love with teddy in Hindi Spiritual Stories by Black Heart books and stories PDF | एक शादी ऐसी भी

Featured Books
Categories
Share

एक शादी ऐसी भी

मुंबई शहर के एक कोर्ट में एक लड़की रजिस्ट्रार के कमरे के बाहर बैठी थी। तभी कमरे के अंदर से किसी आदमी की आवाज आती हैं।

आदमी " मिस जिया शर्मा

कमरे के बाहर बैठी लड़की आवाज सुन तुरंत कमरे के अंदर की तरफ चली जाती हैं। और बड़े ही आराम से कहती है।

जिया " जी मैं हूं, जिया शर्मा

जिया अपने सामने बैठे आदमी से कहती है। जिया के सामने इस वक्त तकरीबन 50,60 साल का मोटा सा आदमी बैठा था। जिसका पेट इतना बड़ा था। के उसकी शर्ट के बटन भी तोड़ने को तैयार था।

और उसके सामने की टेबल पर एक नेम प्लेट लगी थी। जिस पर लिखा था मिस्टर आर.बंसल

मिस्टर  बंसल " मिस जिया क्या अभी आपकी शादी हैं।

जिया" जी सर

मिस्टर बंसल" तो फिर आपके हसबैंड कहा है।

जिया" कुछ देर इंतज़ार कर लीजिए वो आते ही होंगे।

मिस्टर बंसल " पका वो आएगा ना या तुमसे झूठ बोल रहा है।

जिया " आयेंगे सर जरूर आयेंगे। आप बस मुझे थोड़ा सा वक्त दे दीजिए।

मिस्टर बंसल " ठीक है, दस मिनट हैं तुम्हारे पास

इतना कह मिस्टर बंसल फिर से अपना काम करने लग जाते हैं और जिया कमरे से बाहर आकर किसी को कॉल करने लगती हैं।

जिया " हेलो सर मैं कोर्ट में हूं,आप कब तक आयेंगे।

कॉल बाला व्यक्ति " पांच मिनट में

इतना कह वो व्यक्ति कॉल कट कर देता है। पांच मिनट बाद कोर्ट के बाहर एक रोल्स रॉयस कार आकार रुकती हैं। उसमें से एक हटा कटा बॉडी बिल्डर आदमी कार की पैसेंजर सीट से बाहर आता है।

उसने ब्लैक कलर के कपड़े पहन रखे थे।कपड़ो से ही बॉडीगार्ड लग रहा था। कार से उतरने से पहले वो बॉडीगार्ड बैक सीट की तरफ मुड़कर देखता है।

जिसे देख बैक सीट वाला आदमी हां में अपना सर हिला देता है। जिसे देख बॉडीगार्ड तुरंत उतर कर कोर्ट के अंदर चला जाता हैं।

कोर्ट के अंदर पहुंच वो बॉडीगार्ड सीधा जिया के पास जाता हैं। जो इस वक्त वही गैलरी में यहां से वहा चक्र काट रही थी। जिया के पास पहुंच बॉडीगार्ड बड़े ही रिस्पेक्ट के साथ कहता है।

बॉडीगार्ड " चले मेम

इतना कह बॉडीगार्ड तुरंत कमरे के अंदर चला जाता हैं और जिया उसके पीछे पीछे चली जाती है।

कमरे के अंदर पहुंच बॉडीगार्ड कुछ डॉक्यूमेंट मिस्टर बंसल की तरफ बढ़ा देता है।

मिस्टर बंसल " मिस जिया आपके डॉक्यूमेंट

मिस्टर बंसल की बात सुन जिया तुरंत अपने हाथ में पकड़े डॉक्यूमेंट मिस्टर बंसल की ओर बढ़ा देती हैं।

मिस्टर बंसल सारे डॉक्यूमेंट अच्छे से चेक करने के बाद जिया को साइन करने को कहता है। मिस्टर बंसल की बात सुन जिया उन डॉक्यूमेंट पर साइन कर देती हैं।

साइन होने के बाद मिस्टर बंसल कहते हैं।

मिस्टर बंसल " कंग्रॅजुलेशंस मिस जिया आज से आप मिस्टर सूरज दीवान की लीगली वाइफ हैं। मिसिज दीवान हैं।

इतना कह मिस्टर बंसल एक मैरिड सर्टिफिकेट जिया की तरफ बढ़ा देते हैं। और फिर कमरे से चले जाते हैं।

वही जिया अभी तक उस मैरिड सर्टिफिकेट को ही देख रही थी। इतने में उसे बॉडीगार्ड की आवाज आती हैं।

बॉडीगार्ड " चले मेम सर हमारा बेट कर रहे होंगे

बॉडीगार्ड की बात सुन जिया उस बॉडीगार्ड के साथ कोर्ट से बाहर चली जाती है।