The Author Anki Follow Current Read दर्द दिलों के - 4 By Anki Hindi Love Stories Share Facebook Twitter Whatsapp Featured Books YOUTH, LOVE AND LUST. Love, Lust and youth As Iam about to start writing about... Vanishka (A Story of Courage) - 1 At that time become the night. I see the stars in the sky li... In The Rhythm of The Rain - 1 The Mumbai monsoon was in full swing, painting the city in s... Don't be Me - Chapter 1 Chapter 1 — To Me Who Isn’t MeHey, future me.I’m talking to... Split Personality - 115 Split Personality A romantic, paranormal and psychological t... Categories Short Stories Spiritual Stories Fiction Stories Motivational Stories Classic Stories Children Stories Comedy stories Magazine Poems Travel stories Women Focused Drama Love Stories Detective stories Moral Stories Adventure Stories Human Science Philosophy Health Biography Cooking Recipe Letter Horror Stories Film Reviews Mythological Stories Book Reviews Thriller Science-Fiction Business Sports Animals Astrology Science Anything Crime Stories Novel by Anki in Hindi Love Stories Total Episodes : 12 Share दर्द दिलों के - 4 (98) 3.4k 6.7k ईशा और आरवी कंटीन में बैठे हुए होते है तभी तुषार वहां आता है और कहता है - आरवी मुझे तुमसे कुछ जरूरी बात करनी है। आरवी: हां बोलो क्या जरूरी बात है? तुषार : यहां नहीं अकेले में। कहीं बाहर चले । आरवी : ऐसी क्या बात है? Everything is fine.ईशा: यार तू कितने सवाल पूछती है? चले जा न अगर इतने प्यार से बोल रहे है तो।तुषार : सही बोल रही है ईशा । अब चलो । तुषार आरवी को उसकी फेवरेट जगह लेकर जाता है। आरवी बहुत खुश होती है। तुषार आरवी से कहता है: आरवी मैं जा रहा हूं। आरवी: क्या ?? क्या मतलब है कि जा रहे हो ?तुषार : पापा का ट्रांसफर हो गया है और सब परिवार के लोग जा रहे है और मुझे भी जाना पड़ेगा आरवी : और मैं? तुम जानते हो न कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती । हम लोग 10th क्लास से साथ है । हर सुख दुख में एक दूसरे के साथ रहे हैं और तुम कह रहे हो की तुम जा रहे हो । नहीं तुषार तुम नही जा सकते और आरवी रोने लगती है ।तुषार : यार मैं सिर्फ दूसरे शहर जा रहा हूं । रिश्ता थोड़ी ना तोड़ रहा हूं। सब कुछ वैसे ही रहेगा । मैं तुम्हें रोज़ कॉल करूंगा । रोज़ एक दूसरे से बाते करेंगे और हर महीने मिलने भी तो आऊंगा। Long distance relationship में भी तो लोग रहते हैं।हम भी वैसे रह लेंगे। अब रोना बंद करो plz.. मैं तुम्हें रोते हुए नहीं देख सकता। आरवी बहुत जायदा रोने लगती है और कहती है -रहते होंगे लोग long distance relationship में। मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती। मत जाओ ना । मेरी इतनी सी बात मान लो । तुषार : आरवी । समझने की कोशिश करो । तुम तो बिना कहे मेरी बात समझ जाती हो । जान ये पापा का decision हैं और पापा का decision ही last desicion होता है। तुम तो जानती हो न जान मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं । मुझे पता है की तुम मुझे खोने से डर रही हो । जान मेरी बात पे यकीन करो मैं हमेशा तुम्हारा ही रहूंगा । आरवी आसूं पौंछती है और कहती है - वादा करो । तुषार : पक्का वाला वादा। वैसे भी तुषार को आरवी से सिर्फ मौत ही अलग कर सकती है । आरवी तुषार को गले लगा लेती है और कहती है -खबरदार ये बात मुंह से भी निकाली तो । मरे तुम्हारे दुश्मन । तुषार: ओहो ! सारी जान आइंदा से नही बोलूंगा । आरवी : कब जाना है तुम्हे ?तुषार : एक दिन बाद । अब प्लीज रोने मत लगना। तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं देखे जाते मुझसे ।आरवी : नहीं रोऊंगी। अब खुश । पर मुझे रोज फोन आना चाहिए । मुझसे रोज बाते करोगे और मुझसे मिलने भी आओगे । तुषार : of course jaan .. तुम्हारे बिना मेरा भी कैसे दिल लगेगा । पर क्या करूं मजबूरी है । अच्छा ये सब छोड़ो। अब smile कर दो । तुषार आरवी को गले लगा लेता है .. एक दिन बाद सब दोस्त तुषार को छोड़ने रेलवे स्टेशन जाते है और आरवी भी भारी मन से उसे bye बोलती है। दो दिन बाद .. आरवी उदास बैठी हुई होती है तभी ईशा उससे कहती है - आरवी तुषार अगले महीने आ जायेगा । यार ऐसे कब तक बैठी रहेगी । अच्छा सुन कल फ्रेशर पार्टी है और तू चल रही है तेरा मूड ठीक हो जायेगा । आरवी मना करती है पर बाद में ईशा उसे मना लेती है । क्या होगा पार्टी में । क्या करेगा अरनव? जानने के लिए पड़े अगला एपिसोड 🥀 ‹ Previous Chapterदर्द दिलों के - 3 › Next Chapter दर्द दिलों के - 5 Download Our App