Ek Mulakat - 2 in Hindi Love Stories by Shivangi Vishwakarma books and stories PDF | ।। एक मुलाक़ात ।। - 2

Featured Books
Categories
Share

।। एक मुलाक़ात ।। - 2

• रात के 2 बज गये थे।

> राजवीर एक अंधेरे कमरे मे बालकनी में खड़ा सिगरेट के कस भर रहा था तभी पीछे से राजवीर यह आवाज सुनते ही राजवीर पीछे मुड़ा और बोला विराज तुम ।

तुम इंडिया कब आए यह सुनकर विराज मैं रात की फ्लाइट से आया हूं राजवीर अच्छा विराज उसका पता चल गया है राजवीर सिगरेट की कस भर ते हुए.... हम्म
विराज अब क्या करना है यह सुनकर राजवीर मुस्कराया और बोला इस बार उसकी एक गलती उसकी पूरी दुनिया खत्म कर देगा विराज पर तब तक क्या यह सुनकर राजवीर तबतक उसे उड़ लेने दो उसकी एक गलती बस उसे और उसकी फ़ौज सब खत्म कर दूंगा यह सुनकर विराज मुस्कराया और राजवीर की तरफ ड्रिंक का ग्लास बढ़ाते हुए बोला राजवीर इस बार वो अकेला भी हमारे एक पुराने दुश्मन के साथ है

राजवीर इसी चीज का तो मैं इंतेज़ार कर रहा हूं विराज क्योंकि पिछले बार मैने उसे जाने दिया पर इस बार उसके बचने की कोई गुंजाइश ही नहीं है यह सुनकर विराज भी मुस्करा दिया वैसे कल हमें मुंबई जाना होगा एक बिजनेस मीटिंग के सिलसिले में यह सुनकर राजवीर ...हम बोल कर वह से चला गया विराज बालकनी मैं खड़ा हुआ ड्रिंक कर ने लगा।

अगली सुबह

जिम राजवीर वर्क आउट करने के बाद नीचे हॉल मैं आता है बोला राजेश मेरी कॉफी लेकर आओ तभी एक नौकर राजवीर को कॉफी लाकर देता है राजवीर सोफे पर बैठ कर कॉफी पीने लगा तभी राजवीर का फोन बजने लगा उसने देखा उस पर दादी नाम शो हो रहा था। वो एक लम्बी सांस ले कर फोन उठता है और हेलो बोलता है

तभी दूसरी तरफ से एक बुजुर्ग महिला बोलती है राजवीर तुम घर कब आओगे तुम बनारस से कब आ रहे हो यह सुनकर दादी मैं दो दिन बीके लिए मुंबई जा रहा हु दो दिन बाद महल आऊंगा इतना कहकर राजवीर ने फोन काट दिया दूसरी तरफ राजवीर की दादी.. हेलो हेलो राजवीर तभी पीछे से एक बुजुर्ग आदमी क्या हुआ शकुंतला यह सुनकर शकुंतला जी देखिए न फोन काट दिया बोल रहा है

 दो दिन बाद आयेगा यह सुनकर राजवीर के दादा यानि जगदीश जी आपका ही पोता है क्योंकि मैं कुछ बोलूंगा तो आप नाराज़ होजाएगी यह सुनकर शकुंतला जी एक लोत पोता है मेरे 25 का होगया है पता नहीं कब शादी करे गा कब क्या करे गा शादी, प्यार नाम से नफरत करता है आप कुछ कीजिए न उसे बात कीजिए ना जगदीश जी उसेने आज तक मेरी सुनी है जो आज सुनेगा । 

कौन है यह कबीर क्या करने वाला है वो और कैसे करेगा राजवीर उसका खेल खत्म। क्यों करता है राजवीर प्यार से नफ़रत जाने के लिए पढ़िए। 

                           ।। एक मुलाक़ात।। 

अगर आपको मेरी कहानी पसंद आई हो तो प्लीज़  
❤️ *Follow करें*  
💬 *Comment ज़रूर करें*  
📢 *Share करें अपने दोस्तों के साथ*

ताकि ये कहानी और भी लोगों तक पहुंचे —  
क्योंकि एक मुलाक़ात... ज़िंदगी बदल सकती है।

और प्लीज मेरे द्वारा लिखी और कहानियां भी पढ़ें।

पढ़ने के लिए शुक्रिया ❤️ अगला भाग जल्द आएगा |

लेखिका
•शिवांगी विश्वकर्मा

चाहे तो पूरा भाग यूट्यूब या प्रतिलिपि पर पढ़ सकते है और मुझे फॉलो करना ना भूले और मुझे इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करें ।