mission child smile in Hindi Poems by Mohit Rajak books and stories PDF | वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा हैं।

Featured Books
  • താലി

    താലി ഭാഗം 1" ജീവാ.... ഈ കടയിൽ ചോദിച്ച് നോക്ക്... ഇതാ... അഡ്ര...

  • പ്രാണബന്ധനം - 6

    പ്രണബന്ധനം 6ഒരുവിധംകറക്കംഎല്ലാംകഴിഞ്ഞ അഞ്ചുപേരുംവൈകിട്ടാണ് വ...

  • പ്രതീക്ഷ

    "ഡാ.. മനു... എണീക്കണില്ലേ.. നീ..."           " ആ....  എണീക്ക...

  • പ്രാണബന്ധനം - 5

    പ്രാണബന്ധനം 5ഇനി പറ ചേച്ചിയുടെ ഇന്നത്തെ അവസ്ഥക്ക് ആരാ കാരണം?...

  • ആകാശം ജ്വലിച്ചു നിന്ന രാത്രി

    പേൾ ഹാർബറിനെതിരായ ദാരുണമായ ആക്രമണത്തിന് ഏതാനും മാസങ്ങൾ കഴിഞ്...

Categories
Share

वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा हैं।

वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा हैं।

वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा है
टेक्नोलॉजी के जमाने में बचपन गायब हो रहा है
बचपन में सुनते थे दादी नानी से कहानी्
तोतलाती जबान से बातें करते थे सयानी
धूल में खेलकर मिट्टी के घर बनाते थे
साइकिल के टायर को पूरे गांव में घूमाते आते थे
पैर दबा कर पापा से पैसे मांगा करते थे
पीठ पर चढ़कर उनकी हम बाजार जाया करते थे
बदलते वक्त के साथ बचपन घरों में ही सिमट रहा है
वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा है……………………….
रिमझिम बरसात में कीचड़ में खेला करते थे
कागज की नाव बनाकर पानी में चलाया करते थे
लकड़ी की गुलेर बना कर आम गिराया करते थे
शक्तिमान बनकर पानी में छलांग लगाया करते थे
अब बचपन मोबाइल में व्यस्त होता जा रहा है
वक्त गुजरा रहा है बचपन बदल रहा है……………………………….
माता-पिता की बात हम मानते थे
शिक्षकों का आदर भी करना जानते थे
सभी के प्रति सम्मान हम रखते थे
हर रिश्तो की पहचान हम रखते थे
टेक्नोलॉजी के इस दुनिया में परिवार अब बिछड़ रहा है
वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा है………………………………….
यदि बचपन को बचाना है तो हमें प्रयास करना होगा
बच्चों को मोबाइल से दूर रखना होगा
क्योंकि टेक्नोलॉजी का प्रभाव तेजी से हम पर पड़ रहा है
वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा है………………………………………...
इंसान मोबाइल का गुलाम हो गया

विज्ञान के युग में कितना आराम हो गया

इंसान मोबाइल का गुलाम हो गया
हम अपने ही घर में अपनों से दूर हो गए
देखो हम कितने मजबूर हो गए
अब वस्तुओं को हम वालों से निभाते हैं
अब दिखाने के लिए दोस्त बनाते हैं
ना जाने कब हमें यह लोग हो गया
इंसान मोबाइल का गुलाम हो गया……………..
बच्चों के चेहरे की मुस्कान ना जाने कहां खो गई
खेलने कूदने की आदत ना जाने कहां छूट गई
अब बच्चे मोबाइल की दुनिया में रिकॉर्ड बनाते हैं
शायद इसलिए अपने ओलंपिक में मेडल कितने कम आते हैं
देखो इंडिया कितना डिस्टल हो गया
इंसान मोबाइल का गुलाम हो गया……………….
मोबाइल की आदत हमें इतनी गहरी हो गई
हमारी हालत जल बिन मछली जैसी हो गई
अब हमारी सुबह शाम वालों से होती है
मैसेज चेक करने की कितनी बेचैनी होती है
देखो इंसान कितना मजबूर हो गया
इंसान मोबाइल का गुलाम हो गया…………………………
विज्ञान के युग में बड़ा आराम हो गया इंसान मोबाइल का गुलाम हो गया
मोबाइल से रिश्ते टूट रहे हैं
अपने अपनों से रूठ रहे हैं
मानसिक बीमारी बढ़ती जा रही है
इंसान की उम्र लगातार घटती जा रही है
अब हमारे लिए मोबाइल एक बड़ा खतरा हो गया है
इंसान मोबाइल का गुलाम हो गया है
विज्ञान के युग में बड़ा आराम हो गया है
इंसान मोबाइल का गुलाम हो गया।……………………………………

उद्देश्य
भाइयों आज की युवा पीढ़ी मोबाइल की बुरी तरह से गुलाम होती जा रही है अगर इस समस्या पर अभी विचार नहीं किया गया अभी रोक ना लगाई गई तो देश का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा पब्जी टिक टॉक जैसे ना जाने कितने ही एप्स हमारे देश के बच्चों और युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं हमें इसे रोकना होगा हमें अब मोबाइल की गुलामी से आजादी की जरूरत है फिर एक बार स्वतंत्र संग्राम डिस्टल दुनिया से अपनी युवा पीढ़ी को बचाने के लिए और सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए अपने वेदों और उपनिषदों का ज्ञान का प्रचार करने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा।
हमने एक चिंगारी दी है आग लगनी चाहिए
मोबाइल की गुलामी से हमें अब आजादी चाहिए
मिशन चाइल्ड स्माइल
हैप्पी चिल्ड्रन हैप्पी नेशन