राजस्थान ,जयपुर।
रात के 11 बज रहे थे एक आदमी ट्रेन के अंदर तेजी से भाग रहा था ऐसा लग रहा था कि कोई उसका पीछा कर रहा है वो आगे बढ़ता तभी उसे आगे एक काली परछाई देखी वह डर के मारे काप गया । वो डर कर अपने कदम पीछे लेने लग और जैसे मुड़ा उसके पेट पे किसी ने पीछे वर कर दिया और वो आदमी तुरन्त गिर गया उसके पीछे खड़े आदमी ने कहा boss इसका क्या करना है तो आगे खड़ी परछाई ने अपने हाथ से कुछ इशारा किया जिसे समझ कर उस आदमी ने phone निकला और किसी की phone किया तभी वह कुछ और आदमी आ गए उन्होंने नीचे गिरे आदमी के उठाया और उसे वह से ले कर चले गए । तभी एक और आदमी आगे आया और बोला ।
R.s वो india आने वाला है यह सुनकर वो परछाई उस आदमी की तरफ बिना देखे आगे बढते हुए बोला आने दो उसे तुम बस हवेली की सिक्योरिटी बढ़ा दो और हर एक आदमी पर नजर रखो। पीछे चल रहे आदमी ने ओक कहा और उसके साथ चलने लगा वो लोग चलते हुए ट्रेन के बाहर निकाल आए। इस समय बाकी के गार्ड उस आदमी को लेकर वह से जा चुके थे इस समय सिर्फ R.s और उसका एक आदमी ही साथ थे । R.s आगे चल रहा था तभी राजवीर उर्फ R.s का फोन बजने लगा उसने फोन देख कर पीछे खड़े आदमी को कुछ इशारा किया और वो आदमी आगे चल गया ।
इस समय काफी रात हो गई थी आसमान में काफी बदल मानो ऐसा लग रहा था कि कुछ ही देर में जोर से बारिश हो गई हल्की ठंडी हवाएं राजवीर फोन पर बात करता हुआ काफी गुस्सा और चीड़ मैं था तभी पीछे से भाग कर आ रही एक लड़की उसे आ टकराई वो गिर पाती उसे पहले राजवीर ने उसे पकड़ लिया राजवीर का फोन नीचे गिर गया और उस लड़की का बैग भी निचे गिर गया था ।इस समय आस पास काफी अंधेरा था केवल एक लाइट जो कि जल रही थी । इस समय मौसम काफी अलग सा हो गया था । राजवीर इस समय उस लड़की का चेहरा नहीं देख पा रहा था क्योंकि उस लड़की के बाल उसके चेहरे को ढक दिया था उस लड़की को पकड़ते ही राजवीर का दिल जोर से धड़कने लग उस राजवीर जो प्यार नाम से ही नफरत करता था उसके शारीर में मानो हालचाल से मच गई ।उस लड़की ने खुद को सम्हालते हुए खड़ी हुई और राजवीर से माफी मांगने लगी उस लड़की ने धीरे से सोरी बोला और अपना गिर समान उठाने लगे राजवीर ने भी खुद को सम्हालते हुए अपना फोन उठाया उसने अब तक उसका चेहरा नहीं देखा था इसलिए पता नहीं क्यों उसे बेचैनी होने लगी वो बार बार उसके चेहरे की तरफ देखने लगा पर वो उसे देख पता उसे पहले उसका फोन बजने लगा।
तभी एक लड़की ने ट्रेन अंदर से बाहर देख कर आवाज लगाई sanvi उस लड़की ने पीछे देखा तो उस लड़की ने बोला sanvi जल्दी कर ट्रेन निकालने वाली है sanvi पीछे मुड़कर राजवीर की तरफ देख ओर बोली माफ कीजिए गा वो हम जल्दी मैं थे राजवीर ने उसकी तरह देख कर कुछ बोलता उसे पहले राजवीर का फोन दुबारा बजने लगा और ट्रेन के अंदर खड़ी लड़की बोली sanvi क्या कर रही है जल्दी कर ट्रेन मिस होजाएगी sanvi राजवीर को सोरी बोल कर वह से तेजी से निकल गई । तभी एक गार्ड भागता हुआ आया और राजवीर से बोला सर उसका पता चल गया यह सुन कर राजवीर वह से चला गया ।
.
.
.
लेखिका
शिवांगी
🌸अगर आपको मेरी कहानियां पसंद आए तो प्लीज follow, share and comment करें।
अगर आपको मेरी कहानी पसंद आई हो तो प्लीज़
❤️ *Follow करें*
💬 *Comment ज़रूर करें*
📢 *Share करें अपने दोस्तों के साथ*
ताकि ये कहानी और भी लोगों तक पहुंचे —
क्योंकि एक मुलाक़ात... ज़िंदगी बदल सकती है।
और प्लीज मेरे द्वारा लिखी और कहानियां भी पढ़ें।
🌸लेखिका
-शिवांगी