बॉलीवुड vs हॉलीवुड
बॉलीवुड एक परिचय - भारत विश्व के उन चंद देशों में है जहाँ सबसे ज्यादा फ़िल्में बनती हैं . यहाँ स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस मौजूद हैं जो विश्व स्तर की फ़िल्में बनाने में सक्षम हैं .भारत में लगभग 20 भाषाओं में फ़िल्में बनती हैं . मुंबई स्थित बॉलीवुड देश का सबसे बड़ा फिल्म इंडस्ट्री है .
भारतीय फिल्म जगत को ज्यादातर बॉलीवुड के नाम से जाना जाता है . दरअसल यह नाम 1970 में सुनने में आया . बॉलीवुड बॉम्बे ( अब मुंबई ) और अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री हॉलीवुड दोनों शब्दों को मिलाकर एक मिश्रित शब्द बॉलीवुड बना . भारत में प्रति वर्ष 1500 -2000 फ़िल्में बनती हैं जिनमें करीब 1000 फ़िल्में बॉलीवुड में बनती हैं . हालांकि विश्व में सबसे ज्यादा सिनेमा की टिकटें भारत में बिकती हैं पर आया के मामले में यह तीसरे स्थान पर है क्योंकि औसत टिकट का मूल्य भारत में अपेक्षाकृत कम है . दूसरी तरफ भारत में भी मेट्रो और अन्य बड़े शहरों में मल्टीप्लेक्स व अच्छे थियेटर्स में टिकट का मूल्य साधरण आदमी के लिए बहुत ज्यादा है .
बॉलीवुड का इतिहास - 1913 में दादा साहब फाल्के के निर्देशन में बनी मूक फिल्म ‘ राजा हरिश्चंद्र ‘ भारत की पहली फुल लेंथ फिल्म थी . इसके बाद 1931 में बनी फिल्म ‘ आलम आरा ‘ पहली टॉकिंग फिल्म थी . उसके बाद से निरंतर बॉलीवुड फिल्म मेकिंग के सभी क्षेत्रों में तरक्की करते आया है .
बॉलीवुड की कुछ क्लासिक फ़िल्में - 1957 की फ़िल्में मदर इंडिया ( यह पहली भारतीय फिल्म थी जिसे ‘ ऑस्कर ‘ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था ) . और ‘ प्यासा ‘ , 1960 की’ मुग़ल ए आज़म ‘ 1962 की ‘ साहब बीबी और गुलाम ‘ ‘ 1972 की फिल्म ‘ कोशिश ‘ 1975 की फिल्म’ शोले ‘ 1977 की ‘ अमर अकबर एंथोनी ‘ 2001 की ‘ दिल चाहता है ‘ , ‘ द मानसून वेडिंग ‘ , ‘ लगान ‘ और ‘ कभी ख़ुशी कभी कम ‘ ; 2002 की देवदास ; 2006 की ‘ रंग दे बसंती ; 2007 की ‘ चक दे इंडिया ‘ और ‘ तारे जमीं पर ‘ ; 2008 की गजनी ; 2009 की ‘ 3 इडियट्स ‘ ; 2016 की दंगल , 2018 की ‘पद्मावत ‘ आदि . इसके अतिरिक्त साउथ की कुछ क्लासिक हिंदी डब्ड फ़िल्में बाहुबली , पुष्पा , RRR , काल्कि , महाराजा आदि विदेशों में भी बहुत पसंद किये गए .
1980 के बाद से बॉलीवुड फिल्मों के बजट काफी बढ़ने लगे . ख़ास कर 1990 के बाद से अच्छी तकनीक अपनाने और नए स्टूडियो बनने से फिल्मांकन की क़्वालिटी में भी बढ़त हुई और वैश्विक स्तर पर फिल्मों को प्रसंशा मिली .
बॉलीवुड के कुछ विख्यात एक्टर्स - पुराने एक्टर्स में , अशोक कुमार राज कपूर , देव आनंद , दिलीप कुमार , राजकुमार ,सुनील दत्त , राजेश खन्ना , अमिताभ बच्चन आदि मशहूर रहे . एक्ट्रेस में नरगिस , मीना कुमारी , मधुबाला , वैजयंती माला , वहीदा रहमान आदि मशहूर रही है .
फिर बाद में शाहरुख़ खान , आमिर खान , सलमान खान , अक्षय कुमार , माधुरी दीक्षित , प्रियंका चोपड़ा , श्रीदेवी , स्मिता पाटिल आदि मशहूर हुए . आजकल बॉलीवुड में नए नए युवा कलाकारों की भूमिका भी सराहनीय है , जैसे - करीना कपूर , काजोल , रानी मुखर्जी , दीपिका पादुकोण , श्रद्धा कपूर , कृति सेनन , आलिया भट्ट रणवीर सिंह , रणबीर कपूर आदि .
बॉलीवुड फिल्मों की विशेषताएं - पहले ज्यादा फ़िल्में ऐतिहासिक , धार्मिक , सामजिक विषयों पर बनती थीं . आजकल अन्य पहलुओं पर भी फ़िल्में बनती हैं . पर शुरू से ही बॉलीवुड में डांस और गानों का एक ख़ास स्थान रहा है . अब विदेश में भी बॉलीवुड फिल्मों और खास कर गानों की काफी शूटिंग होती है .
बॉलीवुड के कुछ मशहूर कोरियोग्राफर - सरोज खान , फराह खान , गणेश आचार्य , प्रभु देवा , राजू सुंदरम , सौरभ प्रजापति , रुक्मिणी देवी , गीता कपूर आदि .
बॉलीवुड के प्रमुख डांसर - एक्ट्रेस में वैजयन्ती माला , पद्मिनी , माधुरी दीक्षित , श्रीदेवी , हेमा मालिनी ,वहीदा रहमान , आदि प्रमुख रही हैं . इसके अतिरिक्त दीपिका पादुकोण , ऐश्वर्या राय आदि भी अच्छा नृत्य करती हैं . एक्टर में मिथुन चक्रवर्ती , सलमान खान , ह्रितिक रोशन , गोविंदा , अमिताभ बच्चन आदि के डांस पसंद किये गए हैं .
बॉलीवुड के मशहूर गायक - पुराने गायकों में मो .रफ़ी , मुकेश , तलत महमूद , मन्ना डे , हेमंत कुमार काफी मशहूर हुए . पुरानी गायिकाओं में लता मंगेशकर , आशा भोसले , गीता दत्त और मुबारक बेगम प्रमुख रहीं . बाद में अलका याग्निक , कविता कृष्णमूर्ति , अनुराधा पौडवाल , साधना सरगम का नाम रहा है ,
आजकल के गायकों में सोनू निगम , अरिजीत सिंह , कुमार सानू , उदित नारायण , शान , अभिजीत भट्टाचार्य , अंकित तिवारी , एस पी बालसुब्रमण्यम , शंकर महादेवन आदि मशहूर हुए . इसके बाद गायिकाओं में श्रेया घोषाल , नेहा कक्कर , नीति मोहन , मोनाली ठाकुर ,सुनिधि चौहान आदि मशहूर हुईं .
बॉलीवुड के प्रमुख संगीतकार - पुराने संगीतकारों में नौशाद , शंकर जयकिशन , लक्ष्मीकांत प्यारेलाल , रवि ,कल्याणजी आनंदजी , हेमंत कुमार , रोशन , सलिल चौधरी , उषा खन्ना , एस डी बर्मन , आर डी बर्मन , चित्रगुप्त , सी रामचंद्र , किशोर कुमार आदि प्रमुख रहे हैं . आगे चल कर आजकल के संगीतकारों में ए आर रहमान , प्रीतम , विशाल भारद्वाज , शंकर एहसान लोय , अमित त्रिवेदी , जतिन ललित , विशाल शेखर , अनु मलिक , हिमेश रेशमिया , बप्पी लाहिरी , सलीम मर्चेंट आदि मशहूर हुए हैं .
बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्रोड्यूसर - धर्मा प्रोडक्शंस , रेड चिली , संजय लीला भंसाली , विधु विनोद चोपड़ा , करण जौहर , राकेश रोशन , आदित्य चोपड़ा , आमिर खान , राकेश मेहरा , रितेश सिधवानी , ताराचंद बड़जात्या का राजश्री प्रोडक्शन , ज़ी पिक्चर , रिलायंस एंटरटेनमेंट आदि .
बॉलीवुड के मशहूर स्टूडियो- पुराने स्टूडियो में राज कपूर का ‘ आर के स्टूडियो ‘ , महबूब खान का ‘ महबूब स्टूडियो ‘ ; कमाल अमरोही का ‘ कमलिस्तान स्टूडियो ‘, आदि मशहूर थे . इसके अलावा साउथ के जेमिनी और ए वी एम स्टूडियो में भी हिंदी फ़िल्में बनती थीं . हैदराबाद का ‘ रामोजी फिल्म सिटी ‘ विश्व का सबसे बड़ा स्टूडियो है और मुंबई के ‘ फिल्म सिटी ‘ ( दादा साहब फाल्के चित्रनगरी ) में भी फ़िल्में बनती हैं . इनके अतिरिक्त और भी मध्यम साइज के स्टूडियो मुंबई , दिल्ली , हैदराबाद , चेन्नई आदि शहरों में हैं .
हॉलीवुड एक परिचय - हॉलीवुड विश्व में अंग्रेजी फिल्मों के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध जगह है .यह दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म इंडस्ट्री है . यह अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य के लॉस एंजलेस डिस्ट्रिक्ट में यह शहर है . पहले यह एक रिहायशी क्षेत्र था . 1886 में हार्वे विलकॉक्स ने लॉस एंजलेस के निकट बेवर्ली हिल्स नामक क्षेत्र में 120 एकड़ जमीन खरीदी थी . बाद में यह शहर बढ़ता गया . बाद में 20 वीं सदी में इसका नाम हॉलीवुड पड़ा क्योंकि यहाँ ‘ हॉली ‘ नामक झाड़ियां बहुत होती थीं
हॉलीवुड का पहला स्टूडियो और फिल्म - 1911 में नेस्टर कंपनी ने यहाँ अपना पहला स्टूडियो खोला . 1914 में बनी फिल्म ‘ द स्क्वॉव मैन ( The Squaw Man ) यहाँ की पहली फुललेंथ फीचर फिल्म थी हालांकि इसके पहले कुछ मूक फ़िल्में बन चुकी थीं .
हॉलीवुड के कुछ आल टाइम क्लासिक फ़िल्में - लॉरेंस ऑफ़ अरेबिआ , ब्रेकफास्ट एट टिफ्फनी , गेस हू इज कमिंग टू डिनर ,द जेनरल , रोमिओ और जूलियट , हू इज एफ्रेड ऑफ़ वर्जिनिआ वुल्फ , गॉडफादर , द ब्रिज ऑन द रिवर क्वाई , बेन हर , साइको , फ्रॉम रसिया विथ लव , द लांगेस्ट डे , फॉरेस्ट गंप , शैंडलियर लिस्ट आदि 20 वीं सदी की कुछ प्रमुख फ़िल्में हैं . 21 वीं सदी की कुछ मशहूर फ़िल्में हैं - ब्लैक पैंथर , टाइम ,ब्राइड्स मेड्स ,द फेवरिट , द पोर्ट्रेट ऑफ़ लेडी फायर ,पैराजाइट ,फार फ्रॉम हेवेन ,नोमाड लैंड ,ग्रीन बुक , शेप ऑफ़ लाइट ,बर्डमैन , स्लम डॉग मिलिनेयर , द लार्ड ऑफ़ रिंग , टाइटैनिक , ग्लैडिएटर , शेक्स्पीयर इन लव , जुरासिक पार्क , एव्री थिंग एव्री वेयर आल एट वन्स , एवेंजर्स ,बार्बी , पुअर थिंग्स , वीकेंड , गॉडजिला आदि
हॉलीवुड के प्रमुख स्टूडियो - यूनिवर्सल , वार्नर ब्रॉस , वाल्ट डिज्नी , कोलंबिया , पैरामाउंट , इनविजिबल , कैपिटॉल , 20th सेंचुरी , 20th सेंचुरी फॉक्स आदि .
हॉलीवुड के प्रमुख प्रोडक्शन हाउस -यूनिवर्सल ,पिक्चर , वाल्ट डिज्नी , MGM , कोलंबिया पिक्चर , वार्नर ब्रॉस, सोनी पिक्चर , स्टार एंटरटेनमेंट ,पिक्सर , NBC , नेटफ्लिक्स , ओरियन आदि
हॉलीवुड के कुछ टॉप एक्टर्स - हम्फ्रे बोगार्ट , केरी ग्रांट , जेम्स स्टीवर्ट , मार्लोन ब्रांडो , हेनरी फोंडा ,जैक निकोलसन , टॉम हैंक्स , लिअनादो डी कैपेरिओ , ब्रैड पिट , चार्ल्स चैपलिन , क्लिंट ईस्टवूड , डेन्ज़ेल वाशिंगटन , जॉनी डेप , अल पसीनो , जॉर्ज क्लूनी आदि
हॉलीवुड की कुछ टॉप एक्ट्रेस - सोफिया लॉरेन ,कैथरीन हेपबर्न , ऑड्री हेपबर्न , एंजेलिना जोली , सांद्र बुलॉक , कमरों डिआज़ , ईवा लोंगोरिआ , सलमा हायेक , जेनिफर एनिस्टन ,निकोल किडमैन , ड्रियू बेरिमूर , जूलिया रोबर्ट , मेरिल स्ट्रीप आदि
तुलना बॉलीवुड vs हॉलीवुड
विषय बॉलीवुड हॉलीवुड
1 . शहर का वज़ूद बॉलीवुड कोई शहर नहीं है हॉलीवुड एक शहर है
2 . वार्षिक आय कम ,1.3 बिलियन डॉलर्स ज्यादा , 9 बिलियन डॉलर्स
3rd दुनिया में 1st दुनिया में
3 . उच्च तकनीक हाँ ,पर कम हाँ बहुत ज्यादा
4 . फिल्मों की संख्या ज्यादा कम
5 . फिल्म का विषय रोमांस , फॅमिली ,सस्पेंस सस्पेंस , साइंस , फिक्शन , कॉमेडी , हॉरर
डांस , गाने , कॉमेडी
6 . भाषा मुख्यतः हिंदी मुख्यतः अंग्रेजी
7 . फिल्मों की संख्या 1500 - 2000 500 - 800
8 . फिल्मों का बजट तुलना में कम तुलना में बहुत ज्यादा
9 . दर्शक मुख्यतः भारतीय अंतरराष्ट्रीय
10 . दर्शकों की संख्या करीब 300 करोड़ वार्षिक 260 करीब करोड़ वार्षिक
11 . फिल्म की लम्बाई ज्यादा कम
12 . टिकट सेल 1st दुनिया में 3rd दुनिया में
बॉटम लाइन - फिल्म बॉलीवुड की हो या हॉलीवुड की अगर यह हमें स्वस्थ मनोरंजन , खास कर सत्य घटनाओं या कुछ ख़ास विषयों पर ज्ञान दे रही है तो इसे देखना चाहिए . हॉलीवुड से प्रेरणा ले कर कुछ अच्छी फ़िल्में बॉलीवुड में भी बनती हैं . इसके अतिरिक्त अंग्रेजी के साथ हिंदी में डब्ड हॉलीवुड की फ़िल्में भारत में भी दर्शकों को उपलब्ध है . बॉलीवुड की फ़िल्में भी विश्व में जहाँ भी भारतीय हैं जाती हैं . इसके अलावा दक्षिण एशिया , मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में भी इन्हें पसंद किया जाता है .
xxxx
Note . Minor E and O might be in figures