हर कुत्ते के दिन आते है
जबसे मैंने पूजा को मंदिर में पूजा करते देखा तो मन किया कि ढंग से पूजा करूँ यानी थोड़े मेल मिलाप बढ़ाऊ सो मैंने उसके घर के ठिकाने का पता लगाया और पहुँच गया एक दिन उसकी गली में
पर कहते है कि अगर आपका दिन खराब हो, तो ऊँट पर भी बैठे इंसान को कुत्ता काट लेता है, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ
पहले दिन ही पूजा की गली पहुँचा तो उसके बिल्डिंग के एक कुत्ते ने(जी मैं जानवर की बात कर रहा हूँ, इंसान की नही) मुझे उसेन बोल्ट बना दिया,उसका रिकॉर्ड तोड़ कर मैं भागता रहा, बहुत भगाया मुझे, जान बचाने के लिए एक गटर के ऊपर छलांग मारी, अचानक से उसने बहुत जोर से भौका, कुत्ते के भौकने से मेरा संतुलन बिगड़ा और मैं जा गिरा गटर में, सारे लोग मुझे देख हस रहे थे,
मैं उनलोगों को घूर कर देख रहा था कि तभी मेरी नज़र पूजा और उसकी सहेली पर पड़ी, वो दोनों तो ठहाके लगा कर हस रहे थे, फिर मैंने नज़र इधर उधर घुमाई, उस कुत्ते को ढूंढ रहा था, पर वो मुझे दिखा नही, मुझे गटर में गिरा कर, वो फुर्र हो गया था।
पर वह कुत्ता वहीं नही रुका, दूसरे दिन वो दौड़ा दौड़ा कर मुझे गोबर पर चढ़ा दिया, नसीब देखो , पूजा ने मुझे गोबर में खड़े देख पहले के मुकाबले और ज़ोर ज़ोर के ठहाके लगाने लगी
मेरी पूरी भावनाएं गोबर गोबर हो चुकी थी, सारे इम्प्रैशन की लुल लग चुकी थी, और इन सब का कारण था वो कुत्ता था,
मैंने सोचा और मन बना लिया कि उस कुत्ते को सबक सिखाना जरूरी है तो पूजा को छोड़ , लग गया उस कुत्ते को ढूंढने के फिराक में, कई दिनों तक वो मुझे मिला नही । पर एक दिन मौका मिला तो उसके पीछे डंडा लेके भागा, उसकी हड्डी पसली एक जो करनी थी, पर वो काफी तेज़ था सो मैंने अपनी बृद्धि का इस्तेमाल किया और वो डंडा निशाना लगाकर उसपर फेक कर मारा पर उस कुत्ते को लगने के बजाए एक 40 -45 कि उम्र के आदमी को लगा
पता नही मेरी तकदीर ही खराब , पता नही कहाँ से पूजा प्रकट हो गयी और भाग कर आई और उस इंसान के समक्ष खड़ी हो कर मुझे सुनाने लगी" मेरे पापा को मारने की हिम्मत कैसे की"
यह डायलॉग मुझे सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म "मुझसे शादी करोगी" जहां सलमान गलत फहमी में हीरोइन के बाप यानी अमरीश पुरी को डंडा फेक कर मारता है और हीरोइन यही डॉयलोग कहती है।
हे भगवान, यह मुझसे क्या हो गया, पूजा के पापा को ही लगना था, तभी वो कुत्ता मेरे सामने आ खड़ा हुआ, तेज़ी से पूछ हिला रहा था, मानो कह रहा हो कि ले मैंने तेरी सेटिंग की वाट(खराब) लगा दी
बहुत सुनाने के बाद वो अपने पापा को लेकर जाने लगी और तभी "चल सोनू, तू क्या पूछ हिला रहा है"
सोनू वो कुत्ता, पूजा का ही कुत्ता था, अब समझ में आया कि साला मुझे पहले ही भांप गया कि मैं उसकी पूजा भंग करने के इरादे से आगे पीछे घूम रहा हूं।