Quotes by आनन्द राजपूत रुद्र in Bitesapp read free

आनन्द राजपूत रुद्र

आनन्द राजपूत रुद्र

@anandradha8229gmail.com4898


मेरे मन के इस मंदिर में
बसेरा उस का है
जो मुझे रोज सुबह जगती है
और खाना बना कर खिलाती है
मेरी माँ महान है।

रूठ जाए जमाना पर
माँ का प्यार यूँ ही बना रहे
क्योकि मेरा संसार तो सिर्फ
माँ के चरणों मे ही बसा है

मन मे प्रेम हो तो
दुनिया हमे प्यारी नज़र आती है।
और मन मे कटुता हो तो
दुनिया बेईमान ही लगेगी।

झूठ कहना और सुनना
आदत नही है मेरी जो भी
कहता हूं सच कहता हूं।
भले ही मर जाऊँ सच्चाई
के दम पर मगर हमेशा
अपनी सच्चाई के इसी
घमंड से रहता हूं
🙏🙏🙏jay mata di🙏🙏🙏

Read More

एक बात जान लो
इतिहास कभी भी यू ही नही रचते
रचाये जाते है।
होता क्या है किस्मत की लकीरों के टेड़ा होने से
मंजिल के रास्ते बनते नही बनाये जाते हैं।

Read More

जो अपना मुखड़ा मुखोटे में छुपाते है
आईना सामने आते ही अपनी सच्चाई नही छुपा पाते
बिखर जाती है उनकी बेईमानी एक दिन
और बो जमाने को मुंह नही दिखा पाते

- anand rajpoot रुद्र

Read More

बिछड़ जाते है बो यार जो
सिर्फ अपना ही स्वार्थ जताते है
सदियों तक चले आते है बो परछाई बन कर
जो दिल से रिश्ते निभाते है

Read More

समय बड़ा बलबान है भैया
सब फंस जाते है इसके जाल में
राजा हरिश्चन्द्र भी रोते फिरते थे जब आ गए समय के जाल में

क्या खूब है ये सांसर का नियम
कहीं कोई हंसता है तो कहीं कोई रोता है।
कोई दर दर भटकता है तो कोई चैन की नींद सोता है।

Read More