Pyar ek anokha rishta - 36 in Hindi Love Stories by RACHNA ROY books and stories PDF | प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग ३६

Featured Books
  • સોલમેટસ - 9

    જીવનની એક એક પળને જીવી લો. ક્યારેક સપનાઓને પુરા કરવામાં આપડે...

  • ફિલ્મ રિવ્યૂ 'ઇમરજન્સી'

    ફિલ્મ રિવ્યૂ - ઇમરજન્સીગઈકાલે ઇમરજન્સી ફિલ્મ સિટી ગોલ્ડ, બોપ...

  • શંખનાદ - 18

    Huજે રીતે  કોડવર્ડ માં ફોન ની રિંગ વાગી એરીતે સોનિયા સમજી ગઈ...

  • નારદ પુરાણ - ભાગ 60

    સનત્કુમાર બોલ્યા, “શત્રુની સેનાનું દમન કરી તેનું આક્રમણ ખાળવ...

  • ભાગવત રહસ્ય - 175

    ભાગવત રહસ્ય-૧૭૫   સમુદ્ર-મંથન કરતાં- સમુદ્રમાંથી સહુથી પહેલા...

Categories
Share

प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग ३६


शादी की सारी रस्में अच्छी तरह से हो गया।
फिर वर वधू आशीर्वाद लेने के बाद सब साथ खाना खाने बैठ गए।
सुनील ने कहा कि अरे एक ही थाली फिर तो हो चुका।
परी ने गुस्से में कहा अच्छा मतलब मैं बहुत खाती हुं।।।
रोने लगी।
राज ने कहा अरे बाबा ये क्या अब मनाओ इसको।
फिर हंसी मज़ाक होने लगा।
हिना इन सब से दूर बैठ कर खाना खा रही थी ।
जीनत भी बगल वाली कुर्सी पर बैठ कर हिना को हंसाने की कोशिश कर रही थी।
पर हिना चुपचाप खा रही थी।
राज ने इशारे से वेटर को कुछ स्वीट डिश और स्टाटर के साथ हिना के पास भेजा।
हिना ने पहले मना कर दिया था पर देखा तो उसके पसन्द के सारी चीजें थीं तो वो ले लिया।
जीनत ने कहा हां, और दे दो ।
हिना ने कहा चल हट ज्यादा मक्खन मत लगा।

फिर सब रिश्तेदार आराम करने चले गए।
परी , सुनील और उसके दोस्त सब जाकर एक रुम बैठ गए।
जहां पर डांस, गाना ये सब हो रहा था।

परी और सुनील एक जगह बैठ गए।
और बाकी सब बैठ गए।

जीनत हिना लेकर आ गई।
हिना ने कहा हाथ छोड़ यार। मेरा सर दर्द हो रहा है।।
सुनील ने कहा भाभी सबसे पहले आप ही कुछ बोलिए।
हिना ने बैठते हुए कहा अच्छा ठीक है।।।



हिना ने शुरू किया।।
राज ने माइक हिना को दे दिया।


जानती हूं अब कभी,

गुजरे हुए पल,
वापस नहीं आएंगे..

फिर क्यों लगता है,
तुम आवाज़ दोगे....

जानती हूं फिर कभी,
नहीं मुलाकात होगी,
फिर क्यों लगता है,
तुम इंतज़ार करोगे....

जानती हूं मेरे आंसू,
नहीं दिखेंगे तुम्हें,
फिर क्यों लगता है,
तुम पोंछ दोगे.…..

जानती हूं नहीं आएगा वो दौर,
फिर क्यों लगता है,
तुम मुझे याद करोगे,
जानती हूं अलग हो गए हैं रास्ते,
फिर भी क्या तुम मेरी तलाश करोगे.....??


वाह क्या बात है सबने मिलकर तालियां बजाने लगे।
राज ने कहा अब मेरी बारी है।
राज ने माइक ले लिया हिना से और फिर गाना शुरू किया।
💔🥀💔🥀💔🥀💔🥀💔



खता तो जब हो के हम हाल-ए-दिल किसी से कहें
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं

अमीर तू है मगर ये तेरी खता हो नहीं
गरीब मैं हूँ मगर ये मेरी खता हो नहीं
किसी को चाहते रहना ...

तुझे भी प्यार है मुझसे मैं जानती हूँ सनम
ये बात और है मुझसे कभी कहा तो नहीं -2
किसी को चाहते रहना ...

हर एक पल मैं तुझे याद किया करता हूँ


वाह क्या बात है सबने मिलकर तालियां बजाने लगे।
राज ने कहा थैंक यू।
अब वर वधू की बारी है।
परी और सुनील एक दूसरे को देखने लगें।

फिर दोनों ने एक धमाकेदार प्रदर्शन किया।
फिर काफी देर तक हंसी मज़ाक चलता रहा और उसके बाद सब सो गए।
दूसरे दिन सुबह और जो जो रस्में था सब पुरी हो गई।
राज ने सुनील के हाथ में एक लिफाफा देते हुए कहा कि यह लो जी लो अपनी जिंदगी।।
सुनील ने कहा अरे यार क्या बात है?
परी ने कहा मुझे पता है देव ने क्या दिया है।
परी ने बिना देर किए राज के गले लग कर बोली थैंक्यू सर।।
सुनील ने लिफाफा खोला और फिर बोला अबे तू वर्ल्ड टूर पर भेज रहा है साले।।
राज ने कहा हां,घुम ले यार पता नहीं आगे तुम दो से तीन हो जाओ।
परी ने कहा बिल्कुल नहीं, तीन साल तक कुछ नहीं।।
मै सोलह बरस की।
तू सतह बरस का।
एक दो बरस जरा दूर रहना।

कुछ हो गया तो फिर ना कहना।



फिर सब पैकिंग करने लगे।
परी ने सबके पैर छुए और फिर हिना के पास जाकर बोली।
भाभी बहुत मिस करूंगी आपको।
हिना ने कहा आल द बेस्ट।
फिर राज दोनों को एयरपोर्ट छोड़ने चला गया।



क्रमशः