माही: दिशा क्या कर रही हैं हम लेट हो रहे हैं जल्दी आ
दिशा: आई बस 2 मिनट
माही: तेरी 2 मिनट कभी पूरी नहीं होती है जल्दी आ
दिशा: हा चल
माही: तेरी वजह से मैं रोज लेट होती हूं
दिशा: सॉरी बाबा अब चल
माही: हां पर आज स्कूटी में चलूंगी।
दिशा: नहीं नहीं मुझे इतनी छोटी उम्र में नहीं मरना है
माही: रहने दे , चलाने दे ना
दिशा : नो मीन नो
माही: (भोली सी शक्ल बनाकर) प्लीज चलाने दे न यार
दिशा : तुझे पता है ना मैं तुझे ऐसा नहीं देख सकती तो क्यों करती है ऐसा
माही :(माने में ) इसीलिए तो करती हूं
दिशा: अब लेट नहीं हो रहा........ चल
माही: थैंक यू।
(रास्ते के बीच का सीन)( एक बच्चा अचानक उनकी स्कूटी के आगे आ जाता है और स्कूटी एक महंगी गाड़ी से जाकर टकरा जाती है )
दिशा:(अपनी चिंता किए बिना) माही क्या तू ठीक है तुझे लगी तो नहीं
माही: हां नही लगी
दिशा: क्या वो बच्चा ठीक है
माही:(बच्चे की मां से )क्या तुम पागल हो ऐसे भाव बच्चे को अकेले सड़क पर कौन छोड़ ता हैं
लड़की(मां):(रोते हुवे) मुझे नहीं पता चला कि ये कभ मेरा हाथ छुड़ाकर सड़क पर आ गया।
माही: लेकिन
(तभी माही दिशा को रोकते हुए)
माही:तुम ध्यान रखना चाहिए
लड़कि(मा):I am so sorry
Mahi: it's ok पर आगे से ध्यान रखना
लड़की:है (दिशा से कहती है) आपको भी सॉरी
दिशा: ठीक है पर आगे से ध्यान रखना
(ये बाते चले ही रही तभी गाड़ी का माली आकर चलते हुए)
अनजान आदमी (कार वाला):क्या तू दोनों पागल हो
दिशा: सर हमारी गलती नहीं है वो तो बच्चा आगे आ गया जिस कारण हमारी स्कूटी आपकी कार से जा कर टकरा गई
अनजान आदमी:इसमें मैं क्या करूं मेरा तो नुकसान हो गया ना
माही:(डर के साथ) सर वो आकृति में चल रही थी मेरी गलती है
अनजान आदमी : चलानी नहीं आती तो चलती क्यों हो
दिशा :सर माना आपकी गाड़ी में हमारी स्कूटी लग गई जिसमें हमारी गलती नहीं थीं फिर भी मैं आपसे माफ़ी मांगती हूं सर हमे माफ कर दो लेकिन आप मेरी बहन से ऐसे बात मत करो
अनजान आदमी: (दिशा के साथ बदतमीजी करते हए)क्यों क्या ये छोटी बची है
माही:सर i am sorry
Aanjan aadami : पहले तो गलती करती है फिर माफी मांगती है (साथम माही को धक्का देताहै)
दिशा :(अपना घुसा को कंट्रोल नहीं कर पाती है और उस आदमी को चार पांच मर देती है)
माही :(तभी रोने लगती है और माही को कहती है) तू इसे इतना क्यों मर रही हो तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम कभी किसी को नहीं मारो गी। तुम ये वादा क्यों तोड़ा
दिशा: (उस आदमी को छोड़ती है और उसे कहती है) मैने कहा था माही से बतमीजी मत करना लेकिन तुम ने मेरी बात को सीरियसली नहीं ली
(तभी एक आदमी दूर खड़ी कार में बैठा हस रहा था)
अनजान आदमी(दूर कार वाला):(आपने ड्राइवर से) जाओ उस कार वाले को पे कर दो उन लड़कीयो को मेरा कार्ड दे कर हमारे घर पर आने को कहो
ड्राइवर(माही और दिशा के पास)(सारा मेटर कंप्लीट कर के )मेम आप दोनों को हमारे सर आज संयम के खाने पर भुला रहे है और ये उनका कार्ड
दिशा: (घुसे में ) हम उने जानते नहीं तो हम दोनों क्यों आए
माही:(आपने आंसू पूछते हुए) ये नहीं आए गी तो ठीक लेकिन में आपके सर से मिल कर उन्हें थैंक यू कहना है
दिशा:पर हम उने जानते नहीं तो हम क्यों जाए
माही:(उसकी बात का कोई जवाब नहीं देती)
दिशा:मैने उसे पहले उसे नहीं मारा पहले उसने तुम्हा रे सात बहमीज की थी
माही:तो क्या , तू उसे ऐसे मारो गी।
दिशा:लेकिन (फिर अपनी गर्दन को नीचे गिरते हुए)
सॉरी में आगे से ध्यान रखूगी
दिशा:कुछ नहीं बोलती है( मन में कभी - कभी मुझे भी तुझ से डरे लगता है)
Okkkkkkkkkkkkk bhyyyyy aage ki story next episode me rating mat bhulna