Saitan se sadi - Ek chalava - antim bhag in Hindi Horror Stories by DINESH DIVAKAR books and stories PDF | शैतान से शादी - एक छलावा - अंतिम भाग

Featured Books
  • The Devil (2025) - Comprehensive Explanation Analysis

     The Devil 11 दिसंबर 2025 को रिलीज़ हुई एक कन्नड़-भाषा की पॉ...

  • बेमिसाल यारी

    बेमिसाल यारी लेखक: विजय शर्मा एरीशब्द संख्या: लगभग १५००१गाँव...

  • दिल का रिश्ता - 2

    (Raj & Anushka)बारिश थम चुकी थी,लेकिन उनके दिलों की कशिश अभी...

  • Shadows Of Love - 15

    माँ ने दोनों को देखा और मुस्कुरा कर कहा—“करन बेटा, सच्ची मोह...

  • उड़ान (1)

    तीस साल की दिव्या, श्वेत साड़ी में लिपटी एक ऐसी लड़की, जिसके क...

Categories
Share

शैतान से शादी - एक छलावा - अंतिम भाग

क्या हुआ रीना काहा खो गई- सोनू बोला

रीना- कु कुछ नहीं वो बस....

सोनू- अच्छा ये सब छोड़ो ये बैग तुम्हारा है क्या ?

रीना- कौन सा बैग !

सोनू - यही जो तुम्हारे पास पड़ा है, देखें तो क्या है इसमें

संजू बैंग खोलता है जिसे देखकर रीना डर जाती है।
ये तो वही जेवरात है जिसको मैंने उस शादी में पहन रखे थे, मतलब ये वाकई में सपना नहीं सच है

संजू- अरे वाह ये किमती जेवरात आखिर हो किसके सकते हैं।

रीना- अरे हां वो जब पापा के मौत की खबर देने हमारा पड़ोसी आया था ना उसी ने लाया होगा ये हमारी पुस्तैनी आभुषण है।

संजू- अच्छा तुम आराम करो मैं आफिस जाता हूं

रीना फिर उसी बात पर खो गई ये कैसे हो सकता है ये इक्कीसवीं सदी है नहीं नहीं ये जरूर मेरा भ्रम है

तभी रीना के कमरे में कुछ हलचल सा हुआ और वाहा एक डरावना प्रेम आकर खड़ा हो गया ये वही शैतान था जिससे रीना ने शादी की थी

कैसी हो रीना, अपने ससुराल नहीं जाना क्या

रीना डर के मारे कुछ न बोल पायी बस बुत बनकर जम सी गई

चलो ठीक है दो दिन के बाद मैं तुम्हें इस दुनिया से ले जाउंगा हमारी दुनिया में, वहां हम खुशी खुशी रहेंगे।

उस प्रेत के जाने के बाद भी रीना वहीं पड़ी रही, जब होश आया तो संजू को फोन किया- हैलो संजू संजू, रीना ने संजू को पुरी बात बताई

उसे सुनकर संजू हंसते हुए बोला- क्या यार रीना, जब हमारी शादी रूक गई तो तुम ऐसे मुझे डरा रही हो । जल्दी से शादी कर लूं नहीं तो तुम्हें भुत ले जाएगा

रीना- नहीं संजू मेरी बात....

संजू- ओ के बाबा कल सुबह तैयार रहना हम शादी करेंगे, अब खुश

ऐसा कहकर संजू ने फोन काट दिया

अब रीना इस बात को भुला कर शादी की तैयारी करने लगी

अगले दिन दोनों ने शादी किया और घर आ गए, घर आते ही संजू ने एक कागजात पर रीना करने के लिए कहा - ये शादी के प्रमाण करने के लिए जरूरी है

साइन करने के बाद रीना अपने कमरे में चली जाती है वहां लाइट बंद थी जब लाइट आन किया तो बेड पर वही शैतान बैठा था दुल्हे के गेटप में वह बहुत गुस्से में था उसे अचानक देखकर रीना घबरा गई।

वह शैतान बोला- मैंने बोला था ना कि तुम मेरी हो तुम्हारी शादी मेरे से हुई है फिर तुम उस लड़के से शादी क्यू की

रीना- म म मैंने.......

शैतान- मुझे इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता चलो दो दिन हो गए मेरे साथ

ऐसा कहते ही कमरे के चारों ओर धुआं फैल गया और रीना बेहोश हो गई और

अगले दिन....

सौजू बैठा टीवी देख रहा था जैसे रीना के गायब होने का उसे कोई ग़म नहीं

तभी वहां पुलिस अधिकारी ने संजू को घेर लिया और बोले - यू आर अंडर अरेस्ट

संज घबराते हुए कहा- पर सर मैंने क्या किया है।

तभी पुलिस के पीछे से एक लड़की बाहर आती है जिसे देखकर संजू चौंक गया- रीना तुम

रीना- क्यू चौंक गए ना मुझे देखकर

संजू भागने की कोशिश करता है लेकिन पुलिस उसे पकड़ लेती है ।

संजू- तुम्हें कैसे पता मेरे प्लान के बारे में।

रीना- मैं इतनी भी गवार नहीं हूं कि तुम मुझे किसी भी कागजात पर साइन कराव और मैं उसे पढू नहीं जब मैंने देखा तो वो तो पौपर्टी के पेपर थे लेकिन मैंने उस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन जब तुम फोन पर बात कर रहे थे तब मैंने सब सुन लिया और पुलिस को खबर कर दिया और तुम्हारे उस शैतान को पकड़ लिया अब तुम्हारी बारी।

फिर रीना रोते हुए बोली- तुमने मेरे पैसों के लिए मेरे पापा को मार डाला थूह तुमसे अच्छा तो शैतान है

पुलिस - बताओं कैसे किया ये सब

संजू- हम ऐसे ही परिवार का तलाश करते हैं और उन्हें अपने जाल में फंसाकर लूटते हैं, रीना भी बहुत अमीर भी इसलिए रीना को मारकर मैं उसका पैसा हड़पने वाला था, सारा पैसा रीना के नाम पर था इसलिए मुझे ये सब ड्रामा करना पड़ा लेकिन

रीना- लेकिन ऐन वक्त पर मैंने तुम्हारी बातें सुन लिया और तुम्हारा पर्दा फाश हो गया अब जेल में करना चुड़ैल से शादी.

®®® Dinesh Divakar'stranger'

🌹🌹🌹🌹कमेंट शेयर और फालो करें 🌹🌹🌹