marriage to a widow in Hindi Short Stories by Dr Mrs Lalit Kishori Sharma books and stories PDF | विधवा होने के लिए शादी

Featured Books
  • एक कब्र का रहस्य

    **“एक कब्र का रहस्य”** एक स्कूल का मासूम लड़का, एक रहस्यमय क...

  • Kurbaan Hua - Chapter 45

    अधूरी नफ़रत और अनचाहा खिंचावबारिश अब पूरी तरह थम चुकी थी, ले...

  • Nafrat e Ishq - Part 24

    फ्लैट की धुंधली रोशनी मानो रहस्यों की गवाही दे रही थी। दीवार...

  • हैप्पी बर्थडे!!

    आज नेहा अपने जन्मदिन पर बेहद खुश थी और चहक रही थी क्योंकि आज...

  • तेरा लाल इश्क - 11

    आशना और कृषभ गन लोड किए आगे बढ़ने ही वाले थे की पीछे से आवाज...

Categories
Share

विधवा होने के लिए शादी

विधवा होने के लिए शादी
विधवा होने के लिए शादी ऐसा अजब शीर्षक शायद ही अपने पहले कभी सुना हो या आपके विचार में भी नहीं आया होगा की कभी कलयुग में ऐसा भी हो सकता है पर अब हम विश्वास करने को बात है क्योंकि हमारे सामने जीता जागता उदाहरण सोनम और राजा का देखने को मिला है एक कलयुगी लड़की शादी सिर्फ इसलिए करती है कि वह पति की हत्या कर विधवा हो सके और विधवा होने के बाद अपने प्रेमी के साथ शादी कर सके ऐसा दृष्टांत तो अपने राक्षसी समाज में भी नहीं देखा होगा ना सुना होगा लोग मर्यादा मानवता इंसानियत रिश्तो की आत्माएता भावनाओं सभी को तक पर रखकर एक राक्षसी प्रवृत्ति की लड़की ना जाने किन परिस्थितियों में और क्यों हनीमून के समय ही अपने पति को मौत के घाट उतार देती है ऐसी घटनाएं आज की समाज को सोने के लिए बात कर देती है की लड़के लड़कियों की भावनाओं को कैसे पहचाना जाए उनके मन और मस्तिष्क में क्या चल रहा है बी अपना भविष्य किस तरह का चाहती है इसको जाने बिना शादी के संस्कार में उन्हें बांधना निश्चित ही संपूर्ण परिवार के लिए बहुत बड़ा संकट खड़ा कर सकता है सोनम की कुकर को सुनकर तो शायद हर लड़के वाले अपने बच्चों की शादी करने से घबराने लगेंगे क्योंकि बिना अपराध के ही जब मौत की सजा दे दी जाए तो उसके आगे कहने सुनने समझने के लिए कुछ चीज ही नहीं रहता अतः युवा वर्ग की ओर बढ़ने वाले प्रत्येक बालक और बालिका दोनों को ही मां-बाप का सही संरक्षण उचित मार्गदर्शन प्राप्त होना अत्यंत आवश्यक है अब प्रश्न यह उठता है कि अधिकांश मां-बाप का शायद उत्तर यही होगा कि आज के बच्चे सुना ही पसंद नहीं करते समय ना ही नहीं चाहते निश्चित ही यदि किशोरावस्था मैं पहुंचने पर यदि आप उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे तो निश्चित वे आपकी बात नहीं सुनना चाहेंगे क्योंकि तब तक उनके मन और मस्तिष्क में उनकी भावनाओं के अनुकूल अलग ही एक काल्पनिक दुनिया तैयार हो चुकी होती है जिसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही पक्षों से वह परिचित नहीं होते वह उसे काल्पनिक दुनिया को ही सच मानकर उसी का आनंद उठाना चाहते हैं अतः माता-पिता को चाहिए कि किशोरावस्था के पूर्व ही उनकी बाल्यावस्था से ही यह बच्चे की बहुत प्रारंभिक अवस्था से ही उनमें अच्छे संस्कार डालने का प्रयास करें बचपन से मोबाइल की आदत ना डालें टीवी के सीरियल अनावश्यक दृश्य और मोबाइल की खुरपति बातें हैं उनके मस्तिष्क में गंदी बातों का भैया रोपण ना होने दे उसके पूर्व भी आप अपने सनातन संस्कारों की देव यदि वहां आरोपित कर देते हैं तो निश्चित ही आपका बालक किशोरावस्था और युवावस्था तक भी आपकी बात सुनने समझने की मानसिकता में रहेगा।
अच्छे संस्कारों को अपना कर ही युवा पीढ़ी समाज में सही मार्ग का अनुगमन कर सकती है और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के साथ ही राष्ट्र को भी एक अच्छा समाज प्राप्त हो सकता है। हम हताश न हो निराश ना हो, सद्भावनाओं के साथ आगे बढ़ते रहे क्योंकि 
इस पथ का उद्देश्य नहीं है 
शांत भवन में टिक रहना 
किंतु पहुंचना उस सीमा पर 
जिसके आगे राह नहीं है ।।
अपने सदविचारों द्वारा स्वयं को समाज को, और राष्ट्र को उन्नत एवं समृद्ध बनाएं। 
जय हिंद जय भारत
डा. श्रीमती ललित किशोरी शर्मा।