Ishq - 2 in Hindi Love Stories by Anki books and stories PDF | इश्क़ - 2

The Author
Featured Books
Categories
Share

इश्क़ - 2

तोअभी तक हमने देखा था कि अभिषेक और ईशा टकरा जाते हैं और अभिषेक ईशा को देखता ही रह जाता है। अब आगे......

ईशा अभिषेक से कहती है I am so sorry. आपको लगी तो नहीं । 

ईशा की आवाज़ सुन कर अभिषेक होश में  आता है और उससे कहता है नहीं मैं ठीक हूं। अभिषेक कुछ और कहने ही वाला होता है कि ईशा वहां से चली जाती है। 

अभिषेक ईशा को देखता ही रहा होता है तभी कोई उसके कंधे पर हाथ रखता है और वो एकदम होश में आता है और पीछे मुड़कर देखता है तो वहां सनी(अभिषेक की मासी  का लड़का ) खड़ा होता है। 

सनी अभिषेक से कहता है और भाई कहां खोए हो?

अभिषेक मुस्कुरा कर कहता है: मिल गई । 

सनी अभिषेक से पूछता है भाई क्या मिल गई । 

अभिषेक उसकी तरफ देखता है और कहता है तेरे भाई की soulmate मिल गई । 

सनी confusion से अभिषेक की तरफ देखता है और बोलता है भाई क्या बोल रहे हो और अभी चलो मेरे साथ मम्मा  बुला रही है। 

एक दिन बाद अभिषेक और मोहित बैठे हुए होते है कि तभी सनी वहां आता है और कहता है भाई आप लोग bore हो रहे हो शायद। चलिए हमारे पड़ोसियों के यहां भी आज जागरण है वहां चलते हैं। हम लोग काम भी कर लेंगे और आप लोग थोड़ा घूम भी लोगे । 

अभिषेक सनी से कहता है ठीक है यार चलते हैं। 

सनी , मोहित और अभिषेक जैसे ही घर में enter करते हैं अभिषेक की नज़र घर की बालकनी में पड़ती हैं और वो देखता है कि वहां ईशा खड़ी होती है। उन दोनों की नज़रे मिलती है और दोनों एक दूसरे में जैसे खो जाते है तभी सनी अभिषेक के कंधे में हाथ रखता है और उससे कहता है क्या हुआ भाई कहां खोए हुए हो आप ?

तभी ईशा भी अपनी cousins से बात करने लगती है और बालकनी से चली जाती है। 

अभिषेक सनी से पूछता है वो लड़की कौन थी । 

सनी पूछता है कौन सी लड़की भाई?

तभी अभिषेक कहता है बालकनी वाली लड़की । वो कौन है?

सनी कहता है: अच्छा वो ! उनका नाम तो ईशा है और इन्हीं के घर में तो जागरण है। 

अभीषेक उत्सुकता से कहता है तेरे पास इसकी insta id होगी क्या ।

सनी कहता है: हां है मेरे पास।

तभी मोहित अभिषेक से कहता है तुझे क्यों चाहिए  उस लड़की की id। 

अभिषेक मुस्कुरा कर कहता है पहली नजर का प्यार जो हो गया है। 

मोहित उसे चिढ़ा कर कहता है कुछ भी न। ऐसे थोड़ी होता है?

तभी अभिषेक एकदम serious tone में जवाब देता है I think she is my soulmate bro.. जब से उसे देखा है तब से सिर्फ उसका चेहरा ही दिखाई देता है। सिर्फ उसकी आवाज ही सुनाई देती है। बस वो ही मेरे दिलों दिमाग में छाई हुई है और ये कहकर अभिषेक सनी से id लेता है और ईशा को follow कर लेता है और ईशा भी उसे फॉलोबैक कर लेती है। 

फिर उन दोनों की चैटिंग शुरू होती है और दो चार दिन वो चैटिंग करते है फिर अभिषेक ईशा को मिलने के लिए बुलाता है।