The Author TOXIC Follow Current Read DEATH NOTE - Part 2 By TOXIC Hindi Detective stories Share Facebook Twitter Whatsapp Featured Books પાણી ની કિંમત આજકાલ, રેસ્ટોરન્ટ માલિકો તમને લૂંટવા માટે એક નવી યુક્તિ અપના... પ્રેમ થાય કે કરાય? ભાગ - 36 લાગણીઓ કાલે બપોરે જમવામાં નીતાબેનની કહેલી વાતો કેવિનનાં મનમા... ભાગવત રહસ્ય - 148 ભાગવત રહસ્ય-૧૪૮ અજામિલ શબ્દના બે અર્થો થાય છે.(૧) અજા=માયા... ભારતીય કાયદા સીરીઝ (B) આગળ નાં ભાગ માં જણાવેલ મુજબ કાર્ય શાલ પર સ્ત્રીઓને થતી જાત... નારદ પુરાણ - ભાગ 58 સનત્કુમાર બોલ્યા, “જે પ્રતિદિન પ્રાત:કાલે પચીસ વાર ‘ૐ નમો ના... Categories Short Stories Spiritual Stories Fiction Stories Motivational Stories Classic Stories Children Stories Comedy stories Magazine Poems Travel stories Women Focused Drama Love Stories Detective stories Moral Stories Adventure Stories Human Science Philosophy Health Biography Cooking Recipe Letter Horror Stories Film Reviews Mythological Stories Book Reviews Thriller Science-Fiction Business Sports Animals Astrology Science Anything Crime Stories Novel by TOXIC in Hindi Detective stories Total Episodes : 3 Share DEATH NOTE - Part 2 (2) 4.5k 8.4k Hello friends this is 2 episode of death note hindi novel the death note is an anime in English so i converted in novel and translate in hindi I hope you all are enjoying. Thank you... DEATH NOTE - part 1 episode 2 In police special meeting (with Tokyo police department chief commissnor) वहा पर बहुत से ऑफिसर्स आए हुए होते है सभी लोग चीफ कॉमिसनर के आने का इंतजार कर रहे होते है तभी चीफ कॉमिसनर वहा आते है और मीटिंग शुरू होती है। उनमें से एक इंस्पेक्टर कहता की दिन पर दिन अचानक से सभी क्रिमिनल्स हार्ट अटैक से मारे जा रहे है यह कोई इत्तेफाक नहीं हो सकता। तभी दूसरा ऑफिसर कहता है की मगर हमारे पास कोई सबूत भी तो नहीं है की यह सब इत्तेफाक है या कुछ और मगर अचानक से इस तरह लोगों का मारा जाना कोई इत्तेफाक भी नहीं हो सकता है। तभी चीफ कॉमिसनर कहते है की इस तरह के केसेज को सॉल्व करने के लिए हमे एफबीआई की मदद भी नही मिल सकती क्युकी यह सब नातुरक डेट्स है उस लिए हम एक प्राइवेट डिटेक्टिव की मदद लेंगे। सभी ऑफिसर्स पूछते है की इस तरह का केस कौन सॉल्व कर सकता है। तब चीफ कमिश्नर L का नाम लेआई है। L का नाम सुनके सभी लोग चुप हो जाए है। तभी चीफ कॉमिसीनर के बगल में बैठा एक ऑफिसर चीफ से पूछता है की यह L क्या हैं। तब चीफ उसे बोलते है की तुम पहेली बार स्पेशल मीटिंग में आए हो L एक प्राइवेट डिटेक्टिव है जो उन केस को सॉल्व करता है जो आज तक एफबीआई भी नही कर पाई। तभी अचानक से रूम का दरवाजा खुलता है और एक काले कोट में में एक आदमी एक लैपटॉप लेकर अंदर आता है। सभी लोग चुप हो कर वह बैठे होते है दी वोह ऑफिसर चीफ से पूछता है की यह L है चीफ बोलते है नही यह ,watari है kyu L से हमारा कोई डायरेक्ट कॉन्टैक्ट नही है तो watari हमे L से बात करवायेगा। Watari सभी के सामने आ कर खड़ हो हो जाता है और लैपटॉप ओपन करता है तभी रूम में लगी बड़ी सी स्क्रीन पर L sign बन जाता है और उसमे से आवाज आती है की को L की आवाज होती है L कहता है की यह जितने भी डेथ हो रही है ये कोई इत्तेफाक नहीं है कोई इंसान जिसे सब kira के नाम से जानते है यह सब वो ही कर रहा है kira एक ऐसा इंसान है जो बिना वहा पहुंचे लोगों को मात सकता है इसके बाद वोह लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस करने को कहता है। दूसरी तरफ light death note में लोगोंके नाम लिख रह होता है तभौसे ऐसा लगता जय की उसके आईसी कोई खड़ा है वोह पीछे देखता है तो वोह देखता है की एक बड़ा सा काले रंग का मॉन्स्टर खड़ा है light डर की वजह से नीचे गिर जाता हैं तब वोह मॉन्स्टर बोलता है की तुम डर क्यों रहे हो तुम तो मेरी बुक इस्तेमाल कर रहे हो और मुझसे ही डर रहे हो। तब light उठा कर खड़ा हो जाता है और बोलता है की मतलब यह बुक तुम्हारी है इस का मतलब तुम एक शिमिगामी हो। तब वोह शिनिगामी कहता है की हां मैं एक शिनिगामी ryuk जो death note इस्तमाल कर रहे हो वोह मेरी है। तब light कहता है की क्या तुम मेरी (soul means aatma) लेने आए हो। Ryuk बोलता है की नही मैने यह बुक जान बूचकर गिराई है। Light बोलता है की क्या मतलब तुम्हारा की तुमने जान बूछकर यह बुक गिराए है। Ryuk बोलता है की मैं बोर हो गया था इसलिए। यह सुनकर light को शॉक लगता है की वोह सिर्फ माझे के लिए अपनी बुक गिरते है उसको इन सब पर यकीन नही हो रहा होता है तब ryuk बोलता है की जब जब death note human world में गिरी है जो उसे पाता है या तो वोह उसे फेक देता है या तो वोह उसे किसी दूसरे को दे देता है मगर तुम पहले इंसान हो जिसने कुछ हो वक्त में इसके कई नाम लिख डाले। फिर light बोलता है हां क्युकी मैं इसके लिए तैयार था और इस यूजलेस दुनिया को मैं बदल कर एक ऐसे दुनिया बनोउगा जिसमे वोह सब कुछ होगा जो इस दुनिया में नहीं है और मैं उस दुनिया का गॉड हुंगा वहा पर कोई क्राइम नही होगा। Ryuk यह सब सुनकर शॉक हो जाता है फिर वोह बोलता है की इस बुक को इस्तेमाल करने वाला इंसान न तो हेवेन जाता है और न ही हेल इसलिए इस सोच समज कर इस्तेमाल करना। Light थोड़ा सोचता है और बोलता है की मुझे इसे कोई मतलब नहीं है मैं बस एक ऐसे दुनिया बनाना चाटा हूं जो इस दुनिया से अलग हो। light और शिनोगामी बात कर रहे होते है तभी टीवी परवेज ब्रॉडकास्ट शुरू होता है वहा पर एक आदमी बैठा होता है और वोह बोलता है की मेरा नाम L wester हैं और वोह टोक्यो पुलिस से डिपार्टमेंट से बोल रहा है सभी लोग उसे घेर कर खडे़ होते है दूसरी तरफ पुलिस डिपार्टमेंट में वोह ऑफिसर चीफ से पूछता है की क्या यह सच में L है। चीफ बोलते है नही क्युकी अब तक L ने अपनी पहचान छुपाए और वोह अचानक से है सामने आयेगा। तभी ब्रॉडकास्ट में वोह आदमी बोलता है kira तुम कोई गोद नही हो तुम एक क्रिमिनल हो तुम सिर्फ लोगों को वे मतलब में मार रहे हो मैं तुम्हे पकड़ कर सबके सामने लाऊंगा। Light यह सब देख रहा होता है अपनी टीवी पर वोह गुस्सा हो जाता है और चिल्लाता है की वोह उसको क्रिमिनल बोल रहा वोह कहता की इस दुनिया को नए बनाने की जरूरत है और मैं इस दुनिया का गॉड हूं जिसने यह दुनिया बनाई है जिसमे कोई क्राइम नही है। Light जल्दी से death note निकालता है और उस पर L wester naam लिख देता है और बोलता है मुझे इस दुनिया को बदलने से कोई नहीं रोक सकता है। थोड़ी देर बाद L नीचे गिर जाता है सभी लोग उसके पास जाते है और पता। चलता है की वोह हार्ट अटैक की वजह से मर गया। Light हंसने लगता है और बोलता है की मुझे कोई नही सकता है। तभी अचानक से ब्रॉडकास्ट स्क्रीन पर L लेटर का बड़ा सा साइन बनता है और उसमे से आवाज आती है kira इसका मतलब तुम इस टीवी देख रहे हो मुझे सख था की तुम किसी इंसान को बिना वहा हुए ही मार सकते हो इसका मतलब तुमने अब तक जितने भी क्रिमिनल्स को मार है उनके बारे में टीवी ब्रॉडकास्ट से ही पता चला है इसका मतलब तुम मुझे भी मार सकते हो तो अब तुम मुझे मारने की कोशिश करो क्या तुम मुझे मार सकता हो मैं तुम्हे चैलेंज करता हुं अगर तुम मुझे मासूम सकते हो तो मारो क्युकी जैसे ही कोई तुम्हारे खिलाफ आवाज़ उठाएगा तुम उसे मार देते हो जैसे की तुमने उस आदमी को मारा हां मैं बता दूं वोह एक मामुली क्रिमिनल था। Light यह सब देख काफी ज्यादा गुस्सा हो जाता है मगर वोह कुछ नही कर पाता है क्युकी ब्रॉडकास्ट में L सिर्फ एक letter दिखाई देता है उसका चेहरा नही तभी ryuk हंसते हुए बोलता है की क्या दिमाग लगाया है इस आदमी ने लगता है मुझे यह पर काफी ज्यादा मजे करने को मिलेगा। तभी L बोलता है की इसका मतलब तुम्हे किसी को मारने के लिए उसका चेहरा दिखना चाहिए मगर तुम बिना वहा हुए लोगों को कैसे मारते हो मैं यह पता लगा कर रहुगा मुझे पता है की तुम इस समय टीवी देख रहे हो तो मैं तुम्हे चैलेंज करती हूं मैं रुको पकड़ कर तुम्हारी सचाई सबके सामने लाऊंगा तुम कोई गोद मनाही हो तुम सिर्फ एक ऐसे आदमी हो जो एक और क्राइम फ्री दुनिया बनाना चाहते हो मगर तुम इस तरह लोगों को मार के कुछ नही कर सकते तुम सिर्फ एक मामूली इंसान हो जो गॉड बनाना चाहता है। L की यह बात सुनकर light शॉक हो जाता है और पूरा पोल्स डिपार्टमेंट भी शॉक मैं रहता है। Light कहता है की ठीक है L मैं तुम्हारा यह चैलेंजम एक्सेप्ट करता हूं तब L और Light एक साथ बोलते है की एक दिन मैं तुमको ढूंढ कर तुम्हे ढूंढ कर तुम्हे मारूगा क्युकी(I am juctice) means मैं हूं इंसाफ। to be continued...So friends this is end of second episode i hope you all are enjoy this and i request you never take serious this story because this is not real this is only story. Thank you.... ‹ Previous ChapterDEATH NOTE - Part 1 › Next Chapter DEATH NOTE - Part 3 Download Our App