Love in Hindi Love Stories by Vishnu prajapati books and stories PDF | Love

Featured Books
Categories
Share

Love

यामिनी & गोत्तम 👉 एक गांव में एक लड़का रहता था उसका नाम गोत्तम प्रजापति था उसके परिवार में उसके पापा मम्मी उसके दो बड़े भाई और एक बड़ी बहन रहती थी और गोत्तम उसके परिवार में सबसे छोटा था  उसके घरवाले उसका बहुत ख़्याल रखते थे  उसे बहुत लाड प्यार से पाल  पोष कर बड़ा किया था उसने 12 बी कक्षा बड़े अच्छे अंकों से गांव में ही पास की थी अब आगे की पढ़ाई के लिए वो लड़का शहर में कॉलेज गया और वहां एडमिशन करा लिया और वहीं जाकर रहने लग गया  सुबह जल्दी उठकर तैयार होकर नाश्ता करके कालेज गया और धीरे  धीरे वे रोज  रोज काॅलेज जाने लगा धीरे धीरे एक महीना हो गया एक दिन की बात है कॉलेज में बच्चों की छात्रवृत्ति के फाॅर्म  भरे जा रहे थे तो गोत्तम फाॅर्म भरने के लिए कॉलेज गया और फाॅर्म भरते समय उसे एक लड़की मिली और वो लड़की भी फाॅर्म भरने के लिए आई थी दोनों ने फाॅर्म भर दिया और फिर दोनों अपने अपने घर चले गए अगले दिन सुबह दोनों  फिर से कॉलेज आए दोनों एक ही क्लास में थे दोनों की पढ़ाई का समय एक ही था ऐसे करते करते दो तीन दिन हो गए एक दिन की बात है गोत्तम कॉलेज जा रहा था उसे रास्ते में वो लड़की दिखी वो लड़की भी कॉलेज जा रही थी और उसकी बाइक खराब हो गई थी और उसे समय पर जाना था इसलिए उसने उस लड़के को रोका और उससे बोली की आप मुझे कॉलेज तक छोड़ दोगे क्या मेरी बाइक खराब हो गई है तो उस लड़के ने कहा क्यों नहीं में भी कॉलेज ही जा रहा हूं आप भी चलो लड़की उसकी बाइक पर बेट गई दोनों जा रहे थे लड़की उससे पूछने लगी कीY आपका नाम क्या है G मेरा नाम गोत्तम है और आपका Y मेरा नाम यामिनी है और आपके घर में कौन कौन हैं G में दो बड़े भाई एक बड़ी बहन और मम्मी पापा और आपके घर में कौन कौन हैं Y में मम्मी पापा बस हम तीन हैं और आपके घरवाले क्या करते हैं G खेती किसानी और आपके घरवाले क्या करते हैं Y बिज़नेस करते हैं चलो छोड़ो यह सब बातें आप अपने बारे में बताओ आपका क्या गोल है  G मेरा तो गोल बिज़नेस करने का है Y ओ बहुत अच्छा है G और आपका क्या गोल है Y मेरा गोल भी बिज़नेस का है G अपन दोनों का तो गोल एक जैसा है Y हा क्या हम दोस्त बन सकते हैंG हा क्यों नहीं आज से हम दोनों दोस्त हैं Y हां ठीक है अब जल्दी चलो कॉलेज G जी चलो कुछ देर बाते करते करते दोनों कॉलेज पहुॅंच गए दोनों ने क्लास ली और छुट्टी के समय दोनों फिर घर जाने लगे और लड़की ने कहा ओ गोत्तम मुझे घर तक छोड़ दोगे क्या G हा आ जाओ Y वैसे आप जहीं पर रहते हो या पढ़ाई करने के लिए आए हो G नहीं में जहां सिर्फ पढ़ाई करने के लिए आया हूं में तो गांव में रहता हूंY अच्छा कौनसा गांव है आपका G रामनगरY यह कहां पड़ता है G राजस्थान में पड़ता है Y अच्छा कोई बात नहीं आप मुझे बहां घुमाकर ला सकते हो क्या G हां क्यों नहीं अगली बार जब जाऊंगा तब दोनों साथ में ही चलेंगेY सच मेंG हां यार वैसे आप कहा से हो Y में इसी शहर से हूं जन्म से जहीं पर हूंG ओ चलो ठीक है Y वैसे आप अकेले रहते हो या कोई दोस्त है आपका जहां पर G वैसे तो मैं एकेला रहता हूं लेकिन कल एक दोस्त बना ली क्योंY हा बाबाऐसे दोनों बाते करते करते जा रहे थे G आपका घर कहा है में आपको छोड़ दूंगा Y आप चलते रहिए मैं आपको रास्ता बता रही हूं G ओके मैडमजी धीरे धीरे दोनों लड़की के घर पहुॅंच  गए Y गाड़ी रोको चलो घर में G में घर में Y तो चुपचाप चलो नहीं तो देख लेना फिर G अरे मैडमजी चलो Y पापा मम्मी यह मेरा नया दोस्त गोत्तम है पापा आओ बेटा बेटो यामिनी बेटी अपने दोस्त को चाय नाश्ते की  व्यवस्था करो  बेटा और सुनाओ क्या करते होG अंकल जी अभी तो में ओनली पढ़ाई करता हूं पापा आगे क्या गोल है बेटा आपका G जी बिज़नेस का पापा बहुत अच्छा है बेटा ओके आप बाते करो मुझे काम है में बाहर जा रहा हूं G जी कोई बात नहीं आप अपना काम करो Y लो पहले नाश्ता पानी करो फिर में आपको हमारा घर दिखाती हूं G हा मैडमजी यामिनी ने गोत्तम को उसका पूरा घर बताया फिर G अच्छा अब मैं चलता हूं Y अच्छा ठीक है अपना ख़्याल रखना और कोई दिक्कत हो तो मुझे बता देना आपका फोन नंबर दे दो G ओके लिख लो ••••••••••Y ओके बाय लड़का अपने घर चला गया और रात को खाना बनाकर खा कर सो गयाअब अगले दिन फिर से कॉलेज जा रहा है  और लड़की भी कॉलेज जा रही है दोनों अपनी अपनी बाइक से जा रहे हैं अब आगे जाकर दोनों मिलते है Y गुड मॉर्निंग दोस्त G गुड मॉर्निंग जीY चलो क्लास में G हा चलोअब दोनों क्लास में चले जाते है और पढ़ाई करके दोनों घर जाने के लिए बाहर निकलते हैंY आज कहीं पर घूमने चलें G हा चलोदोनों अब एक गार्डन में घूमने जाते हैं और बहां पर बहुत सारी मस्ती करते हैं दोनों को मस्ती करते देख कर कुछ आदमी उनको परेशान करने के लिए उनके पास आ जाते हैं और उनसे बोलते हैं की थोड़ी मस्ती हमारे साथ भी करले जानेमन यह बात गोत्तम को सहन नहीं हुई और उसे गुस्सा आ गया और उनसे बोला अगर तुम तुम्हारी खैरियत चाहते हो तो जहां से चले जाओ नहीं तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा और बाकी सब आदमी बोलने लगे की नहीं जायेंगे तू क्या कर लेगा हमारा और अब गोत्तम के गुस्से का कोई ठिकाना नहीं था फिर उनके बीच में बड़ी घमासान लड़ाई शुरू हो गई और लड़ाई में गोत्तम बुरी तरह घायल हो गया और फिर क्या था सारे आदमी मिलकर उसे मारने लगे यह सब देखकर यामिनी ने अपनी अकल लगाई और सौर मचा दिया और बहां पर बहुत सारी पब्लिक इक्कठा हो गई और वह आदमी बहां से भाग गए सारी जनता ने गोत्तम को अस्पताल ले गई और उसका इलाज कराया और सब बहां से चले गए अब यामिनी गोत्तम का अच्छे से ख़्याल रख रही थी धीरे धीरे रात हो गई अब यामिनी के घरवालों को टेंशन हो रही थी आज तक तो ऐसा कभी नहीं हुआ की बेटी इतनी देर तक घर नहीं आई क्या बात होगी अभी फोन लगाकर पूछते हैंपापा हेल्लो बेटी कहां हो अभी तक घर क्यों नहीं आई Y पापा बहुत बुरा हो गया में आज आपको सब बता भी नहीं सकती हूं में कल घर आकर बता दूंगी ओके बाय पापायामिनी पूरी रात गोत्तम के पास ही रही और उसका अच्छे से ख़्याल रखा अब सुबह हो गई है यामिनी ने डॉक्टर से बात की क्या में गोत्तम को घर ले जा सकती हूं डॉक्टर बोले हां आप ले जा सकती हो लेकिन अभी भी यह पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं कुछ दिनों तक आपको उनका बहुत ध्यान रखना पड़ेगा यामिनी आप टेंशन मत करो में इनका ध्यान अपनी जान से भी ज्यादा अच्छे से रखूंगी और उसे अपने घर लेकर आ गई अब उसके पापा बोलते हैं की बेटी क्या हुआ आपके दोस्त गोत्तम को Y कुछ नहीं पापा थोड़ी लड़ाई हो गई थी अब सब ठीक है कुछ दिन आराम करेगा तो पूरी तरह ठीक हो जायेगा पापा ओके बेटी इसका ख़्याल रखना Y ओके पापा में इसे मेरे कमरे में ले जा रही हूंपापा ओके बेटी कोई दिक्कत हो तो मुझे बता देनाY ओके पापा अब यामिनी गोत्तम को उसके कमरे में ले जाती है और उसे बिस्तर पर लेटा देती है और उसका बहुत अच्छे से ख़्याल रखती है अब रात के समय दोनों बातें करते हैंY अब कैसा लग रहा हैG अच्छा लग रहा है Y कोई दिक्कत हो तो मुझे बता देनाG ओके अगर आप नहीं होती तो में तो मर ही जाता Y गोत्तम को एक थप्पड़ मार कर जोर गले लगाकर बोली खबरदार अगर अब कभी भी ऐसा बोला तो अगर आपको कुछ हो गया तो में कैसे जिऊंगी G मतलब में कुछ समझा नहींY  आई रियली लव यू अब में आपके  बिना जी नहीं सकती हूं G चल जुटी Y सच में कसम सेG तो मुझे पहले क्यों नहीं बताया Y में बताना चाहती थी पर टाइम कब निकल गया पता ही नहीं चला G कोई बात नहीं अब तो बता दिया ना Y हा अब बता दिया यामिनी ने गोत्तम को उसके होटों पर किस किया फिर गले लगाकर रोमेंस किया और फिर दोनों ने साथ में फर्स्ट नाइट बिताई अब सुबह हो गई है Y गुड मॉर्निंग दोस्तG अभी भी ओनली दोस्त Y साॅरी जान आज से में आपको मेरी जान बोल कर पुकारा करूंगी और आप मुझे क्या बोल कर पुकारा करेंगे G में भी मेरी जान बोल दिया करूंगा ठीक है नाY हां ठीक है में फ्रेश हो कर आती हूं फिर आपको तैयार कर दूंगी अब यामिनी तैयार होकर और गोत्तम को तैयार करके नीचे लाने के लिए बोलती है G आपको अपनी शादी की बात करनी चाहिएY अच्छा मेरी जान कर लेंगे पहले चलो तो सही अब दोनों नीचे आ जाते हैं और सब खाना खा रहे हैं Y पापा मम्मी एक बात बोलूं पापा हा बेटी बोलो Y पापा में और गोत्तम एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और शादी भी करना चाहते हैंपापा कोई बात नहीं बेटी जैसी आप सब की मर्जी हो तो कर लेंगे शादी लेकिन मेरी एक शर्त है Y क्या पापा पापा पहले इसको इसके पेरों पर तो खड़ा होने दो फिर शादी भी कर लेनाG पापा आप टेंशन मत करो में शादी तब ही करूंगा जब में मेरे पेरों पर खड़ा हो जाऊंगा पापा अरे आप दिल पर  मत लगाना मेरी बात को G नहीं पापा आप तो सही बोल रहे हैं में दिल पर नहीं ले रहा हूं ऐसे करते करते कुछ दिन बीत जाते हैं और गोत्तम पूरी तरह टीक हो गया अब वो उसके घर जाने की बोलता है पापा अच्छा बेटा अपना ख़्याल रखना और इसे भी अपना ही घर समझो G ओके पापा अब में चलता हूंगोत्तम बहा से चला जाता है और अपने घर में रेने लग जाता है और उसे यामिनी की याद आती है और फिर वो उसे कॉल करता है Y हैल्लो क्या कर रहे हो मेरी जान G बस आपकी याद आ रही थी तो मैंने सोचा मेरी जान से बात करलू ऐसे ही दोनों को बात करते करते दो तीन घंटे हो जाते हैं G अच्छा अब मुझे बहुत काम करना है कल मिलेंगे कॉलेज में बाय 143Y ओके मेरी जान 1432 बाय तीन साल बादऐसे करते करते गोत्तम और यामिनी की पढ़ाई पूरी हो जाती है और गोत्तम अपने घर जाने वाला है और फिर वो उसे कॉल करता है Y हैल्लो मेरी जानG देखो अपनी पढ़ाई पूरी हो चुकी है और अब  मैं मेरे घर जा रहा हूं आप भी चलोगी ना Y हां कल मेरे घर से मुझे ले जाना अब गोत्तम यामिनी के घरवालों से पूछ कर उसे अपने साथ उसके घर ले जा रहा है दोनों ट्रेन से जा रहे हैं घर बहुत दूर है और रात को आराम के लिए दोनों एक होटल में रात बिताने के लिए कमरा उपलब्ध कराते हैं और रात भर प्यार से रहते हैं अब सुबह यामिनी की तबीयत खराब हो जाती है और दोनों डॉक्टर के पास जाते हैं D क्या हुआY आज सुबह अचानक से उल्टी और चक्कर आ रहा हैD चलो अन्दर चेक करके देखेंगे कुछ समय बाद D बहुत बहुत बधाई हो आप मां बनने वाली होY क्या बात कर रही हो डॉक्टर D सही बोल रही हूंY बाहर से उनको बुला देना D अभी भेजती हूंG क्या हुआ मेरी क्या बोला डॉक्टर ने Y पहले जे बताओ की आप मुझसे कितना प्यार करते होG यह भी कोई पूछने वाली बात है Y बताओG बहुत ज्यादा Y मेरे लिए क्या कर सकते हो G कुछ भी मेरी जान भी दे सकता हूं Y जान नहीं चाहिए में बोलूं वैसा करोगे बिना कोई सवाल के G हां Y आज और अभी मेरे साथ कोर्ट चलो मुझे आज ही आपसे शादी करनी हैG आज अचानक शादी की बात कैसेY चलोगे या नहीं यह बताओ सिर्फ G अरे नाराज क्यों होती हो चलो दोनों कोर्ट में जाकर शादी कर लेते हैं और कमरे पर आ जाते हैं G अब तो बता दो क्या हुआ था Y में मां बनने वाली हूंG सच मेंY हां आप इतने खुश क्यों हो रहे होG पागल खुशी की बात है तो खुशी ही होगी नाY अच्छा वो सब तो ठीक है अब आगे क्या करेंगेG घर चलेंगे और क्या करेंगेY अरे यार तुम बात को समझा करो लोग क्या कहेंगे की लड़का पढ़ाई करने गया था या यह सब G हां यार यह तो मैंने सोचा ही नहीं अब क्या करेंY करना क्या है एक दो साल जहीं पर रहेंगे जब सब कुछ ठीक हो जायेगा तब घर चलेंगेG तो करेंगें क्या देवी Y करना क्या है काम करो और जहीं रहेगेंG हाओ कल से काम देख लूंगा पर घर पर क्या कहेंगेY कुछ नहीं मेरे घरवालों से बोल देंगे की आपके घर हैं और आपके घरवलों से बोल देंगे की अभी एक दो साल और लगेंगे पढ़ाई में G हां यह ठीक हैफिर दोनों ने सब को ऐसे ही बताया गोत्तम ने जहीं पर छोटा मोटा काम ढुंढ लिया और दोनों जहीं पर रहने लग गए नो महीने बाद यामिनी ने एक लड़के को जन्म दिया और तीन महीने अच्छे से जहीं पर रहे G अब घर चलें Y नहीं अभी नहीं एक साल और जहीं पर रहेंगे G हाओ देवी एक साल और दोनों जहीं पर रह गए अब यामिनी और गोत्तम का लड़का थोड़ा बड़ा हो गया था उन्होंने उसका नाम राजू रखा था अब वो खेलना कुदना शुरू हो गया था Y अब चले घर राजू भी तोड़ा बड़ा हो गया है G हाओ देवीअब दोनों अपने घर जाते हैं  गोत्तम पूरे पांच साल बाद अपने गांव जा रहा था जैसे ही वो गांव पहुंचा गांव वाले उसे पहचान नहीं पाए वो गांव में किसी से नहीं बोला और सीधे अपने घर चला गया अब घरवाले उससे बोलते हैं आ गया बेटा बहुत साल बाद आया है तेरी पढ़ाई पूरी हो गई G हा हो गई पापाजी इनसे मिलो यह मेरी पत्नी और मेरा बेटा राजू है पापाजी गुस्से में यह क्या बोल रहा है तू पढ़ाई करने गया था या शादी और बच्चे करने गया था G पापाजी इनके सामने तो थोड़ा चुप रहो अपन बैठ कर  बात कर लेंगे पापाजी बात मात हो गई गांव वाले क्या कहेंगे लड़के को पढ़ाई करने भेजा था यह क्या कर दिया तूने तू अभी इसी समय जहां से चला जा G पापाजी आप नाराज मत हो हम जहां से चले जायेंगे इतना कहकर तीनों वहां से वापस आ जाते हैं शहर आ जाते है और यामिनी के घर पहुंच जाते हैंY हमने शादी कर ली है पापापापा कोई बात नहीं बेटी बस यही बताने और आपका आशीर्वाद लेने के लिए आए हैंपापा सदा खुश रहोइतना बोल वह वहां से गोत्तम के पहले वाले कमरे पर चले जाते हैंG आज से हम तीनों जहीं पर रहेंगे यह ही हमारा घर है Y हा अब हम किसी के पास नहीं जायेंगे दोनों ने जहीं पर रहना शुरू कर दिया और गोत्तम ने जहीं पर काम देख लिया वह छोटा मोटा काम करके उसका और उसके परिवार का पेट भर लिया करता है और कुछ साल बाद उसके बेटे ने भी पढ़ना शुरू कर दिया अब यामिनी ने बढ़ते खर्चा को देखकर सिलाई मशीन का काम घर बेठे शुरू कर दिया अब दोनों कमा कर उसके परिवार का पालन पोषण करने लग गए कुछ साल बाद जब उन पर थोड़े पैसे हुए तो उन्होने किराने की दुकान डाल ली अब दोनों ने थोड़ा बहुत पैसे और कमाना शुरू कर दिया फिर उन्होंने अपना निजी घर बना लिया और उसी में दुकान डाल ली अब उनकी दुकान अच्छी खासी चलने लग गई धीरे धीरे अब यामिनी ने अपनी मेहनत और लगन से बच्चे की पढ़ाई के साथ साथ पैसे जोड़ लिया और ऐसे करते करते बीस साल हो गए अब यामिनी की सिलाई मशीन का एक बड़ा सेंटर  बन गया था और किराने की बड़ी  दुकान बन गई थी और गोत्तम बड़ा ठेकेदार बन गया था उनके तीनों कारोबार अच्छे से चल रहे थे अब वो अच्छे पैसे वाले हो गए थे और उनका इकलौता लड़का राजू अब बड़ा हो गया था उन्होंने उससे कहा पहले तू अपने पैरों पर खड़ा हो जा बेटा फिर तू जो चाहे वो कर लेना तू बता तू क्या करना चाहता हैR मम्मी पापा में पहले तो खुद का निजी बिज़नेस करना चाहता हूं फिर बाद में क्या करना है वो सब देखेंगे Y&G वाह बेटे तूने तो बहुत अच्छी बात कही हमारा दिल खुश कर दिया तू हमारी तरह प्यार के चक्कर में नहीं पड़कर अपने और हमारे बारे में सोचता है हम धन्य हो गए की आज की दुनिया में ऐसे भी बच्चे हैं जो अपने से पहले अपने परिवार के बारे में सोचता है हमने कभी भी अपने परिवार के बारे में नहीं सोचा इसीलिए हम हमारे परिवार से दूर हैं लेकिन तूने हमारी जैसी गलती नहीं की R मम्मी पापा आप टेंशन मत करो में सब ठीक कर दूंगा  बस आप मुझको पांच लाख रुपए और दो साल का टाइम दे दो G&Y हां बेटा यह सब कुछ तेरा ही तो है राजू उसके पापाजी के गांव में जाकर उसका बिज़नेस शुरू कर दिया और वहां पर किराए के घर में रहना शुरू कर दिया अब राजू का कारोबार अच्छे से चलने लग गया और सारे गांव वाले राजू से बहुत खुश हो गए और उसे बहुत अच्छे से रखने लग गए अब सब ठीक से चल रहा था अब राजू ने सोचा की काम तो अच्छा चल रहा है अब दादा जी घर पर चलता हूं और फिर राजू उसके परिवार वालों से मिलने के लिए आया और जाते ही दादाजी के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया और फिर राजू ने बताया कि में आपका पोता हूं दादाजी राजू D पोता हूं का क्या मतलब हैR में गोत्तम और यामिनी का बेटा हूं अब में भी बड़ा हो गया हूं और अब आप भी हम सब को माफ कर दो दादाजी प्लीज दादाजी D बेटा में कभी सोच भी नहीं सकता हूं की गोत्तम का लड़का इतना अच्छा हो सकता है  और वो तो ऐसे गया फिर ना फोन किया और ना ही वापस आया हमने तो उम्मीद ही खो दी थी की अब हम तुमसे कभी मिल भी पाएंगे या नहीं लेकिन तूने हमें मिला दिया बेटा आज से तुझे इस किराए के मकान में रहने की कोई जरूरत नहीं है और अब हम सब जहीं पर रहेंगे अपने मम्मी पापा को भी जहीं बुला लो R अभी तो वो जहां नहीं है लेकिन में कुछ दिनों में उनको हमेशा के लिए जहीं ले आऊंगाD हां बेटा बहुत सालों से अपने परिवार को नहीं देखा है राजू वहां से चला गया और धीरे धीरे अब यामिनी और गोत्तम को भी मानकर गांव में हमेशा के लिए ले आया अब सारा परिवार एक साथ रहने लग गया था और एक अच्छी सी लड़की देखकर राजू की शादी भी धूम धाम से की अब सब खुशी से लाइफ जी रहे हैं 👈                             समाप्त।                                                                            लेखक                                                           बिष्णु प्रजापति                                                                पता                                                          कड़ैयाहाट                                              छबड़ा बारां (राजस्थान )