़ा बहुत भी आप जैसा बन पाऊँ तो दुनिया मे उससे अच्छा तो कुछ हो ही नही सकता। मुझे हर परेशानियों से डटकर सामना करना हो या नई राह पा लेना सब फैसले लेना आप से ही सीखा है , जब मुझे बोलते है मैं खूबसूरत दिल से भी ओर चेहरे से भी हूँ तो मैं यही कहती हूँ मैं अपनी माँ का 10% ही हूँ। तो जबाब आता है तुम इतनी अच्छी हो तो तुम्हारी मम्मी तो बहुत अच्छी होगी, सब मिलने की ज़िद्द करते है आपकी फैन फॉलोइंग बहुत बढ़ रही है अब क्या करे आप हो ही इतनी अच्छी सबसे प्यारी सबसे सुंदर , खूबसूरती से भी अधिक खूबसूरत हो मम्मी आप।

#loveyoumummy

Read More