cricket in Hindi Moral Stories by Ashvin acharya books and stories PDF | Last Wish

Featured Books
Categories
Share

Last Wish

यह कहानी क्रिकेट मैच से जुड़ी हुई है यह कहानी एक क्रिकेट प्रेमी बच्चे की आखिरी इच्छा है जो अपनी जिंदगी शुरू करने की उम्र में मौत के कगार पर खड़ा है 
यह कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है 
इस कहानी में कोई भी तथ्य वास्तविक नहीं है 
आज विश्व की बेहतरीन मानी जाती टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना था 
जो शुरू होने की तैयारी पर था थोड़ी देर में toss होना था पर उस दिन दोनों team ने बड़े रोग से अपनी मौत से जीने के लिए लड़ रहे बच्चो को बुलाया जाता है 
बच्चों से खिलाड़ी बाते कर रहे हैं मस्ती कर रहे हैं 
एक टीम ने कैंसर ग्रस्त बच्चों को बुलाती हैं तो दूसरी team अन्य रोग वाले बच्चों को बुलाती है 
फ़िर बच्चों को उनके पसंदीदा सेलेब्रिटी का नाम पूछा जाता है उनके आइडल के बारे में बात करते हैं 
बहुत बड़े लोगों के बारे में बच्चों से पूछते हैं 
फ़िर बच्चों को पूछते है कि आपको कौन पसंद नहीं
है तो कई बच्चे कहते हैं कि हमे सब पसंद है कई बच्चे कह भी देते हैं कि हमे यह पसंद नहीं है 
जब कैंसर ग्रस्त आखरी बच्चे से पूछते हैं कि आपको सबसे ज्यादा क्या पसंद है तब वो बच्चा कहता है कि मुझे यह टीम की जीत सबसे प्यारी लगती है और हमारे captain सबसे अच्छे लगते हैं 
पूछते है कि तुम्हे कौन पसंद नहीं है 
तब बच्चा कहता है कि सामने वाली टीम के कप्तान मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है
बेटा कोई तुम्हारी इच्छा पूछे तो तुम क्या मांगोगे 
तब बच्चा कहता है कि सामने वाली टीम को आखरी बॉल पे 3 रन चाहिए और क्रीज पर सामने वाली टीम के कप्तान हो जो कि पूरे सीजन में नंबर एक बल्लेबाज रहे है, और वो आखरी बॉल पे वो रन न बना पाए और वो हार जाए
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था 
ये वीडियो सामने वाले कप्तान के पाश जाता है 
तब ये देख के वो सोच में पड़ जाते है 
की इतनी नफरत कैसे हो सकती है किसी से
तब उनकी टीम के सभी सदस्य कहते है कि 
अब तो हारने में मजा आएगा 
ये सिर्फ वो बच्चा ही नहीं बल्कि सारे क्रिकेट प्रेमी इस खिलाड़ी से नफरत करते थे 
पूरे ground में एक भी उसका प्रशंसक नहीं था 
मैच स्टार्ट हो चुका था अब उनकी टीम बहुत अच्छा कर रही थी अब 20 ओवर के बाद बहुत अच्छा टोटल खड़ा किया था 210 रन का लक्ष्य रखा था
अब सामने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरती है
बहुत शरुआत में विकेट गिरती है 
मगर कप्तान लक्ष्य का सफल तौर पर करते ही
Innigs को संभलते हुए आगे बढ़ाते है
और एक सही दिशा तरफ अपनी टीम को ले जाते है
दर्शक जिसकी विजय देखने आए है उनकी उम्मीदों को 
खारिज करते है
पूरे ground पर खामोशी छा जाती है 
जैसे उस cancer पीड़ित बच्चे ने मांगा था वैसे ही 
आखरी बॉल पर 3 रन बनाने होते है और कप्तान strike पर होते हैं 
सबको लगता है कि आखरी गेंद पर वो जीता देंगे 
मगर जैसे ही बोलर बोल डालता है बल्लेबाज प्लाएड करते है और उनकी आंखों  में आंसु आ जाते है और एक पर्ची निकालते है और उस बच्चे को कहते है कि तुम्हारी इच्छा पूरी हो गई
Congratulations 🎉 your Last wish is complete