Chahat in Hindi Love Stories by Bindu books and stories PDF | चाहत

The Author
Featured Books
Categories
Share

चाहत

रेडियो पर वह सॉन्ग चल रहा था 
चाहा तो बहुत न चाहे  तुम्हें चाहत पे  मगर कोई जौर नहीं..
अखिलेश को वह गीत बहुत ही पसंद था वह जब भी अंकिता को मिलने जाता था तो यह एक लाइन तो जरूर सुनता था उनकी कई मुलाकाते उसे अखिलेश के जीवन पर बहुत गहरा असर कर गई थी और अब इस दौर में वह पागल हो रहा था क्यों उसके साथ यह इतना बड़ा धोखा हुआ उसे पता ही नहीं था..
अखिलेश और अंकिता एक कंपनी में काम के दौरान संपर्क में आए थे पहले ही नजर में अखिलेश को अंकिता खूब भा गई वह कहते हैं ना पहली नजर का प्यार लेकिन अंकित का व्यक्तित्व ही ऐसा था कि वह सभी लोगों से घुल मिल जाती थी तो अखिलेश को अपने प्यार का इजहार करने में कुछ वक्त लग गया लेकिन उसे दौरान अखिलेश अंकिता को कभी कॉफी तो कभी लॉन्ग ड्राइव तो कभी मूवी पर साथ ले जाया करता था और दोनों साथ ही कई दफा टाइम स्पेंड किया करते थे और उस वक्त अंकिता अपनी घर की अपनी हेल्थ की सभी बातें शेयर किया करते थी और अखिलेश को लगता था कि अंकिता भी उसे गहरी मोहब्बत कर रही है वह अखिलेश उसकी सारी बातें सुनता था उसे जो पसंद हो वह खाने का ऑर्डर देता था उसे जो पसंद हो वह कपड़े ले देता था उसे जो पसंद हो वह सब करता था पर वह कभी अपना दिल का इजहार कर नहीं पाता था वह गीत भी वह उसको मिलने से जाने से पहले गुनगुनाया करता था अब कंपनी की कुछ बातें भी अखिलेश अंकिता को बताता था उसके बॉस के बारे में उसके और कई उच्च अधिकारियों के बारे में तो अखिलेश को लगता था कि जिससे अंकिता को कोई दिक्कत ना हो और वह सब असलियत कंपनी की जान सके और इसी तरह वह अंकिता से कई बार मिलता था लेकिन धीरे-धीरे वह देखता है कि कंपनी में अंकिता को ज्यादा अहमियत दिए जा रही है बॉस के साथ उसकी पर्सनल मीटिंग हो रही है और उच्च अधिकारियों के साथ भी उसकी मीटिंग हो रही है और धीरे-धीरे वह जानता है कि अंकिता उससे अब दूरी बनाने लगी है पर वह अपने मन की बात कहां सुनता था वह तो बस यही चाहता था कि अंकिता खुश रहे धीरे-धीरे अंकिता सभी स्टाफ मेंबर्स में खूब घुल मिल गई और थोड़े दिन बाद अखिलेश को पता चला कि अंकिता अपने बॉस कि नई फैक्ट्री में अंकिता को बतौर मैनेजर के लिए नियुक्त किया है वह भी उसे अपनी कंपनी के दूसरे कर्मचारियों से पता चला अंकिता ने तो उसे कुछ भी नहीं बताया था और जब अखिलेश ने कहा कि क्यों ना हम एक बार फिर मिले तो अंकिता ने कह दिया कि अब मेरे पास समय नहीं है और मुझे बहुत सारा काम है लेकिन यह नहीं बताया कि वह अब दूसरी कंपनी में शिफ्ट हो रही है वह यह कंपनी छोड़ रही है अखिलेश को यह बात भी अपने ही दूसरे कलीग से पता चले कि अंकिता यह कंपनी छोड़ रही है
और फिर अखिलेश एक गहरी हताशा में चला जाता है उसे प्यार से भरोसा ही उठ जाता है उसे रिलाइज होता है कि उसका तो इस्तेमाल किया गया था लेकिन अब वह क्या करें किसे बताएं
..

सच में चाहत कभी-कभी इंसान को बांवरा बना देती है..
अब अभिषेक जब भी गीत सुनता है तो वह गीत फर्स्ट होता है अल्लाह करे इश्क ना हो किसी से...
जय श्री कृष्ण 🙏🏻