Cold blooded murder - 2 in Hindi Crime Stories by Anurag Basu books and stories PDF | कोल्ड ब्लडेड मर्डर - 2

Featured Books
  • એઠો ગોળ

    એઠો ગોળ धेनुं धीराः सूनृतां वाचमाहुः, यथा धेनु सहस्त्रेषु वत...

  • પહેલી નજર નો પ્રેમ!!

    સવાર નો સમય! જે.કે. માર્ટસવાર નો સમય હોવા થી માર્ટ માં ગણતરી...

  • એક મર્ડર

    'ઓગણીસ તારીખે તારી અને આકાશની વચ્ચે રાણકી વાવમાં ઝઘડો થય...

  • વિશ્વનાં ખતરનાક આદમખોર

     આમ તો વિશ્વમાં સૌથી ખતરનાક પ્રાણી જો કોઇ હોય તો તે માનવી જ...

  • રડવું

             *“રડવુ પડે તો એક ઈશ્વર પાસે રડજો...             ”*જ...

Categories
Share

कोल्ड ब्लडेड मर्डर - 2

रंजना ने देखा ,कोई unknown number था।so उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।* पर बार बार उसी number से कॉल आने की वजह से ,किशन ने कहा कि अटेंड कर ले ना कॉल! शायद कोई जरूरी कॉल हो! 🤔 अब रंजना को भी लगा की ,भाई किशन शायद सही कहे रहा हो।...ये सोचते हुए, उसने कॉल रिसीव किया! सामने से किसी लेडी की आवाज सुनाई पड़ी! 🤔वो एक लड़की थी ,जो पुछ रही थी की क्या में रंजना से बात कर रही हूं?? रंजना ने unknown number से आए हुए कॉल पे अपना नाम सुना तो थोड़ी दंग रहे गई! फिर कुछ सोचने के बाद बोला ," जी , हा...पर माफ कीजिएगा ...🙏हम आपको पहेचान नही पाए ...कृपया बताए की आप कौन है? और हम से क्या इतना जरूरी काम पड़ गया so आपने इतने सारे कॉल किए??🤔वो एक लड़की थी ,जो पुछ रही थी की क्या में रंजना से बात कर रही हूं?? सामने कॉल करने वाली लड़की ने बड़े ही सहजता से जवाब दिया की; में अनन्या बोल रही हूं. जी आप रोहन की छोटी बहन रंजना ही है ना... 🤔?आप हमे नही जानती..पर में आपको अच्छे से जानती हु...और आपके पूरे परिवार को भी... वैसे एक बार आप मुझ से मिली है...जी में रोहन की बेस्ट फ्रेंड और उसकी कॉलेज में उसके साथ पढ़ाई करने वाली .. अनन्या हू..जिसे आप कुछ चार या पांच महीने पहले मिले थे...हमारी कालेज में ही। हमारा इंट्रोडक्शन..रोहन ने ही करवाया था! रंजना को याद आया कि , हां! एक बार भाई उसे अपनी कॉलेज दिखाने ले गया था ..वही एक खूबसूरत लड़की से मिलवाया तो था! 🤔 रंजना ने reply करते हुए कहा की,जी हां! याद आया।पर इस वक्त अपने हमे कॉल क्यों किया है? रोहन भाई तो घर पे नही है। वे तो किसी बिजनेस के काम से बाहर गए है...so उनसे तो बात नही हो पाएगी, शायद 😒... तब अनन्या ने कहा की,सॉरी but आगे में जो बताने जा रही हू..वह आप ध्यान से सुनिएगा! रंजना का दिल जोरो से धड़कने लगा... जैसे कोई अनहोनी होने का अंदेशा उसे होने लगा...वह चिंतित स्वर से बोल उठी! जी ,आप जो भी हो..इधर उधर की बाते छोड़िए ..और जो बात है वह सच सच बताइए...मेरा भाई ठीक तो है न??😟 तब बड़े ही शांत स्वर से , अनन्या ने .. रंजना से कहा की, जी नहीं! आपका भाई रोहन बिलकुल भी ठीक नहीं है!😟आप जल्दी से आपके भाई की जो ऑफिस है ,वहा पर आ जाए..अभी के अभी.. 😒 इतना कहते ही ,अनन्या ने कॉल तुरंत ही कट कर दिया।😒 अब रंजना... असमंजस में पड़ गई!क्या करे?🤔क्या अनन्या की बात घर पे सब को बताए??🤔 क्या अनन्या की बात पर विश्वास करे? रोहन भाई तो बिजनेस के सिलसिले में शहर से बाहर गए है??तो क्या अनन्या सच बोल रही है??ये सोच के उसने पहले अपने भाई रोहन को कॉल लगाना सही समझा! उसने बाकी सब को कुछ भी अभी बताना सही नही समझा! पहले उसने अपने रोहन भाई को कॉल लगाना सही समझा, इसलिए उसने किसी को कुछ भी बताए बगैर,वो दूसरे रूम में गई और जा के पहले रोहन भाई को कॉल लगाया .... पर मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था😒 अब उसे भी टेंशन होने लगी ...उसने सोचा की क्या वो सब को ये बात बताए या पहले खुद जा के एक बार रोहन भाई की ऑफिस देख के आए! ******†

*क्या हुआ होगा रोहन को??🤔क्या रंजना अकेली जायेगी ,रोहन के ऑफिस...क्या रोहन सही सलामत होगा ? क्या ये कॉल , प्रैंक कॉल था? या सच में रोहन किसी मुसीबत में था??क्या करेगी अब रंजना??😒देखेंगे अगले पार्ट में...इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे.... हमारे अगले कोल्ड ब्लडेड मर्डर पार्ट ३ में* †***†******************