ये कहानी हैं इंडिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन शेखर कपूर की एकलौती बेटी श्रेया कपूर की जो अपने पिता शेखर कपूर के सुसाइड की खबर मिलने के बाद लंदन से आज सात साल बाद इंडिया वापस आई हैं। पिता की मौत के बाद अब कपूर इंडस्ट्रीज की सारी जिम्मेदारी श्रेया के ऊपर ही आ जाती हैं।
जलन और ईर्षा में श्रेया के पिता के कुछ दुश्मन श्रेया का एक्सीडेंट करवा देते हैं जिसके कारण उसकी देखने की शक्ति चली जाती हैं। फिर उसकी लाइफ में आता हैं एक डेविल जिसे भगवान ने सजा दी हैं धरती पर जाकर एक हजार एक लोगों की मदद करने की जिसके बाद वह वापस अपनी शक्तिया हासिल कर सकता हैं। श्रेया की मदद करके डेविल यानी हमारा रेयांश पाना चाहता हैं अपनी पूरी शक्तिया।
तो क्या होगा जब एक डेविल एक इंसानी लड़की के प्यार में दीवाना हो जाता हैं। जानने के लिए पढ़ते रहिए कहानी..
(लव यू प्रिंसेज 🖤♥️🖤)
सूनसान सड़क पर एक चमचमचाती ब्लैक कलर की कार बड़ी ही रफ्तार से चली जा रही थी....तभी उसके सामने एक ट्रक आ जाता हैं गाड़ी चला रहीं लड़की स्टेयरिंग सम्भालने की पूरी कोशिश करती हैं पर इससे पहले वो कुछ कर पाती गाड़ी ट्रक से टकरा जाती हैं। कार की विंडों का कांच चकनाचूर हो कर उस लडक़ी ऑंखो में धस जाता, हैं
....आचानक से श्रेया की आंख हर रोज की तरह आज भी फिर इसी सपने को देखते हुए खुली ...पीछेले तीन महिनो से श्रेया हर रोज एक्सीडेंट के बाद इसी सपने को देखती और सुबह तक पसीने से लतपत हो जाती । आज फिर श्रेया की आंख इसी भयानक सपने को देखते हुई खुली....।
(सुबह का वक्त मुंबई कपूर मेंशन )
कपूर निवास मुंबई के जाने माने आलीशान और राॅयल बंग्लो में से एक था। बंग्लों के बाहर दूर-दूर तक बस अनोखे और खूबसूरत प्लांट्स लगे हुए थे। घर के अंदर और बाहर बहुत सारे सर्वेंटस यहां -वहां भागते दौड़ते हुए काम करने में लगे हुए थे।
सुबह उठते ही श्रेया अपने रूम का टी वी ऑन करती हैं....जिस पर एक ही न्यूज बार बार रिपीट पर आ रही थी ....
कपूर खानदान की एकलौती वारिस श्रेया कपूर ने कपूर इंडस्ट्रीज सारे बांड्स रातोंरात जयराज सिंघानिया को बेच दिये......श्रेया टीवी पर चली रही न्यूज को सुनकर चौंक जाती हैं। उसके चेहरे पर गुस्सा और नफरत के भाव साफ झलक रहे थे...।
मैं पहले से ही जानता था की श्रेया कपूर...कपूर इंडस्ट्रीज को संभाल पाने के लिए कैपेबल नहीं हैं......इसीलिए हमने आपने बरसों पुराने दोस्त की डूबती हुई कम्पनी को खरीदकर अपनी दोस्ती को निभाया हैं....टीवी पर जयराज सिंघानिया (उम्र 55 साल) एक रिपोर्टर के सामने इन्टरव्यू देते हुए बड़ी ही खुशी और गर्व के साथ अपने एहसान के किस्से गा रहा था।
श्रेया टीवी पर चल रही न्यूज को सुनकर गुस्से से -"ये शख्स कुछ भी बोले जा रहा हैं....कहकर बेड पर रखा हुआ फोन उठाकर टीवी पर गुस्से से फेंक देती हैं।
जिससे एक जोर की आवाज आती हैं और टीवी टूट जाता हैं...।
हमें पता हैं की हम अब किसी काबिल नहीं रहें ...हमें खुदपर ही बहुत गुस्सा आता हैं...हम क्या करे...??
कैसे कह दे दादू से की हम पूरी तरह से टूट चुके है वह हमसे कितनी आस लागाकर बैठे हैं की हम सब ठीक कर देंगे उनके बेटे की खोई हुई पोजिशन और कपूर इंडस्ट्रीज का मान सम्मान वापस लेकर आयेंगे....पर हम.....श्रेया मिरर के सामने खुद से रोते हुए कह रहीं थी....
तभी पीछे से एक महिला की आवाज आती ,,,(उम्र 38 साल, पांच फूट चार इंच हाइट ,रंग गोरा...कंधे तक बाल ,,,कोट पैंट पहने हुए चेहरे पर भरपूर आत्मविश्वास,,,देखने से ही होशियार और समझदार,,)
"गुड मॉर्निंग प्रिंसेज....."
श्रेया अपने आँसू को छुपाकर पोछते हुए गुस्से से....ओह मिसेज रूमी...।
आपने आज की न्यूज तो देख ही ली होगी...
लगता हैं आपके रखे हुए इम्पीलाॅयस ठीक से काम नहीं कर रहें...क्योंकी आप...सारा टाईम तो मेरे ही निगरानी में गुजर देती हो...। तो उनपर नजर रखने का वक्त आपके पास कहाँ रहता होगा।....श्रेया गुस्से मे मिरर के पास ही पड़ी चेयर पर बैठते हुए कहती हैं।
आह!!...चौबीस घंटे नाक पर गुस्सा चढ़ा रहता है आपके प्रिंसेज....मिसेज रूमी ने श्रेया की ओर आगे बढ़ते हुए कहा ।
ये लो.....कुछ लेटर्स आये हैं तुम्हारे लिए....श्रेया की तरफ एनवल्पस आगे बढ़ाते हुए।
हमारी हार का तमाशा बना दिया इन लोगो ने
और हम कुछ बोले भी ना की हमें दर्द हुआ हैं....
श्रेया ने दर्द भरे लहजे में कहा।
Please comment karke jarur bataye ki story aapko kaisi lagi ,,ussi ke basis per mai aage story writing karoongi 😊
Thank you story read karne ke liye.