कहते हैं दुनिया की हर चीज कोई ना कोई कहानी होती है कुछ ऊंची आवाज में कही जाती है और कुछ चुपचाप जी जाती है ।लेकिन एक ऐसी कहानी भी है, जिसे किसी ने कभी पूरा सुना ही नहीं ...एक खाली पन्ने की कहानी।खाली पन्ना...देखने में बिल्कुल साधारण।सफेद ,शांत जैसे कुछ नहीं जानता हो। लेकिन असल में भी दुनिया का सबसे बड़ा सपना देखना वाला होता है। वह किसी लिखी हुई कहानी से कम खूबसूरत नहीं, बल्कि उससे भी ज्यादा कीमती होता है- क्योंकि उसे पर सब कुछ बनने की संभावना छिपी होती है। जब भी कोई उसे हाथ नहीं उठाता है वह हल्का सा कापता है डर से नहीं उम्मीद से शायद इस बार कोई उसके ऊपर ऐसा जादू लिख दे जिससे वह हमेशा के लिए याद रह जाए। लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता। कई लोगों उसे बस मोड कर फेंक देते हैं, कोई जल्दी में उसे पर नंबर लिखकर छोड़ देता है, कोई कॉपी के पीछे चिपका देता है। खाली पन्ना इसका बुरा नहीं मानता. ..वह जानता है कि हर किसी को समझ नही होती कि खाली जगह कितनी मजबूत होती है। ।....एक दिन में पन्ना किसी ऐसे हाथ में जाता है, जो हिम्मत हार चुका होता है।उस इंसान की आंखों में दुख हाथों में थकान ,और मन में बिखरे हुए शब्द होते हैं।वह खाली पन्ने को देखा है -और पहले शब्द लिखने से पहले ही उसके मन पर जमा धूल हटने लगती है।खाली पन्ना मुस्कुरा उठता है उसकी जिंदगी का यह सबसे बड़ा सुख है- किसी के टूटे विचारों को फिर से जोड़ देना। धीरे-धीरे उसे पर शब्द उभरते हैं....कभी हिचकिचते हुए। कभी बहते हुए कभी आंसुओं की तरह। और हर शब्द के साथ खाली पन्ना अपनी सफेदी खोकर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन जाता है ।असल में खाली पन्ना कभी खाली रहता ही नहीं वह सपनों से भरा होता है।वह उन बातो से भरा होता है वह उन बातों से भरा होता है जिन्हें हम नहीं बोल पाते वह उन राजो से भरा होता है जिन्हें हम किसी से कह नहीं पाते दुनिया में सब से बहादुर वही होता है जो खाली रहकर भी नहीं टूटता जो किसी के आने इसका इंतजार करता है और जब उसे कोई भरत ा है तो पूरा दिल दे देता है लोग कहते हैं कि खाली पन्ना डरता है खाली पन्ना इंसान को उसकी असली ताकत दिखता है वह कहता है जो हुआ में बीत गया अब देखो आज क्या लिख सकते हो और यही उसकी सबसे बड़ी खूबसूरती है वह अतीत को नहीं पकड़ता ना वर्तमान का भोझ बनता है बस भविष्य के लिए दरवाजा खोलकर खड़ा रहता है यह खाली पन्ना हमेशा चुप रहता है लेकिन उसकी छुट्टी ही सबसे ऊंची आवाज होती है जो कहती है शुरुआत करने का समय कभी नहीं जाता और शायद इसलिए दुनिया का सबसे खूबसूरत लेख हमेशा एक खाली पढ़ने से शुरू होता है । इस पन्ने पर जो लिखा है वो मेरा हाल है, शब्द कम हैं मगर लफ्ज बेमिसाल है। पन्नों में छुपा रखा है दिल का दर्द ,वरना दुनिया के सामने मुस्कान ही काफी है ।