Quotes by Ajay kanel in Bitesapp read free

Ajay kanel

Ajay kanel

@ak47ajaykanel.508846


#कहानीयों के हकदार नही , #इतिहास के #वारसदार है हम।
#हमको मिटा सके ये #जमाने में दम नही ।
#हमसे है जमाना ,जमाने से #हम नही ।।
#जोहार

Read More

"हर वह शख्स झूठा है जो कहता है कि वह हुस्न से मुतास्सिर नही होता .!!"

- ‎सआदत हसन मंटो

महुआ का दोष नहीं,
महुआ पीकर तुम पहले प्रेम के गीत गाते थे।
कोई कथा सुनाते थे, नाचते थे ।
थककर सो जाते थे।
पर महुआ पीकर अब तुम हिंसा करते हो,
हत्यारे हो जाते हो,
और सारा दोष महुआ पर डाल देते हो,
महुआ तो अब भी वही है।
पर क्या बदल गया है? तुम्हारे भीतर जो,
हर बार महुआ पीते ही बाहर आ जाता है !!

Read More

क्या? मेरा #किसान होना खलता है,तुम्हे! क्या तुम हकीकत जानना चाहते हो ?
मै सपनो को यथार्थ मे जीता हूँ, #रास्ते घर से #खेत तक जाने वाले,
इन पर चलने की आदत है मुझे, नही भाता #ताजमहल का आकर्षण मुझे,
मेरे लिए #चिड़िया का #घोंसला सुन्दर है। अधुनिक सुखो से ज्यादा,
भाता है, #खेतो पर काम करना मुझे, घनी रात के सन्नाटे मे #झींगुर का गुनगुनाना..
सफर जारी है,आज भी वैसे ही, खोजना कभी मुझे,
मिलूंगा #पेड़ के सहारे सर रखकर सुस्ताते, किसी #खेत पर आना कभी।।

Read More

"राजा सो रहे हैं"
---------------------
जंगल में आग लगी है,
चारों ओर हाहाकार मची है,
पशु जल रहे हैं,
पक्षी जल रहे हैं,
कीड़े मकोड़े जलकर खाक हो चुके हैं,
जंगल में आग लगी है,
लेकिन,
राजा सो रहे हैं।।

आग की लपटें तेज़ है,
धूं-धूं कर आग जल रही है,
शीशम जल रही है,
बरगद जल रहे हैं,
छोटे मोटे पौधे खाक हो चुके हैं,
लेकिन,
राजा गहरी नींद में सो रहे हैं।।

तेज़ धूंआ उठ रही है,
बादलों का कोई ख़बर नहीं,
आशियाना जल चुकी है,
जल रही हैं उम्मीदें,
आग की जद् में सभी प्राणी ख़ाक हो रहे हैं,
जंगल में आग लगी है,
लेकिन,
राजा जी गहरी नींद में सो रहे हैं।।

मंत्री को भी पता है,
दरबान को भी पता है,
समय पर न बुझाया जाय तो,
बारी हमारी भी है।
लेकिन राजा को जगाने की हिम्मत किसमें है?
अंदर ही अंदर सभी रो रहे हैं,
और राजा गहरी नींद में सो रहे हैं।।

Read More

युद्ध दो देशों के व्यक्तिगत मामलों से शुरू होकर मानवता के विनाश पर समाप्त होते है।