Devil Ceo Ki Mohabbat - 79 in Hindi Love Stories by Saloni Agarwal books and stories PDF | डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 79

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

Categories
Share

डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 79

अब आगे,

और इसलिए ही अब अर्जुन अपने कमरे के बाथरूम के दरवाजे के पास पहुंच गया और उसने दरवाजे पर नोक करते हुए उससे कहा, "देखो अगर तुम अब बाहर नहीं आई न तो मैं मैं अंदर आ जाऊंगा और फिर मैं तुम्हे शॉपिंग पर भी लेकर नहीं जाऊंगा..!" 

अर्जुन की बात सुनकर अब आराध्या ने बाथरूम के अंदर से चिल्लाती हुए बोली, "नहीं, मैं आ रही हूं बस 15 मिनट दे दीजिए, मैं आ रही हु..!" 

आराध्या की बात सुनकर अब अर्जुन ने उससे कहा, "बस 5 मिनट है तुम्हारे पास उससे एक मिनट ज्यादा नहीं मिलेगा, समझ में आया तुम्हे..!" 

अपनी बात कहकर अब अर्जुन अपने बाथरूम से अटैच रूम में चला गया वहां से अपने लिए एक थ्री पीस फॉर्मल सूट निकल लिया क्योंकि आराध्या को शॉपिंग करवाने के बाद उसको अपनी कंपनी भी तो जाना था ना..! 

वही बाथरूम में,

अर्जुन की बात सुनकर अब आराध्या उसकी नकल उतरते हुए कहने लगी, "बस 5 मिनट है तुम्हारे पास उससे एक मिनट ज्यादा नहीं मिलेगा, समझ में आया तुम्हे, बड़े आए मुझ पर अपना हुकुम चलाने वाले और ये अपने आपको समझते क्या है..!" 

आराध्या ने ये बोला ही था कि उसको अर्जुन की आवाज सुनती दी जो उससे कॉन्फिडेंट होकर कह रहा था, "वही जो मैं हु..!"

दरअसल, अर्जुन अपने थ्री पीस फॉर्मल सूट पहनकर अपने चेजिंग रूम से बाहर ही आ रहा था और जब उसने आराध्या की आवाज सुनी जो अपने आप में ही बड़बड़ाए जा रही थी..! 

अर्जुन की आवाज सुनकर बेचारी आराध्या ने घबराते हुए कहा जो अभी अपने बॉथरॉप को खोलकर बस कपड़े पहनने ही वाली थी, "कहा है आप..!" 

वही अर्जुन जो अपनी व्हाइट शर्ट के बटन लगा रहा था उसने आराध्या को छेड़ते हुए उससे कहा, "वैसे तो मैं अपने कमरे में हु पर अगर तुम चाहो तो मैं बाथरूम में आ सकता हूं और फिर हम दोनों..!" 

अर्जुन की बात सुनकर आराध्या ने लगभग चिल्लाते हुए अर्जुन से कहा, "बिल्कुल भी नहीं..!" 

आराध्या का जबाव सुनकर अर्जुन ने फिर से उसको परेशान करते हुए उससे कहा, "पर मैने तो अपनी बात पूरी करी ही नहीं तो फिर...!" 

अर्जुन की बात सुनकर अब आराध्या ने चिड़ते हुए उससे कहा, " जाइए, मुझे आपसे बात ही नहीं करनी है..!" 

अर्जुन ने दोनों बार ही जानबुझकर अपनी बात आधी अधूरी छोड़ दी, जिससे वो आराध्या को परेशान कर सके और ड्रेसिंग टेबल के सामने खड़े होकर मुस्कराते हुए अपने बाल सेट करने लगा था..!

वही बाथरूम में,

आराध्या ने थोड़ा डरते हुए अपने आपसे कहा, "शुक्र है महादेव का कि ये डेविल बाहर कमरे में है नहीं तो मुझे तो लगा था कि कही ये इस बाथरूम में तो नहीं आ गए..!" 

अब आराध्या ने उन बैग्स को खोलकर देखा जिसमें अर्जुन ने उसके लिए कपड़े मंगवाए थे और जैसे ही आराध्या ने उस ड्रेस को देखा तो देखती ही रह गई क्यूंकि उसमें बेबी पिंक कलर का एक फ्रॉक था जो बहुत ही ज्यादा सुंदर और आकर्षक लग रहा था..!

आराध्या ने जब उस ड्रेस को देखा तो एक पल के लिए देखती ही रह गई और फिर से अर्जुन ने अपने बाथरूम के दरवाजे पर नोक करते हुए उससे पूछा, "क्या तुम्हे ये ड्रेस पसंद आई..!" 

अर्जुन की आवाज सुनकर अराध्या अपने होश में वापस आ गई और उसने अर्जुन से कहा, "हां बहुत ज्यादा सुंदर है..!" 

आराध्या की बात सुनकर अब अर्जुन ने थोड़ा मुस्कराते हुए उससे कहा, "पर तुम से ज्यादा नहीं और हां जल्दी बाहर आओ..!" 

अर्जुन की बात सुनकर पता नहीं क्यों पर आराध्या के चेहरे पर मुस्कान आ चुकी थी तो अब अर्जुन ने उससे कहा, "हंस बाद में लेना पहले बाहर आ जाओ और फिर हमे साथ में नाश्ता भी तो करना है..!" 

अर्जुन की बात सुनकर अब आराध्या ने खुद को शीशे में देखा तो अपने ने सिर पर हाथ मारते हुए खुद से कहा, "क्या हो गया था मुझे और इस डेविल को कैसे पता मैं हंस रही हूं और कही इन्होने कोई कैमरा तो नहीं लगवाया है न..!" 

अपनी बात कहकर जैसे ही आराध्या आगे बढ़ी ही थी कि बाहर से फिर से एक और आवाज आई और अब अर्जुन ने उससे कहा, "तुम्हारे पांच मिनट पूरे हो रहे है..!" 

अर्जुन की बात सुनकर अब आराध्या ने वो ड्रेस पहले ही पहन ली थी बस थोड़ा सा रीचेक कर रही कि कोई कमी तो नहीं रही थी तभी उसको एक आवाज सुनाई पड़ी जो उसके बाथरूम के दरवाजे से आ रही थी..! 

इसका मतलब था कि अब अर्जुन दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा था क्यूंकि उसको इंतेज़ार करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था और यहां वो आराध्या का इंतेज़ार करते करते थक चुका था और इसी वजह से वो अब अपने बाथरूम का दरवाजा को खोलने की कोशिश कर रहा था..! 

और अब अर्जुन ने थोड़े गुस्से से अराध्या से कहा, "अगर तुम अब बाहर नहीं आई तो मैं दरवाजा तोड़ दूंगा..!" 

वही जब आराध्या ने अर्जुन की बात सुनी तो अब झट से बाथरूम के दरवाजे को खोल दिया और थोड़ा डरते हुए अपने सिर को नीचे झुकाकर अब उसने अर्जुन से कहा, "सो..सोरी वो मैने अपना सिर धोया था तो उसमें देर हो गई..!" 

आराध्या की मिश्री जैसी आवाज सुनकर अब अर्जुन उसको ही देख रहा था और वही जब उसने उसको अपने दिए हुए बेबी पिंक कलर के फ्रॉक में देखा तो उसको देखता ही रह गया क्यूंकि आराध्या उसकी बहुत ही प्यारी, सुंदर और एक खूबसूरत राजकुमारी जैसी लग रही थी..!

और साथ में अपने एक हाथ में उसकी ड्रेस से मैचिंग बिलेसलेट और दूसरे हाथ में वॉच पहनी हुई थी और साथ में उसने अपने चेहरे पर तो अभी तक कुछ लगाया भी नहीं था फिर भी उसका चेहरा एकदम खिला खिला लग रहा था..! 

अर्जुन, अराध्या को देख ही रहा था और वही आराध्या, अर्जुन को देखते हुए अपने मन में कहने लगी, "देख तो ऐसे रहे हैं जैसे अभी मुझे खा ही जाएंगे..!" 

वही अब अर्जुन ने थोड़ा सा मुस्कराते हुए अराध्या से कहा, "आओ साथ में नाश्ता करते हैं..!" 

अर्जुन की मुस्कान देखकर आराध्या थोड़ा घबरा गई और उसके मुंह से एकदम से निकल गया, "नहीं..!" 

आराध्या की बात सुनकर अब अर्जुन उसको घूरने लगा तो अब आराध्या ने बात को संभालते हुए उससे कहा, "वो..वो मेरा मतलब था कि आप खा लीजिए क्योंकि मेरे बाल लंबे के साथ साथ बहुत हैवी भी हैं और इनको सुखाना बहुत ज्यादा जरूरी है नहीं तो मैं जल्दी बीमार पड़ जाऊंगी तो मैं हेयर ड्रायर कर लेती हु..!" 

अपनी बात कहकर अब आराध्या वहां से भागकर जल्दी से ड्रेसिंग टेबल के शीशे के सामने आकर खड़ी हो गई और वहा रखा हुआ हेयर ड्रायर उठा लिया और कुछ सोचते हुए अपने बालों को धीरे धीरे सुखाने में लग गई..!

दरअसल, बात ये है कि आराध्या को अर्जुन की कल की बात याद आ गई कि उसको अर्जुन के साथ बैठकर ही नाश्ता करना पड़ेगा और फिर जो उसके साथ अर्जुन ने किया था तो उसके बाद अब आराध्या आज किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती थी..!

आराध्या अपने बालों को सुखा ही रही थी कि अब उसने उस डेसिंग टेबल के शीशे में से देखा कि अर्जुन अब उसके पीछे ही खड़ा हो गया था तो अब आराध्या ने कन्फ्यूज्ड होते हुए उससे पूछा, "क्या हुआ..?" 

आराध्या की बात सुनकर अब अर्जुन ने उसके कुछ नहीं कहा पर उसके हाथ से हेयर ड्रायर को ले लिया और वही आराध्या को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर अर्जुन करना क्या चाहता था..! 

वही अब अर्जुन ने अराध्या को सीधा करके शीशे के सामने खड़ा कर दिया और खुद उसके बालो को उस हेयर ड्रायर से सुखाने लगा था और साथ में उसने उसके बालो को दो भागों में बांट दिया क्यूंकि आराध्या के बाल सच में बहुत लंबे थे..!

और आराध्या बहुत ही धीरे धीरे अपने बालों को सुखा रही थी और अगर वो ऐसे ही धीरे धीरे अपने बालों को सुखाती रहेंगी तो अर्जुन कब उसको शॉपिंग पर लेकर जाएगा..!

और फिर कब वो अपनी कंपनी जा पाएगा और इसी वजह से अब अर्जुन ने समय बर्बाद न करते हुए अराध्या के बालों को खुद से ही हेयर ड्रायर की मदद से सुखाने में लग चुका था..!

अर्जुन, अराध्या के बालों को सुखा ही रहा था और उसका सारा ध्यान उसके बालो को सुखाने में ही लगा हुआ था पर वही आराध्या की नजर अर्जुन से हट ही नहीं रही थीं और वो शीशे में से अर्जुन को लगातार देखे ही जा रही थीं..! 

और जब अर्जुन ने अराध्या के आधे बालों को हेयर ड्रायर की मदद से सुखा दिए तो अब उसने उसके आधे बालों को आगे की तरफ कर दिए और बाकी के बचे आधे बालों को पीछे की तरफ ले ही रहा था कि उसकी नजर शीशे की तरफ गई जहां आराध्या उसको ही देख रही थीं..!

तो अब अर्जुन ने भी उसको देखा और फिर उसके कान के पास जाकर शीशे में देखते हुए और साथ में थोड़ा मुस्कराते हुए उससे कहने लगा, "जान मुझे ऐसे न देखो क्यूंकि अगर मेरा, तुम पर से अपना कंट्रोल हट गया न तो तुम बहुत पछताने वाली हो..!" 

वही अर्जुन की बात सुनकर और उसके चेहरे के भावों को शीशे में देखकर ही आराध्या ने अपना इसलावा गटक लिया और झट से अपना सिर नीचे कर लिया और जब अर्जुन ने अराध्या को देखा तो उसके चेहरे पर से उसकी मुस्कान जाने का नाम ही नहीं ले रही थी..!

करीब 10 मिनट बाद,

अब अर्जुन ने हेयर ड्रायर से अराध्या के सारे बालों को अच्छी तरह सुखा दिया था और अब उसने हेयर ड्रायर को उसकी जगह पर रख दिया और आराध्या की तरफ देखते हुए उससे डेसिंग टेबल पर रखे सामान की तरफ इशारा करते हुए उससे कहने लगा, "जल्दी से तैयार हो जाओ..!" 

अर्जुन का इशारा समझकर अब आराध्या उस तरफ देखा तो वहां लड़कियों के लिए इस्तेमाल होने वाला सारा मेकअप का सामान रखा हुआ था और जिसमे से आराध्या को ज्यादा चीजों के बारे मे पता भी नहीं था..!

और अब इसलिए उसने वहां से काजल उठाकर अपनी आंखों में थोड़ा सा लगा लिया और साथ में वही पर रखा हुआ लिपबाम उठा लिया और उसको अपने होठों पर लगाकर वही पर वापस रख दिया..!

अर्जुन अपनी बात कहकर बस थोड़ा आगे ही बढ़ा था कि अब उसको आराध्या की आवाज सुनाई पड़ी जो उससे कह रही थीं, "चलिए मैं तैयार हु..!" 

आराध्या की आवाज सुनकर अर्जुन ने जैसे ही पीछे मुड़कर देखा तो वो आराध्या को देखता ही रह गया क्योंकि आराध्या बहुत ही खूबसूरत तो पहले भी लग रही थी मगर जब से उसने अपनी आंखों में काजल और अपने सुर्ख गुलाबी होठों पर लिपबाम लगा तो ये दो चीजों ने उसकी खूबसूरती में चार चांद ही लगा दिए थे..!

अर्जुन, अराध्या को देखे ही जा रहा था कि अब आराध्या उसके पास पहुंच गई और उसने अपने हाथ को अर्जुन के सामने हिलाते हुए उससे धीरे से पूछा, "क्या हुआ आप मुझे ऐसे क्यों देख रहे है और क्या मैं अच्छी नहीं लग रही हु..?" 

आराध्या की बात सुनकर अब अर्जुन अपने होश में वापस आ गया और आराध्या को अपने इतने पास देखकर अब उसने झट से अपने एक हाथ से आराध्या की कमर को पकड़ते हुए उसको अपने करीब कर लिया..!

और ऐसा करते ही आराध्या के हाथ अर्जुन के सीने से जा लगे और अब आराध्या ने जैसे ही हटने की कोशिश करी तो अर्जुन ने उसको दुबारा से पकड़ लिया तो अब आराध्या ने थोड़ा हकलाते हुए अर्जुन से कहा, "छोड़..छोड़िए न..!" 

आराध्या की बात सुनकर अब अर्जुन ने थोड़ा मुस्कराते हुए उससे कहा, "बिलकुल भी नहीं और वैसे भी तुम खुद ही तो मेरे करीब आई हो तो फिर मैं तुम्हे कैसे छोड़ दूं, बताओ मुझे..!" 

अर्जुन की बात सुनकर अब आराध्या ने थोड़ा डरते हुए उससे कहा, "मैं, नहीं ऐसा कुछ नहीं है प्लीज मुझे जाने दीजिए..!" 

आराध्या की बात सुनकर अब अर्जुन ने अराध्या पर अपनी पकड़ को कसते हुए उससे कहा, "ऐसे कैसे तुम्हे जाने दूं और वैसे भी तुम्हे छोड़ने पर मुझे क्या मिलेगा..!" 

अर्जुन की बात सुनकर अब आराध्या ने मासूम सा चेहरा बनाते हुए अर्जुन से कहा, "पर मैं आपको क्या दे सकती हु..!" 

अराध्या ने अपनी बात कही ही थी कि अब अर्जुन ने उसके कान के पास जाकर उससे कहा, "बहुत कुछ..!" 

अपनी बात कहकर अब अर्जुन ने अराध्या को एक आंख मार दी और जिसको अब आराध्या सकपका गई और अपना सिर नीचे कर लिया और अब आराध्या ने अपने मन में कुछ सोचते हुए अपने आप से कहा, "अब मुझे ही कुछ करना पड़ेगा नहीं तो ये डेविल मुझे आसानी से नहीं छोड़ेगा..!" 

आराध्या को अपने ही ख्यालों में खोया देखकर अब अर्जुन ने उससे पूछा, "क्या हुआ जान और कहा खो गई तुम..?" 

अर्जुन की बात सुनकर अराध्या को होश आ गया और उसने अर्जुन से बहुत ही प्यार से कहा, "कही भी तो नहीं और वैसे भी आप टाइम भी तो देखिए न कितना लेट हो गया है और मुझे शॉपिंग करवाकर आपको अपनी कंपनी भी तो जाना होना न तो प्लीज मुझे छोड़ दीजिए और आपको जो भी कुछ चाहिए हो वो आप मुझसे रात में ले लीजिएगा अब तो ठीक है न..!" 

आराध्या की मिश्री जैसी बातें सुनकर अर्जुन के चेहरे पर मौजूद मुस्कान अब तक और भी ज्यादा गहरी हो चुकी थी क्यूंकि वो समझ चुका था कि आराध्या बात को घुमाने की कोशिश कर रही थी..!

और इसलिए अब अर्जुन ने मुस्कराते हुए उसकी आंखो में देखते हुए उससे कहा, "सच में मुझे जो चाहिए वो तुम मुझे दे दोगी..!" 

अर्जुन की बात सुनकर अराध्या के मुंह से तो शब्द ही नहीं निकल रहे थे और अब आराध्या ने हैरान होते लगभग हकलाते हुए उससे कहा, "क्या..नहीं मैं ऐसा भी कुछ नहीं करूंगी..!" 

अराध्या की हैरानी में छुपे डर को साफ तौर पर देखकर अर्जुन को मजा आ रहा था और अब अर्जुन ने अराध्या को परेशान करते हुए उससे कहा, "अरे मेरी बेबी डोल तुम तो घबरा गई जबकि अभी तक तो मैने तुम्हे बताया भी नहीं कि मुझे चाहिए क्या और और वैसे भी तुमने मुझे मेरा मॉर्निंग किस नहीं दिया है तो जब तक मैं, तुमसे अपना मॉर्निंग किस न ले लू तो उससे पहले तो हम कही नहीं जा रहे हैं..!" 

अर्जुन की पूरी बात सुनकर अब आराध्या के मुंह से बस कुछ ही शब्द निकला था, "पर मेरी बात तो सुनिए..!" 

अराध्या ने कहा ही था कि अर्जुन ने अराध्या के होठों को अपने होठों की गिरफ्त में ले लिया और उसको धीरे धीरे चूमने लगा और वही आराध्या अपने आपको अर्जुन से छुड़वाने की कोशिश कर रही थी..! 

मगर अर्जुन ने कम नहीं था उसने अपने एक हाथ से आराध्या की नाजुक कमर पर पहले ही अपनी पकड़ बना रखी थी और अब अपने दूसरे हाथ से उसके हाथ से होते हुए उसके बालो में अपनी पकड़ बना रहा था..!

To be Continued......❤️✍️

क्या अर्जुन, आराध्या को अपनी पकड़ से छुटने देगा और तो क्या अब अर्जुन, आराध्या के बाथरूम का दरवाजा तोड़ देगा और क्या आराध्या आज अर्जुन की कैद से भाग पाएगी..?

हेलो रीडर्स, यह मेरी दूसरी नोवेल है। कृपया इसे अपनी लाइब्रेरी में जोड़ें, मेरी प्रोफाइल को फॉलो करे और कमेंट्स, रिव्यू और रेटिंग के साथ मुझे अपना सपोर्ट दे। अधिक जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी दूसरी नोवेल "डेविल सीईओ की मोहब्बत" और अगला भाग केवल "मातृभारती" पर।