His Puppet - 1 in Hindi Love Stories by shruti books and stories PDF | His Puppet - 1

The Author
Featured Books
Categories
Share

His Puppet - 1

Chapter 1

देहरा दून, 

शाम का वक्त ... ।




एक करीब 21 साल की लड़की , पतले गुलाबी होठ , झील सी गहरी आंखे ,  पिच कलर का अनारकली सूट पहने वो लड़की एक बड़े से होटल के रूम नंबर 209 के दरवाजे पर खड़ी थी । 

ऊस लड़की का चहरा डर की वजह पीला पड़ चुका था । अपने दोनो हाथो को आपस में मसलते हुए वो लड़की अपने सामने किंग साइज बेड पर लेटे आदमी की तरफ देख रही थी । 

उसके सामने किंग साइज बेड कर एक करीब 28 साल का आदमी शर्टलेस औंधा पड़ा हुआ था , उस आदमी ने व्हाइट कलर की सीम लेस पैंट पहनी हुई थी । 

उस आदमी की मस्कुलर बैक उसके जिम में घंटो पसीना बहाने की गवाह थी । वो लड़की अपने सामने लेते आदमी को सेहमी सी बस देखे जा रही थी । 

तभी बेड पर लेटे उस आदमी ने अपनी सर्द आवाज में कहा " दूर ही खड़ी रहोगी तो अपने मकसद तक कैसे पहुचोगी? ..।" 

उस आदमी की आवाज सुन उस लड़की की रूह कांप गई , वो लड़खड़ाते अपने कदमों को अंदर उस आदमी की तरफ बढ़ा रही थी । 

मगर उसके कदम उसे अंदर जाने से रोक रहे थे । उस लड़की ने हिम्मत जुटा कर उस आदमी के करीब जाने की कोशिश की । 

वो आदमी दिखने में बहुत खूबसूरत था , गेहुआ रंग , steely grey आंखे , चहरे पर हल्की हल्की बियर्ड , मस्कुलर बॉडी , 8 पैक एब्स । 

वो आदमी बहुत अट्रैक्टिव था जिसे देख कोई भी लड़की उस पर फिदा होना चाहे । मगर जितना हैंडसम उतना ही खतरनाक उसके एक्सप्रेशंस । 

उस आदमी की आंखे बंद थी । हिम्मत कर वो लड़की जैसे ही उस आदमी के करीब पहुंची उस आदमी को एहसास हुआ तभी उसने अपनी एल्कोहलिक वॉयस में कहा 




"  मेरे करीब आप beautiful girl"  उस लड़की ने जैसे ही उस आदमी की बात सुनी उसके दिल की धड़कन तेज हो गई । 




उस लड़की की धड़कने इतनी तेज हो गई , मानो उसका दिल उसने सीने से निकल कर अभी बाहर उसके हाथो में आ जायेगा । 

उस लड़की ने इस आदमी की बात का कोई जवाब न देते हुए वहा चुप चाप खड़ी रहना सही समझा इसलिए बिना कुछ आगे कहे वो लड़की बस सहमी हुई खड़ी रही । 

उस आदमी ने जैसे ही महसूस किया वो लड़की कोई हरकत नहीं कर रही उस आदमी के सोते हुए चहरे पर एक कातिल मुस्कुराहट आ गई । 

वो आदमी किसी शैतान की तरह हल्का मुस्कुराया और बेड से उठते हुए उस लड़की को देखते हुए बोला 

" तुम बहुत खूबसूरत हो लेकिन इतनी भी नही की अपनी खूबसूरती के आगे मेरी बातो को नजर अंदाज कर सको ।" 

इतना कह उस आदमी की हवस भरी नज़र उस मासूम सी लड़की को बेतहाशा घूर रही थी । 

उस आदमी ने अपनी हवस भरी नज़र उस लड़की के बदन पर टिकाते हुए कहा 

" तो क्या तुम तैयार हो?  तो तुम तैयार हो वो करके के लिए जिसके लिए मैने तुम्हे यहां बुलाया है? ... ।"  
उस आदमी की बात सुन उस लड़की ने हैरानी से उसे देखते हुए कहा " यह आप क्या कह रहे है? Plz मैं यह सब करने नही आई । " 

तभी वो आदमी अपनी कोल्ड वॉयस में बोला 

" मैं जब तक तुम्हे पूरी तरह देखूंगा नही मुझे पता कैसे चलेगा की तुम मेरी पपेट बनने के लायक हो भी या नहीं  नही? ...।" 

अपने लिए पपेट वर्ड सुनते ही उस लड़की की झील सी गहरी आंखों में आंसू आ गए । 

उस लड़की ने ना में अपनी गर्दन हिलाई उस लड़की के रोते हुए चहरे को देख जैसे उस आदमी को बहुत सुकून मिल रहा हो उस आदमी ने डेविल स्माइल करते हुए अपनी हवस भरी वॉयस में  कहा 

" Come sweetheart, Why are you feeling shy?... ।"  

उस आदमी की बात पर वो लड़की जिसका नाम Arya अरोरा था उसने कहा 

" Plz मिस्टर सिंघानिया ऐसा मत कीजिए मैं आपके सारे पैसे वापस कर दूंगी लेकिन उसकी कीमत ऐसे नही चुका सकती मैं ।" 

Arya की बात पर वो आदमी बेड से उठ गया और उस लड़की के अनारकली सूट के बड़े से नेक को घूरता हुआ बोला 

" तुम्हे याद हो तो तुमने मुझसे कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है पैसे के बदले मैं तुमसे कुछ भी मांग सकता हु । " 

तभी arya ने अपना saliva गटकते हुए कहा " मिस्टर सिंघानिया आप मुझसे कुछ और मांग लीजिए मैं सब करने के लिए तैयार हूं मैं आपको maid भी बनने के लिए तैयार हु पर जो आप मुझसे मांग रहे है मैं वो नही दे सकती आपको।" 

Arya बात पर उस आदमी ने किसी डेविल की तरह हस्ते हुए कहा " इतना अट्रैक्टिव बनाया है तुम्हे ऊपर वाले ने ये मेड बनने के लिए नही है स्वीटहार्ट तुम्हे तो मैं अपनी जान बना कर रखूंगा ।" 

इतना कह वो आदमी उस लड़की के कानो में झुकता हुआ अपनी हस्की वॉयस में बोला  

" कभी तुम मेरी डिजायर की केयर करना और दिन में मैं तुम्हारी केयर करूंगा । " 

इतना कह वो आदमी जिसका नाम आयुध सिंघानिया था । आयुध ने arya के अनारकली की डोरी की अपनी उंगलियों में फसा कर खोल दिया । 

Arya ने जैसे ही अपने सूट को ढीला पाया उसने दिल और भी जोरो से धड़कने लगा । 

Arya की आंखो में डर के आंसू आ गए किसी ने अपने दुपट्टे से अपनी बैक को कवर करते हुए आयुध से कहा 

" मिस्टर सिंघानिया plz don't do this, मैं आपके पैसे चुका दूंगा मुझे सिर्फ थोड़ा सा टाइम चाहिए । " 

इतना कह आर्या रूम से बाहर की तरफ जाने की कोशिश करने लगी तभी आयुध ने आर्या का हाथ कस कर पकड़ लिया और उसे अपने सीने से लगा लिया । 

Arya की बैक आयुध के सीने से लग चुकी थी आर्या ने जैसे ही आयुध को अपने इतने करीब पाया । 

उसका डर परवान चढ़ने लगा वही आयुध के सीने में भी आग लग गई । 

आयुध आर्या को इनहेल करता हुआ बोला " fabulousl ..।"  
Arya ayudh की सभी बातो को गौर से सुन रही थी लेकिन उसे समझ नही आया की आखिर वो कैसे आयुध से खुद को बचाए क्युकी यह बात तो सच थी की आर्या ने आयुध के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था । 

आखिर क्या था वो कॉन्ट्रैक्ट? क्यों आर्या खुद आयुध एक कमरे में आई ? 

क्या करेगा अब आयुध?? जानने के लिए पढ़ते रहिए  डेविल की पपेट