Quotes by Akansha in Bitesapp read free

Akansha

Akansha Matrubharti Verified

@akki13
(11)

जिंदगी है तो ख्वाहिशें भी होंगी ख्वाहिशें है तो उम्मीद भी होंगी उम्मीद है तो कभी दर्द भी होगा और दर्द बिना जिंदगी,, क्या जिंदगी होगी

Read More

हर किसी को है खुशी की है आश हर किसी को ख़ुशी की तलाश पर अकेली ख़ुशी का सोचो क्या खुशी है उसके पास

Read More

कुछ इस तरह जिंदगी कट रही है खुशी से जादा दुखो मे बट रही है

-Akansha

मेरी कलम से अल्फाज़ खो गए शायद आज वो भी बेवफा हो गये शायद जब नींद खुली पलकों मे था पानी मेरे ख्वाब मुझ पर ही रो गये शायद

-Akansha

Read More

ख्वाबो को मंजिले नही मिल रही जैसे रास्ता भटक गये हो

-Akansha

कितनी अजीब सी बात है गरम चाय भी बिमाग को ठंडक पहुँच सकती है

-Akansha

बिना रंगो वाली ये बुँदे कुछ लम्हो के लिये ही सही जिंदगी मे सुकून के रंग भर जाती है

-Akansha

चंद पन्नो की जिंदगी मे ख्वाहिशो की किताब लिखने की चाहत है

-Akansha