Quotes by Ankita Tiwari in Bitesapp read free

Ankita Tiwari

Ankita Tiwari

@ankitatiwari8983


पहला शाम की सर्द बहती *_हवाओं_* का नशा....
दूसरा *किताब* पढ़ने का नशा....
तीसरा साथ देता हुआ *_काफी_* के धुंए का नशा..

ना जाने क्या *सितम* _बरपायेगा_
उसपे उसकी आती जाती *यादों* का घुलता हुआ नशा.....

Read More

कुँवारों के 'पेच'लड़ जाये
और शादीशुदाओ को थोड़ी 'ढ़ील'मिल जाय।
ऐसी शुभ कामनाओ के साथ। मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

Read More

*हमने लाख समझाया कि यूं ना मिलो गैरों से,,*
*वो हंस के कहने लगे तुम भी तो पहले #गैर थे.!!*

*तेरी ख्वाहिश कर ली तो कौन सा गुनाह किया...*


*लोग तो इबादत में सारी कायनात मांगते खुदा से...*
🌹🌹

*"राज़ी रहा करो"*
हमेशा खुदा की रज़ा में..

आप से भी ज़्यादा लोग
*परेशान है इस जहाँ में।*


✍️✍️

*दिल से नाज़ुक नही, दुनिया में कोई चीज साहब...*

*लफ्ज़ का वार भी, खंजर की तरह लगता है.....*

माँ

ईश्वर का भे‍‍जा फरिश्ता

एक समय की बात है, एक बच्चे का जन्म होने वाला था. जन्म से कुछ क्षण पहले उसने भगवान् से पूछा : ” मैं इतना छोटा हूँ, खुद से कुछ कर भी नहीं पाता, भला धरती पर मैं कैसे रहूँगा, कृपया मुझे अपने पास ही रहने दीजिये, मैं कहीं नहीं जाना चाहता.”

भगवान् बोले, ” मेरे पास बहुत से फ़रिश्ते हैं, उन्ही में से एक मैंने तुम्हारे लिए चुन लिया है, वो तुम्हारा ख़याल रखेगा. “

“पर आप मुझे बताइए, यहाँ स्वर्ग में मैं कुछ नहीं करता बस गाता और मुस्कुराता हूँ, मेरे लिए खुश रहने के लिए इतना ही बहुत है.”

” तुम्हारा फ़रिश्ता तुम्हारे लिए गायेगा और हर रोज़ तुम्हारे लिए मुस्कुराएगा भी . और तुम उसका प्रेम महसूस करोगे और खुश रहोगे.”

” और जब वहां लोग मुझसे बात करेंगे तो मैं समझूंगा कैसे, मुझे तो उनकी भाषा नहीं आती ?”

” तुम्हारा फ़रिश्ता तुमसे सबसे मधुर और प्यारे शब्दों में बात करेगा, ऐसे शब्द जो तुमने यहाँ भी नहीं सुने होंगे, और बड़े धैर्य और सावधानी के साथ तुम्हारा फ़रिश्ता तुम्हे बोलना भी सीखाएगा .”

” और जब मुझे आपसे बात करनी हो तो मैं क्या करूँगा?”

” तुम्हारा फ़रिश्ता तुम्हे हाथ जोड़ कर प्रार्थना करना सीखाएगा, और इस तरह तुम मुझसे बात कर सकोगे.”

“मैंने सुना है कि धरती पर बुरे लोग भी होते हैं . उनसे मुझे कौन बचाएगा ?”

” तुम्हारा फ़रिश्ता तुम्हे बचाएगा, भले ही उसकी अपनी जान पर खतरा क्यों ना आ जाये.”

“लेकिन मैं हमेशा दुखी रहूँगा क्योंकि मैं आपको नहीं देख पाऊंगा.”

” तुम इसकी चिंता मत करो ; तुम्हारा फ़रिश्ता हमेशा तुमसे मेरे बारे में बात करेगा और तुम वापस मेरे पास कैसे आ सकते हो बतायेगा.”

उस वक़्त स्वर्ग में असीम शांति थी, पर पृथ्वी से किसी के कराहने की आवाज़ आ रही थी….बच्चा समझ गया कि अब उसे जाना है, और उसने रोते-रोते भगवान् से पूछा,” हे ईश्वर, अब तो मैं जाने वाला हूँ, कृपया मुझे उस फ़रिश्ते का नाम बता दीजिये ?’

भगवान् बोले, ” फ़रिश्ते के नाम का कोई महत्त्व नहीं है, बस इतना जानो कि तुम उसे “माँ” कह कर पुकारोगे .

Read More

यूं तो कोई सबूत नहीं कि तुम मेरे कौन हो

बस दिल का रिश्ता है

और

विश्वास पर चलता है ......❤

तेरे नाम के धागे भी
खोल दिये हमने ..


बंधनो में प्रेम ...
हमे अच्छा नही लगता..