Quotes by aashu in Bitesapp read free

aashu

aashu

@aashu1772


वक़्त खुश-खुश काटने का मशविरा देते हुए ,
रो पडा हूँ अब खुद को हौंसला देते हुए ।

-aashu

न आंखो में आंसू, न लब पर हंसी है,
तेरी जिंदगी भी कोई जिंदगी है ।

-aashu

इकरार कर गया कभी इन्कार कर गया,
हर बार एक ददॅ से दो-चार कर गया,
रस्ता बदल के भी देखा मगर,
वो शख्स दिल में उतर के सारी हदे पार कर गया ।

-aashu

Read More

वो आंखो आंखो में करते है कुछ इस तरह बाते,
कि कानो-कान
किसी को खबर नही होती ।

-aashu

यूं तो पत्थर की भी तकदीर बदल जाती है,
शतॅ ये है कि उसे दिल से तराशा जाए।

-aashu

किरदार में मेरे भले ही अदाकारी नही है,
खुदारी है, गुरुर है, पर मक्कारी नही है ।

-aashu

शेक्सपियर के कौल की पासदारी कर रहा है,
वो मुहब्बत नही अदाकारी कर रहा है ।

-aashu

जिधर जाते सब जाना उधर अच्छा नही लगता,
मुझे पामाल रस्तो का सफर अच्छा नही लगता,
गलत बातो को खामोशी से सुनना, हामी भर लेना,
बहुत है फायदे उस में, मगर अच्छा नही लगता,
मुझे दुश्मन से भी खुदारी की उम्मीद रहती है,
किसी का भी हो सर, कदमो में सर अच्छा नही लगता,
और बुलन्दी पर उन्हे मिट्टी की खुश्बू तक नही आती,
ये वो शाखे है जिनको अब पेड अच्छा नही लगता,
और ये ही क्यू बाकी रहे आतिशजनो,
ये भी जला डालो,कि सब बेघर हो,
और मेरा हो घर, अच्छा नही लगता ।

-aashu

Read More

ये दिल फरेब, ये मस्ताना चाल ठीक नही,
तुम्हे खबर भी है, दुनिया का हाल ठीक नही।

-aashu

नियाम होना भी,तलवार बनना भी,
बहुत कठिन है समझदार बन के रहना भी,
सब एक दूसरे की खुशियो में ढूंढते है खुशी,
अजीब दुःख है परिवार बनके रहना भी ।

-aashu

Read More