Saat fere Hum tere - Secound - 53 in Hindi Love Stories by RACHNA ROY books and stories PDF | सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ५३

Featured Books
Categories
Share

सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ५३

कुछ देर बाद ही न्यारा की रोने की आवाज आने लगी।
सारा ने देखा तो नताशा उसके बाल बना रही थी बस फिर क्या खिलखिला कर हंस पड़ी।
ओह क्या बात है। ड्रामा क्वीन है।
फिर न्यारा हंसने लगी तो पीछे से विक्की भी आ गया और चौक गया।
अरे भाई क्या बात है अभी रोने लगी थी और अब हंस रही है।
सारा ने हंसते हुए कहा अरे भाई क्या बताऊं यार ये तो नताशा जी का कमाल है बस।।
नताशा ने हरबराहट में कहा ऐसा कुछ नहीं है बस उसके बाल बना दिया।
विक्की ने जैसे ही न्यारा को गोद लिया तो देखा तो उसके दो चोटी देखा और फिर बोला वाह क्या बात है बेबी डॉल लग रही है।
हेयर किल्प भी मस्त है।
ये कब लिया।
नताशा ने धीरे से कहा जी मैं लाई थी वो कल उसके बाल आंख में आ रहें थे।
विक्की ने मुस्कुराते हुए कहा ओह ये बात है थैंक यू।
नताशा ने कहा अरे ईस्ट ओके।
फिर न्यारा को लेकर विक्की नीचे चला गया।
सारा ने बैग रखते हुए कहा आइए आज साथ में नाश्ता करते हैं।
नताशा भी हामी भर दी और फिर नीचे पहुंच गई।

डाइनिंग टेबल पर सब खा रहे थे।
सारा ने हंसते हुए कहा भाई देखो तो मैं किसे लेकर आई हुं।
विक्की ने मुड़ कर देखा तो बोला आइए नताशा जी।
नताशा ने कहा अरे आप लोग नाश्ता कर लीजिए मैं बाद में लेती हुं।
न्यारा जैसे ही नताशा को देखी तो उसके पास जाने के लिए जिद करने लगी।
नताशा ने जल्दी से विक्की के गोदी से न्यारा को ले लिया और फिर विक्की को नैना की परफ्यूम की खुशबू याद दिला दी और फिर विक्की जल्दी से खाने लगा और फिर मन में बोला यह क्या हो रहा है मुझे।।



नताशा की गोद में सो गई थी न्यारा।
विक्की की नजर उस पर पड़ी तो वो आगे सोफे के पास जाकर धीरे से कहा मुझे दिजिए ऊपर सुला कर आता हूं और पिल्ज आप नाश्ता कर लीजिए।
नैना ने धीरे से न्यारा को उठा कर विक्की के हाथों में दे दिया और फिर एक स्पर्श दोनों को फिर से वही कसक और वही तड़प उठी दिल में।
फिर नैना ने जल्दी से अपना हाथ हटा लिया।
विक्की न्यारा को लेकर ऊपर चला गया।
सारा ने एक प्लेट लगा कर नाश्ता परोस कर नताशा को देने लगी।
नैना ने कहा ओह थैंक यू।
फिर दोनों बातें करते हुए नाश्ता करने लगी।

कुछ देर बाद ही सब सारे रिश्तेदार आने लगें।


नैना जल्दी से वहां से ऊपर की तरफ चली गई।
सारा ने कहा अरे बूआ जी आइए। बैठिये और सब ठीक है।मेहूल भाई नहीं आए?
मीना बुआ। ने कहा ओह छुटकी कैसी हैं बेटा।।।
सारा ने कहा मस्त हुं मैं।
आप लोगों का गेस्ट रूम में सब इंतजाम हो गया है इधर आइए आप लोग।

हां, हां पर विक्की कहां है?मेहुल ने पूछा।
सारा ने कहा हां भाई अभी आ रहें हैं आप लोग नाश्ता करके आराम कर लिजिए।
हां हां,भूख लगी है अब तो।।
चलो फिर सबको नाश्ता करवा दें।
फिर सबको डाइनिंग टेबल पर खाना खाने को दिया।
वाह क्या बात है।
पुरी और दम आलू।
विक्की बिल्कुल बदला नहीं वही तौर तरीके सब कुछ।
शादी नहीं किया क्या ही उम्र है अभी।
मेरा तो दिल रोता है।
क्रमशः