The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
9
23.8k
61.6k
Hey, I am on Matrubharti!
विश्व दिव्यांग दिवस ( 3 दिसंबर ) पर प्रस्तुत है मेरी रचना सभी दिव्यांगो को सादर नमन करते हुए 🙏🙏 दिव्यांग के अंदर आ जाती है शक्ति अपार जीवन की कठिनाइयों से हो जाते हैं पार संदेश देते हैं समाज को मन की शक्ति का मुस्कुराकर जिंदगी को जीत लेते हैं हर बार । मन की शक्ति ------------------ पैरों से तूलिका पकड़े वह उकेर रही थी चित्र मैं खड़ी अपलक निहारती उसकी चित्रकारी उसके चित्रों में राधा कृष्ण का रूप था और मुझे उसमें दिख रहा नया स्वरुप था न थी उसके चेहरे पर दुख की शिकन चित्र बनाने में थी वो मग्न मन की शक्ति उसमें गजब की थी पैरों से पकड़े तूलिका वो हंस रही थी पंगु तो बन गया था मेरा मन सुंदर लग रहा था उसका तन वह अपनी एक नई दुनिया रच रही थी और मेरी कलम निढाल पड़ी थी । आभा दवे मुंबई
Read my thoughts on YourQuote app
हाइकु --------------- 1) साँझ की बेला सूर्य लगाए मेला सागर तट। 2) संध्या पुकारे किरणें हैं निहारे पेड़ों से झाँके। 3) खामोश पेड़ पवन संग नहीं रात की बेला। 4) समुद्र तट लहरें मचलती मन हरती । 5) रेत घरौंदा लहरों को लुभाता संग ले जाता। आभा दवे मुंबई
Listen to the most recent episode of my podcast: हरिवंशराय बच्चन जी की कविता https://anchor.fm/abha-dave7/episodes/ep-e2cfl8i
तुलसी विवाह --------------- प्रबोधिनी एकादशी होती है खास इस दिन श्रद्धा से लोग करें उपवास कृष्णा संग तुलसी का होता है विवाह शुक्ल पक्ष में महत्व होता कार्तिक मास। मान्यता जुड़ी है इस माह देव है जागते सारे शुभ कार्य शुरु, भय दूर हैं भागते शादी - ब्याह की फिर मचती धूमधाम जोश स्फूर्ति आती सारी आलस्य भागती। वृंदा देवी की कथा जग में है बहुत प्रचलित पत्नी राक्षस जलंधर की कृष्ण भक्ति में लिप्त देव- राक्षसों की लड़ाई वृंदा ने पति प्रीत निभाई डरे देवता पतिव्रता वृंदा देवी से हुए विचलित । देवों की खातिर विष्णु ने धारण किया रूप जलंधर देवता हुए विजयी वृंदा के विश्वासघाती बने चक्रधर वृंदा ने असलियत जान प्रभु को बनाया शालीग्राम पति जलंधर संग सती हुई वृंदा शापित हुए बंसीधर। तुलसी का पौधा बन वृंदा ने फिर से जन्म लिया विष्णु ने अपने संग होने का तुलसी को वरदान दिया शालिग्राम संग होता तुलसी विवाह चली आ रही प्रथा तुलसी को पवित्र बना विष्णुजी ने भक्ति का मान किया। आभा दवे© 23-11-2023 गुरुवार
आप सभी को भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏 भाईदूज --------------- दीवाली संग भाईदूज का रंग निराला भाई ने बहना को सौगातों से भर डाला त्योहार लाते हैं जीवन की कई खुशियां छिलके भाई- बहन का प्यार का प्याला। बहना के संग है भाई का प्यार अनोखा रंग चढ़ा है उसमें बचपन से ही एकदम चोखा माथे पे तिलक लगा बहना भाई को देती आशीष जिंदगी भर साथ रहता है यादों का झरोखा। बचपन की छोटी -छोटी यादें अनमोल भाई बहन के प्यार का होता नहीं मोल नन्हे - नन्हे हाथों का माथे पर लगा टीका जीवन भर कर नहीं पाता उसका तोल । आभा दवे© मुंबई
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏 हाइकु -धनतेरस ---------------------- 1)जै धन्वंतरि प्रकटे धन संग समुद्र धन्य। 2) धनतेरस कार्तिक मास खास लाए समृद्धि। 3) तन निरोगी संपत्ति रहे साथ जोड़ते हाथ। 4)धनतेरस आभूषण की शान लक्ष्मी का मान। 5)दीवाली पर्व दीए जगमगाएं खिलता सर्व। आभा दवे© मुंबई
बाल कविता --------------- दीवाली पास आ रही... ---------------------- दीवाली पास आ रही चल रही सफाई मम्मी -पापा संग जुटे हुए मैं और भाई गुमी हुई चीजें सफाई में कितनी मिलती हैं गुमी चीजों को दोबारा पाकर खुशी छाई। हम सब को भाता है दीवाली का त्योहार दीप-रोशनी से सजता है सबके घर का द्वार मिष्ठान्नों की दीवाली में तो होती है बरसात मीठा -नमकीन खाते- खाते हम जाते हैं हार। लक्ष्मी पूजा का महत्व मम्मी -पापा समझाते सदियों से चली आ रही परंपरा हमें बतलाते मिलजुल कर त्योहार मनाने का देते संदेश ज्ञान का दीपक हमारे अंदर नया एक जलाते। आभा दवे© मुंबई
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0rJNS3nchbUzXgj4RuDAsmzctij5YPez2aLgwMpdijQNKLnxJpNKz6rKuGE2PXKvZl&id=100063999282448&mibextid=Nif5oz
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
Copyright © 2023, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser