First love in Hindi Love Stories by Astha Gogoi books and stories PDF | पहला प्यार

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

Categories
Share

पहला प्यार

Astha बेटा उठ जा आज कॉलेज केे पहले दिन मैं भी लेत जाएगी क्या माँ क्यों सुबह की सात बजे ही उठा रहे हो और वैसे भी न बजे ही तोह कॉलेज है so please मुझे distrub मत करो तोह ये है हमारे कहानी का heroin ..Astha Sen जो अपने खानदान की एक लोटि लड़की, सबकी प्यारी सहीति और अपनी  माँ बाबा की एक लोटी संतान है उसका hight 5'4 inch hogi कमर तक नीसे काले बाल सोती सोती आँखे दूध से भी गोरी लाल रंग की गाल गुलाबी lips जो भी एक बार केे लिए देखे तो देख ता ही रह जाये वह आज से ही कॉलेज में जा रही है उसका उम्र19साल और वह अच्छे खासे family से belong करती है और उसकी फैमिली joni फॅमिली है उसके घर मैं उसकी माँ बाबा दादा दादी चाचा चाची बड़े पापा बड़े मा सोते पापा सोते माँ उसके सार बड़े भाई  और दो सोते भाई दो भाभी है एक भाभी की अभि अभि शादी हुई है...उसके बाबा का नाम Dharmendra Sen माँ का नाम Sunakshi phukon Sen दादाजी ka नाम Narendra Sen दादी का नाम Suhani Sen और उसकी बाबा का एक बड़ी सि कम्पनी हैं जो कोलकाता में बहत बड़ी नाम है N.S Company जो उसकी दादा जी Narendra जी केे नाम se है और है उसकी माँ एक Doctor है उसकी causin भाई पर उसको अपने जान से भी प्यार करते hai उसके बड़े भाइयो ने उसके पहले भाई का नाम hai Sunit Sen उसका उम्र लग भाग 32 है और उसका पत्नी मतलब उसकी पहली भाभी का नाम Poonam Sharma Sen है और वोह 6 महीने se pregnent है और अब उसके दूसरे भाई Kartik Sen जिसने अभि तक तोह शादी नहीं करी है मगर उसकी एक गर्लफ्रेंड है और इसका उम्र 30 hai और वोह अपनी ही बिज़नेस में busy रहता है अब उसका तीसरे भाई Rohan Sen joh अभि कुछ दिन पहले शादी हुआ है or उसका उम्र 29 है ओर उसके wife Ruhi Agrbaal Sen और बोह एक मॉडल है जो मुंबई मैं बोहोत जानी मानी मॉडल है और अब आते है उसका 4th brother Abhigyan Sen जिसका उम्र 24 साल का है और वह यूनिवर्सिटी का एक student है और है यह अपनी Astha जैसी ब्यूटीफुल नही pr बोहोत handsome है जिसके pise पुरी कोलकाता की लड़की पागल है और वो एक famous अभिनेता है  av आते है उसकी दो सोते भाई एक का नाम Ranbir Sen और उसका उम्र18 hai और दूसरा सबसे चोटा Abinash Sen जो 9th स्टैंड मैं है और अब आते है उसकी बड़े पापा Mohan Sen joh एक डॉक्टर है उनका पत्नी मतलब Astha ki बड़े ममि Punita Singh Sen or dusre बड़े पापा ka नाम Puren Sen joh ek बड़े लेखक hai or उनकी wife Dripathi Sen और उसकी soti चची Nilakhi Goienka Sen or चाचा Gobin Sen joh एक profesar है और हाँ हमारी Astha ek bangali लड़की ke साथ ek Assamese लड़की है उसकी माँ ek असम की है so #Bangamees...Yahi hai हमारी Astha की ek दुनिया