Quotes by Altaf Raja in Bitesapp read free

Altaf Raja

Altaf Raja

@altafraja032207
(2)

उसने भेजा हम आ गए ,
वो बुलाएगा हम चले जाएँगे 📔

लिखूँगा दिल का हर दर्द ,
इन ख़ाली पन्नो को भी तो पता चले ,
मैंने मर के जीना कैसे सिखा है ।

सोचा था लिखूँगा किताब तुझपे ,
कलम उठायी तो तेरी याद ने रुला दिया ,

वो तेरी आँखों की ख़ूबसूरती लिखने चला था मैं ,
किताब के पन्ने कम पड़ गये लिखते लिखते ।

Read More

तू क्या सोचती है ,
मैं एक ही बार में मर जाऊँगा ,
ऐसा नहीं है मेरी जान ,
तेरी याद में हर लम्हा तड़प कर दिखाऊँगा ।

Read More

कैसे लिखु कुछ समझ नहीं आता ,
वो मुझे मिली नहीं ये कैसे बताऊ समझ नहीं आता ,
एक मुद्दत से सोच रखा है तेरे बारे में लिखु ,
मैं कहा से सुरू करूँ कुछ समझ नही आता 💔

#Altafsays

Read More