मुंबई,
एयरपोर्ट....
एक लड़की अपना लगेज लेकर बाहर आ रही थी इस वक्त उसके चेहरे से ही उसकी फ्रस्ट्रेशन का अंदाजा लगाया जा सकता था अपना फोन पकड़े एक तक उसे घूर रही थी। और तभी उसका फोन बचता है जिसे देखकर उसके अंदर दबा गुस्सा अब बाहर आने लगता है और वह फोन उठाकर गुस्से से चिल्लाते हुए कहती है।
"व्हाट द हेल आप सभी को मेरी फिक्र है भी कि नहीं मुझे यहां आए हुए करीब 15 मिनट से भी ऊपर होने वाले हैं लेकिन अब तक घर से कोई नहीं आया आप सभी आने वाले हैं या मैं खुद चली आओ"
उसकी बात सुनकर दूसरी तरफ से एक लड़के की प्यारी आवाज आती हैं। "मेरी प्यारी मन्नत इतना गुस्सा सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है और मैं तो तेरा बाहर इंतजार कर रहा हूं जल्दी आ बाहर"
उसने इतना कहना था कि मनोज फोन कट करके अपने आसपास देखने लगती है और तभी उसकी नजर एक लड़की पर जाती है जिसने ब्लू शर्ट और वाइट पेंट पहन रखी थी उसे देखकर मन्नत अपना लगेज खींचते हुए उसके पास आने लगती है।
"यार थोड़ी तो रिस्पॉन्सिबल बनो आई एम फेड अप ऑफ यू ऑल"
वह अपना सर लाते हुए कहती है और फिर कार में बैठ जाती है। यह थी मन्नत कपूर कपूर फैमिली की इकलौती बेटी और उन सभी की सबसे लाडली जो अभी ऑस्ट्रेलिया से अपनी स्टडी पूरी करके आ रही थी।
मन्नत काफी मस्तीखोर और शरारती थी लेकिन इस वक्त उसका मूड सही नहीं था क्योंकि उसकी प्यारी दोस्त उसके साथ इंडिया जो नहीं आई थी और इसी बात का गुस्सा वह सभी पर उतार रही थी।
वह अपना सर सीट से टीकर बैठी होई थी और बाहर की तरफ देख रही थी। कुछ ही देर में वह लोग घर पहुंच जाते हैं और घर पहुंच कर मन्नत एक बार भी बिना पीछे देखे अंदर की तरफ बढ़ जाती है। अंतर पहुंचकर मन्नत अपने आसपास देखती है तो हॉल में उसे एक कपल बैठे दिखाई देते हैं। ये थे मन्नत के मॉम और डैड अश्विन कपूर और श्रेया कपूर।
अश्विन जी एक कंपनी मैनेजर थे तो वही श्रेया जी एक हार्ट स्पेशलिस्ट थी। मन्नत उनके पास आकर उनके गले लग जाते हैं और उनके बीच में बैठ जाती है उनके पास बैठे उनसे बातें किए जा रही थी। इतने सालो से उनसे दूर रखकर मन्नत को उनकी काफी याद आ रही थी इसी वजह से वो अपना जायदा से जायदा वक्त उनके साथ ही गुजारने वाली थी।
कुछ देर उनके साथ बैठने के बाद मन्नत अपने कमरे में चली जाती है क्योंकि अश्विन जी को अपनी कंपनी जाना था और श्रेया जी को भी हॉस्पिटल के लिए निकलना था। पूरे घर में सिर्फ मन्नत और उसका बड़ा भाई अनिरुद्ध ही मौजूद थे।
कुछ देर में मन्नत अपनी ड्रेस चेंज करके और मैं वापस आती है और अनिरुद्ध के बगल में बैठ कर टीवी देखने लगती है इस वक्त अनिरुद्ध ने टीवी न्यूज़ ओपन कर रखी थी।
मन्नत का ध्यान अपने फोन में था लेकिन जैसे ही उसके कानों में टीवी पर चल रही न्यूज़ की आवाज पड़ती है तो उसके हाथों से फोन गिरते-गिरते बचता है। "अब तक की सबसे बड़ी और बुरी खबर मुंबई से गायब होने वाली लड़कियों की शंक्य अब और बढ़ गई है इसका कारण और शक सभी का सिर्फ एक ही शख्स पर जा रहा है एंड वो है एकांश खुराना पर।"
उसके आगे की न्यूज़ सुन पाती उससे पहले ही अनिरुद्ध टीवी बंद कर देता है और रिमोट साइड में रखते हुए कहता है।
"इन सब पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है बच्चा तुम्हें सिर्फ अपने गोल पर फोकस करना है। वैसे भी जिस शख्स के ना होने का वजूद इन लोगो ने पहले ही दे दिया अचानक से वो केसे आ सकता है"
बोलकर अनिरुद्ध उसे देखता है जो पहले से ही अलग दुनिया में खोज की थी जब अनिरुद्ध उसके कंधे पर हाथ रखता है तो मन्नत कूदते हुए उसकी तरफ देखती हो कहती है। "ब्रो क्या सच में अभी भी माफिया होते है एंड व्हाट द हेल वो न्यूज रिपोर्टर क्या कह रही थी मुंबई में ऐसे काम कब से शुरू होने लगे"
उसे एक साथ ही उसे सवाल करना शुरू कर दिया था यह देखकर अनिरुद्ध एक गहरी सांस लेता है और उसे देखते हुए कहता है।
"माफिया होते बस फर्क इतना होता है की वो कभी खुलकर सामने नही रहते क्योंकि उन्हें खुद के पकड़े जाने का दर होता है एंड ये रिपोर्टर सच कह रही है या झूट इसका मुझे पता नही लेकिन इतना पता है की ये काम काफी वक्त से होता आया है लेकिन कुछ वक्त पहले ही ये क्लियर किया गया था की एकांश खुराना की अब तक की रियल आइडिएंटिट यानी की वो केसा दिखता है कहा है ये किसी को नही पता कुछ लोगो का तो कहना है वो मर गया है so हम कहा ही इसपर भरोसा कर सकते है"
उसकी बात सुनकर मन्नत धीरे से अपना सर हिला देती है उसके दिमाग में अनिरुद्ध की पूरी बात तो नहीं घुसी थी लेकिन उसे इतना समझ आ गया था कि एकांश खुराना नाम का कोई भी शख्स नही हैं। वापस से अपने फोन में लग जाती है तभी उसके फ्रेंड ग्रुप पर एक मैसेज पॉपअप होता है। वो उस मैसेज को खोल कर देखती है तो खुशी के मारे उछल पड़ती है।
"वाउ आज शाम नेहा पार्टी दे रही है शेवरिष क्लब में"
इतना कहकर वो अनिरुद्ध को देखती है जो उसे ही देख रहा था। इसी के साथ मन्नत के एक्सप्रेशन चेंज हो जाते हैं और वह अपना चेहरा एकदम मासूम बनाते हुए कहती है। "भाई प्लीज ना जाने दो प्लीज यह आखरी बार है जब मैं कह रही हूं उसके बाद मैं बिल्कुल नहीं कहूंगी भाई प्लीज जाने दो"
इतना बोल कर वह उसे मनाने लगती है लेकिन अनिरुद्ध भी कहा इतनी जल्दी मारने वाला था वह भी मन्नत की तरह ही धीत था इसी वजह से अपना चेहरा फेर करके बैठ जाता है।
मन्नत से बैठकर मनाने लगती है और कुछ वक्त की कशमकश के बाद वह मान जाता है। "ओके फाइन बट 10 बजे से पहले गॉट इट"
यह सुनकर मन्नत खुशी से अपना सर हां में हिलाते हुए अपने रूम की तरफ भाग जाती है। मन्नत जब अब्रॉड में स्टडी करने के लिए गई थी तो उसके फ्रेंड्स ने काफी बार पार्टी रखी थी लेकिन मन्नत उसमें से किसी भी पार्टी में नहीं गई क्योंकि उसे अनिरुद्ध ने अकेले बाहर जाने से मना किया था और उसे भी ऐसी जगह पर जाना बिल्कुल पसंद नहीं था।
लेकिन जब आखिरी बार उसकी दोस्त सिया ने उसे पार्टी के बारे में बताया था तब से उसका मन भी था वह एक बार पार्टी में जरूर जाए और अब उसके कुछ दोस्त इंडिया आए हुए थे और इसी के लिए उन्होंने पार्टी रखी थी जिसमें मन्नत इन्वाइटेड थी।
मन्नत अपने कमरे में जाकर बैग में से अपने सारे कपड़े निकाल कर खुद के लिए कपड़े चुनने लगती है वह इस वक्त काफी ज्यादा एक्साइटेड थी और होती भी जो ना यह उसकी लाइफ की पोस्ट पार्टी जो होने वाली थी। इन सभी चीजों के बीच में देखते देखते ही दिन से शाम हो जाते हैं और शाम को मन्नत रेडी हो करक अनिरुद्ध के साथ क्लब के लिए निकल जाती हैं।
मन्नत ने एक लॉन्ग ब्लैक गाउन पहना हुआ था जो उसे अनिरुद्ध ने गिफ्ट किया था उसके ऊपर एक पेंडेंट और मैचिंग इयरिंग्स के साथ हील्स। कुछ देर में अनिरुद्ध उसे क्लब के बाहर छोड़कर 10:00 बजे का आने को क्या निकल जाता है क्योंकि उसे कुछ काम था जिस वजह से वह मन्नत के साथ रुक नहीं सकता था।
मन्नत अंदर की तरफ कदम बढ़ा देती है अंदर आने के बाद वह पूरी जगह नेहा को ढूंढने लगती है। अरे कोने में खड़ी नेहा पर उसकी नजर आती हैं तो वह खुशी से उसकी तरफ बढ़ कर उसे गले लगा लेते हैं। "ओ माय गॉड मोहतरमा आखिर आ ही गई"
इतना कहकर नेहा हंस देते हैं और वापस से उसे गले लगा लेती है। वह उसे वहां देखकर काफी ज्यादा खुश थी वह दोनों ही सॉफ्ट ड्रिंक लेकर पीते हैं और फिर नेहा मन्नत को लेकर के डांसरों की तरफ बढ़ जाती है। मन्नत अपनी फर्स्ट पार्टी काफी एंजॉय कर रही थी लेकिन उसे नही पता था की उसकी फर्स्ट पार्टी ही उसका बुरा नाइटमेयर बनने वाली थी।
Hmm it was the last बाय बाय एंड लव यू ऑल…