Quotes by Amar Kamble in Bitesapp read free

Amar Kamble

Amar Kamble Matrubharti Verified

@amarkamble7406
(212)

जरुर देखें :
https://youtu.be/6j25nQ_fNXE

लाईक • शेयर • कमेंट

सुबह हो जाती है महफ़िल से निकलते निकलते
तुम्हारे लिए लिखी गज़ल काफी मशहूर हो गई है...❣️

खामोशियों में मदद की पुकार है
जिम्मेदारीयों में उलझनें हज़ार हैं
कौन समझा है जिंदगी को आज तक
जो समझा है वो औरों के लिये बिमार है

Read More

कागज़ की कश्ती में सफर कर रहा हूँ
ना डूब रहा हूँ ना उभर रहा हूँ
ये कैसा नशा है तेरे इश्क़ का
ना बेहोश हो रहा हूँ ना संवर रहा हूँ

Read More

एक जमाना था
जब मैं तुम पर शायरी करता था
और लोग तालियां बजाते थें
अब बस मैं मुस्कुरा देता हूं
और लोग समझ जाते हैं
तुम पर शायरी होने वाली है

Read More

ख़ामोश होते है आजकल हम
जब जिक्र उनका होता है
के अब लफ़्ज़ कम पड़ रहे हैं
उनकी तारीफ़ करने के लिए

माना के ये पल मुश्किल का है
मगर ये पल मतलब जिंदगी नहीं
याद करो वो लम्हें जो हमने साथ हैं बिताए
उन हसीन यादों की भी यहां कोई कमी नहीं

Read More

आकर कहने लगी शाम हम से
अपनी मेहबूबा को ज़रा छुपा के रखना
चांद आने का इंतज़ार कर रहा है
और सुरज जाने से इन्कार कर रहा है

Read More

सुरज से पूछ लेना इतना क्यूं चमकता है
सोने से पूछ लेना इतना क्यूं दमकता है
हम से ना सही अपनी आंखों से पूछ लेना
के प्यार इनमें इतना क्यूं झलकता है

Read More