Quotes by Adil Uddin in Bitesapp read free

Adil Uddin

Adil Uddin Matrubharti Verified

@adiluddin7840
(77)

जो फरेब में लिपटा हो
वो सनम सनम नहीं,
तोड़ ले जितना तोड़ना है हमें,

हौसले तोड़ दे मेरे
इतना किसी में दम नहीं।

-Adil Uddin

Read More

आसमान से आते हैं सब इस दुनिया में,
अगर मैं आसमान को देखूं तो कहते हैं औकात में रहा करो,
भला मैं अपने घर को ढूंढता हूं इसमें हर्ज़ ही क्या है।

-Adil Uddin

Read More

यूहीं राहों में मिल जाते हैं लोग,
लेकिन हर बार जिंदा चीज़ तो नहीं मिलती,
कभी पत्थर भी मिल जाते हैं।

-Adil Uddin

ये रातें भी अजीब है
ये मेरे साथ-साथ जागती हैं,
सुबह का उजाला भी क्या उजाला है,
ये तो बंद दरवाजों के अंदर नहीं आ सकता,
रात कम से कम रातें तो बिताती हैं।

-Adil Uddin

Read More

कुछ पन्ने अभी बाकी हैं
स्याही मेरे कलम की खत्म हो चुकी है,

कहो तो आसुओं से लिख दूं

आखरी सांसो को शब्दो में बदल दूं....

-Adil Uddin

Read More

कौन कौन चाहता है इस कहानी को में आपके सामने पेश करूं?

बहुत समय बाद आपके लिए लेकर आ रहा हूँ 09/12/21 के दिन एक कहानी पढे़ और अपनी कीमती साेंच मुझे बतायें

-Adil Uddin

खुद ही पढ़ नहीं पा रहा हूँ,जो कहानी मैंने लिखी थी
इस कहानी में किरदार ग़लत नहीं थे,मैंने कहानी किरदारों के खिलाफ़ लिखी थी।

Read More

ना लेना था मुझे तेरी ज़िन्दगी से कुछ,
ना तुझे मेरी मौत से कुछ लेना था,
चल थोड़ा फेर बदल करते हैं,
तू मेरी ज़िंदगी ले ले
मुझे अपनी मौत दे दे!

Read More

#सजावटी -

एक सीने में कभी दो दिल नहीं धड़कते,
वैसे भी मेरे दिल के बग़ैर तुम्हारा सीना सजावटी लगता है,
सच कहूँ तुम्हारा प्यार अब बनावटी लगता है

Read More