The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
“Love is Friendship that has caught fire.” -Ann Landers
Overthinking is the biggest cause of unhappiness so don’t think over . Be happy 😊 😊
वो दूर खड़ी मुस्करा रही थी , मैं भी बेताब था पास जाने को ,पर घबरा रहा था ; अफ़सोस ना बढ़े मेरे क़दम ज़रा भी , कम्बख़्त ये दिल उस ओर खिंचता ही जा रहा था।
“परिश्रम करता रह ,मत सोच की आकिबत क्या है , जितना ज़्यादा तपेगा ,उतना ही ज़्यादा निख़ार आएगा ।”
ज़रा सी मोहब्बत सरहद पर खड़े पासवान से कर , जिसने ताउम्र ज़िम्मा उठा लिया वतन की हिफ़ाज़त का ; कहीं रेत पर तपकर कहीं बर्फ़ में डटकर , ऐ दोस्त ख़ुदा के साथ तनिक इबादत उसकी भी कर ।
तेरे दिल में अपनी यादों का आशियाना बना दूँगा , तू कितना भी रुठ जाए ,तुझे फिर मना लूँगा ; अगर मिली इजाज़त कभी तेरे सपनों में आने की , इन सपनों की ख़ातिर ,मैं ख़ुद को रात बना लूँगा।
“इस बेपरवाह बेज़ार सी दुनिया में , कोई प्रेम का दरिया मिले या ना मिले ; देखकर अपना ही अश्क़ दर्पण में , ज़िंदगी के पलों को मुस्करा लेता हूँ ।”
“तेरी यादों से भरी इस महफ़िल में , हर वो दर्द भुला देता हूँ ; दूर रहकर भी तुझसे , तेरी यादों से उल्फ़त का अहसास कर लेता हूँ।”
“यूँ तो बहुत बातूनी हूँ मैं , लेकिन तुमको देखते ही साँसें थम सी जाती हैं , अंग-प्रत्यंग फड़फड़ाने लगता है ; अल्फ़ाज़ ख़त्म से हो जाते हैं , और मूक सा हो जाता हूँ।” यूँ तो बहुत बातूनी हूँ मैं ..........
“एक मासूम सी लड़की, उसकी वो बच्चे जैसी हँसी, उसकी वो छोटी छोटी आँखें; और जब अकेलेपन में कभी रहती , तो उसका नादान सा चेहरा देखते ही बनता था”
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser