Quotes by Ajeet Patel in Bitesapp read free

Ajeet Patel

Ajeet Patel

@ajeet5430


“Love is Friendship
that has caught fire.”


-Ann Landers

Overthinking is the biggest cause of unhappiness so don’t think over . Be happy 😊 😊

वो दूर खड़ी मुस्करा रही थी ,
मैं भी बेताब था पास जाने को ,पर घबरा रहा था ;
अफ़सोस ना बढ़े मेरे क़दम ज़रा भी ,
कम्बख़्त ये दिल उस ओर खिंचता ही जा रहा था।

Read More

“परिश्रम करता रह ,मत सोच की आकिबत क्या है ,
जितना ज़्यादा तपेगा ,उतना ही ज़्यादा निख़ार आएगा ।”

ज़रा सी मोहब्बत सरहद पर खड़े पासवान से कर ,
जिसने ताउम्र ज़िम्मा उठा लिया वतन की हिफ़ाज़त का ;
कहीं रेत पर तपकर कहीं बर्फ़ में डटकर ,
ऐ दोस्त ख़ुदा के साथ तनिक इबादत उसकी भी कर ।

Read More

तेरे दिल में अपनी यादों का आशियाना बना दूँगा ,
तू कितना भी रुठ जाए ,तुझे फिर मना लूँगा ;
अगर मिली इजाज़त कभी तेरे सपनों में आने की ,
इन सपनों की ख़ातिर ,मैं ख़ुद को रात बना लूँगा।

Read More

“इस बेपरवाह बेज़ार सी दुनिया में ,
कोई प्रेम का दरिया मिले या ना मिले ;
देखकर अपना ही अश्क़ दर्पण में ,
ज़िंदगी के पलों को मुस्करा लेता हूँ ।”

Read More

“तेरी यादों से भरी इस महफ़िल में ,
हर वो दर्द भुला देता हूँ ;
दूर रहकर भी तुझसे ,
तेरी यादों से उल्फ़त का अहसास कर लेता हूँ।”

Read More

“यूँ तो बहुत बातूनी हूँ मैं ,
लेकिन तुमको देखते ही साँसें थम सी जाती हैं ,
अंग-प्रत्यंग फड़फड़ाने लगता है ;
अल्फ़ाज़ ख़त्म से हो जाते हैं ,
और मूक सा हो जाता हूँ।”
यूँ तो बहुत बातूनी हूँ मैं ..........

Read More

“एक मासूम सी लड़की,
उसकी वो बच्चे जैसी हँसी,
उसकी वो छोटी छोटी आँखें;
और जब अकेलेपन में कभी रहती ,
तो उसका नादान सा चेहरा देखते ही बनता था”

Read More