Quotes by Anchal Gupta in Bitesapp read free

Anchal Gupta

Anchal Gupta Matrubharti Verified

@anitagupta2216gmail.com141342
(15)

जब देखा पहली बार था उसको ,
हलचल दिल में खूब हुई थी ..!!
नजरो से जब टकराई तेरी नजरें ,
धड़कनों में धक धक खूब हुई थी ,
फिर आया मौसम बरसाती इश्क का ,
दिल–ए –गहराई में तेरी छाप छपी थी ,
जब पहली बार हम मिले थे तन्हा ,
होठों पर मुस्कान खिल उठी थी...
करीब ना आया वो एक भी पग मेरे ,
आंखो की घबराहट भाप जो ली थी ,
उसने चूमा मेरे माथे को प्रेम से ,
मैं कतरा कतरा महक उठी थी ,
करता हूं तेरी रूह से इश्क मैं ,
मूकदर्शक मैं बन चुकी थी..
आंखो ने सब किया बयान था ,
मैं उसके रंग में रंग चुकी थी ,
भर लिया मैने बाहों में उसको ,
मैं उसको अपना मान चुकी थी ।।
आंचल गुप्ता ✍️...

Read More

This is the promo of my novel " Kasam '' like comment and don't forget to share with friends!😍😍😍

epost thumb

my story only on matrubharti..

-Anchal Gupta

रात का वक्त था , मौसम भी सुहाना था ,
चांद भी आ गया , चांदनी लाया साथ ,
चांद की चांदनी , आई मेरी खिड़की पर ,
चांद हुआ बेनूर तो हो गया वो खफा ,
बदलो में वो जा छुपा , चांदनी थी बेखबर ,
चांद झांकता बादलो से , चांदनी से हुआ नाराज ,
चांद की नाराजगी से हुआ चांदनी का बुरा हाल ,
कैसे मनाऊं अब उसको मैं , जा चुका वो होकर खफा ,
प्यार से लगा कर गले , बोल दो हो गई खता ,
माफ कर दो प्यारे चांद , दे दो गलती की सजा ,
यूं न फेरो हमसे मूंह , चांदनी की हो तुम जान !!
चांदनी को पाकर पास , चांद हो गया फिदा ,
अब न जाना छोड़ कर , जायेगी फिर मेरी जान !!
ना बोलो ऐसा प्यारे चांद , चांदनी की हो तुम जान ,
चांद चांदनी का हुआ मिलन , हो गई अब सुबह ,
जा चुका अब चांद तो , चांदनी भी गई साथ|
चांदनी की बाहों में , चांद भी अब गया सो |
आंचल गुप्ता....

Read More

आप मेरी ये कहानी पढ़ना चाहते है..!!? थिस स्टोरी इस फुल ऑफ लव , adveture, फैमिली ड्रामा एंड सीक्रेट्स... तो कमेंट करो!! देन आई विल सेंड थिस स्टोरी लिंक...!! 😊😊

Read More

रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने पल मे
हल कर डाला है
शुभ जन्माष्टमी !

-Anchal Gupta

Read More

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बंधेगा!!
अगर बहने नही होगी तो रखी कौन बंधेगा..!!?😇

-Anchal Gupta

गीले शिकवे सभी दिल से निकाले रखिए, दोस्ती कीमती होती है संभाले रखिए..!!!

-Anchal Gupta

ना हम बहुत मीठे हैं, ना ज्यादा खारे हैं, बस जैसे भी हैं, भोलेनाथ भक्त तुम्हारे हैं।

-Anchal Gupta

तुम हिंदी से शांत और ..
मैं इतिहास की झगड़खोर प्रिय


-Anchal Gupta