The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
तकदीर भी बदलेगी तस्वीर भी बदलेगी हिम्मत ना हार, हाथों की लकीर भी बदलेगी!
जिस मेहनत से तू आज भाग रहा है, वही कल तुझे सफलता दिलाएगी झोंक दे खुद को इस आग में, यही आग तुझे हीरा बनाएगी। ❀
बीते समय को बदल नहीं सकते, लेकिन आने वाला कल हमेशा हमारे हाथ में होता है। वर्तमान में ऐसे काम करे जिनकी वजह से भविष्य सुखद हो।
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺 नकारात्मक विचार किसी भी व्यक्ति का जीवन बर्बाद कर सकते हैं। विचारों में सकारात्मकता रहेगी तो मुश्किल से मुश्किल हालातों का सामना किया जा सकता है। सकारात्मकता की वजह से एकाग्रता बढ़ती है, मन शांत होता है और काम में मन लगा रहता है। अच्छी सोच वाले लोगों की संगत में रहेंगे तो हमारी सोच भी अच्छी बन सकती है।
जीवन मंत्र: समस्याएं सभी के जीवन में आती-जाती रहती हैं। जो लोग सकारात्मकता के साथ समस्याओं का सामना करते हैं, सफलता के साथ सुख-शांति उन्हें ही मिलती है। जब हम खुद से ज्यादा दूसरों के काम को महत्व देते हैं, अपनी तुलना दूसरों के साथ करते हैं तो तनाव बढ़ता है। इस आदत को जल्दी से जल्दी छोड़ेंगे तो तनाव दूर हो जाएगा, मन शांत रहेगा और हम समस्याओं का सामना पूरी मजबूती के साथ कर पाएंगे।
"Talk to yourself once in a day ,otherwise you may miss meeting an intelligent person in the world ." •GS•
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺 धैर्य एक ऐसा गुण है जो किसी भी स्थिति में हमारी समस्याएं दूर कर सकता है। जो काम असंभव नजर आते हैं, वे काम भी धैर्य की मदद से सफल हो जाते हैं। हमें दूसरों से ज्यादा खुद की शक्तियों पर भरोसा करना चाहिए। जीवन में सुख-शांति और सफलता चाहते हैं तो आत्म विश्वास और धैर्य बनाए रखें।
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺 ज़िंदगी में यह बात हमेशा याद रखना की आपकी मेहनत, आपका विश्वास और ईमानदारी ही आपका अमूल्य धरोहर है॥ बहाना बनाने से आप किसी और को नहीं बल्कि ख़ुद को धोखा देते है, जिस कारण सफलता से कोसो दूर चले जाते हैं॥ बिना साहस के आप इस दुनिया में कोई काम नहीं कर सकते है, साहस ही दिमाग़ की महानतम विशेषता हैं॥
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser