Quotes by Ashvin acharya in Bitesapp read free

Ashvin acharya

Ashvin acharya

@akki12
(4)

पूरे जमाने की मुझ पर नजर है
देख तुझसे दूर बस एक डगर है
में जानता हूं तुझमें बड़ा सबर है
यहां इश्क कर ये प्रेमनगर है

Read More

राम तुम्हे वनवास मिला ये कोई बड़ी बात नहीं
मगर बिना तमाशा किए ही चले गए

बना शायर, बड़ा नाम हुआ
उससे पहले हुआ पागल और बदनाम हुआ

ए समंदर तू हम नदियों से इतना क्यों इतराता है
हम अपना रास्ता बदल दे तू बेघर सा नजर आएगा

हा आप नाराज हो हमसे , मालूम है हमको
हमसे बातचीत न सही , शिकायत तो करो
इसी बहाने आपका दीदार हो जाएगा

ए मुसीबत थोड़ी मदद कर
तू आ रही है ये समाचार गलत कर
में जानता हूं तुझे मुझसे एकतरफा इश्क है
अब तेरे इश्क में जिंदा रहना थोड़ा मुश्किल है

Read More

कटा हुआ पेड़ बड़ी हैरानी से देख रहा है
सामने एक आदमी धूप में जल रहा है

कुछ लोगों ने झूठी अफवाह फैलाई
हकीकत बताते बताते मेरी उम्र गुजर गई

તારા શહેર માં હું પણ મશહૂર છું
આ વાત ક્યાં નવી છે
મેં પણ તને પ્રેમ કર્યો છે
થોડી ઘણી બદનામી તો મને પણ મળી છે

Read More

क्या लिखूं कवि में तुझे , जो तू हम सब को लिखता है
दर्द भरे गाने और मुस्कुराने के बहाने लिखता है ||
पेड़ और पहाड़ों से बातें करता है और सबको बताता है
तू खुद सोचता है, तूने आखिरी बार कब लिखी थी मुक्कमल
मोहब्बत की दास्तां, मुस्कुराता है और कहता है कहा से लिखूं
मोहब्बत की दास्तां कभी मुक्कमल हुई ही नहीं

Read More