Pyaar ka Zeher - 1 in Hindi Love Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | प्यार का ज़हर - 1

Featured Books
  • Age Doesn't Matter in Love - 16

    अभिमान अपने सिर के पीछे हाथ फेरते हुए, हल्की सी झुंझलाहट में...

  • खून की किताब

    🩸 असली Chapter 1: “प्रशांत की मुस्कान”स्थान: कोटा, राजस्थानक...

  • Eclipsed Love - 12

    आशीर्वाद अनाथालय धुंधली शाम का वक्त था। आसमान में सूरज अपने...

  • मिट्टी का दीया

    राजस्थान के एक छोटे से कस्बे में, सूरज नाम का लड़का रहता था।...

  • कॉलेज की वो पहली बारिश

    "कॉलेज की वो पहली बारिश"लेखक: Abhay marbate > "कुछ यादें कित...

Categories
Share

प्यार का ज़हर - 1

हेल्लॉ दोस्तो इ हॉप की सब ठीक हो होंगे तो आज की कहानी की जानकारी यह है की इस कहानी मे दो तरह के तरीके पढ्ने को मिलेंगे एक conversation और दुसरा narrator यानी इस कहानी मे कुच एपिसोड narrator मे है और कुच एपिसोड conversation मे मिलेंगे सो शुरु करते है आज की कहानी

मानवी : महेर ओ महेर कहा हो बेटा यहा आओ ना तो देखो मम्मा बुला रही है. चलो चलो आओ मम्मा के पास चले आओ

महेर : मम्मा में आगए देखो अब चलो मम्मा घर जाते है. बहुत घूम लिया ठीक है

मानवी : हा चलो अब और हा संभाल कर चलना ठीक है

मनन : चलो महेर बेटा अब बहुत घूम लिया. अब चलो घर सब इंतज़ार कर रहे होंगे ठीक है

मानवी : हा रुकिए महेर के पापा हम अभी आ रहे है. बस थोड़ी देर और फिर घर चलेंगे ओके बस थोड़ा रुकिए

एक शक्स : अरे भैया आप क्या कर रहे है. यहा पर और उन दो लोगो को जल्दी बुला लीजिए वहा खतरा है. वो जगह जितनी खूबसूरत है. उतनी खतरनाक भी है. ठीक है इस लिए बिना देर किए जलदी बुला लीजिए वरना अनर्थ हो जाएगा उन दो लोगो की जाने खतरे में भी पड़ सकती है जल्दी करिए.

मनन : आप अभी बता रहे है. इतनी देर तक कहा थे. अब में क्या करू "महेर चलो जल्दी करो बेटा अपनी मा को भी बोलो बेटा जदली से आए वहा खतरा है. चलो जल्दी चलो.

एक शक्स : भैया कुछ करिए बस कुछ ही क्षण ही बाकी है. वहा से खतरा पैदा होने का जल्दी कुछ करो और उन लोगो को लाओ.

मनन : हमें ही जाना पड़ेगा मेरे पास और कोई रास्ता नहीं है और वक़्त भी बहुत कम है.

एक शक्स : जाओ भैया जल्दी से जाओ वरना इन लोगो की जाने जा सकती है.

मनन : महेर भाग्यवान सुनो तो अब वापस आजाओ जल्दी से वहा खतरा है. जल्दी वापस आओ.

एक शक्स : बेटा जाओ अब तुम वहा से कभी लौट कर वापस नहीं आ पाओगे. क्यू की यह सिर्फ मेरा राज चलता है. यहा पे मेरी मर्ज़ी के बिना धूल तक नहीं उछल ती है.

महेर : पप्पा ये क्या हो रहा है. वो काला पैड हमारे पास आ रहा है. पप्पा बचाओ कोई बचाओ हमें मदद कीजिए हमारी अरे ये कैसी जगह है.

मानवी " महेर के पापा ये कैसी मुसीबत है. जो हम कहा फस गए महेर बेटा अब हम नहीं बच्चेंगे.

मनन : खैर हम साथ में है तो है. फिकर मत करो हम साथ में मरेंगे ठीक है.

महेर : ठीक है पप्पा लव यू मम्मा पप्पा.

मनन : लव यू माय डीयर एंड लव यू माय लव.

मानवी : ये कैसी किस्मत है. हमारी खैर इसमें एक बात तो एक अच्छी ही हुए है. कि हम साथ है.

महेर : पप्पा एक काला पैड हमारे पास ही आ रहा है.

मनन : सब साथ में रहना है. ठीक है. हाथ मत छोड़ना कोई भी ठीक है.

मानवी : ठीक है सब पकड़े रहो अपना हाथ.

आगे जान्ने के लिए पढते रहे प्यार का ज़हर और जुडे रहे मेरे साथ