Saputo ki shahadat in Hindi Poems by daya sakariya books and stories PDF | सपूतों की शहादत

Featured Books
Categories
Share

सपूतों की शहादत

निभाके फर्ज़ चुकाके कर्ज हो गए शहीद शहादत में
ये देश के सपूत जवान कूर्बा हुए भारतमाँ की मुहब्बत में


किसीने छोड़ा है माँ का आँचल तो किसीने शर से बाप की छाँव खोई है
किसीकी हुई है गोद सूनी तो कोई गोदभराई पे नही आया है


महेन्दि रचे हाथों से ना उतरा है वो रंग सरहद पे सोया है वो खून की नदियों के संग
शहीद हुआ था माँ का बच्चा भगतसिंह उसी दिन माँ ने पैताल्लीस भगत को खोया है


जागो ओ हिन्दुस्तानी थोड़ी सी कर लो तुम रखवाली 
आके हमारी सरहद में कोई कर गया माँ का दामन लाल है


चैन से सोते है हम घरों में क्युकी वो होते है हिमालय की गोद में
खुब मनाते होली दिवाली पटाखों की थैली रंगो की मैली

वहा भी धमाका हुआ है बस पटाखा नही बौम्ब है
माँ के रखवालो की टोली में शहादत में सपूतों की कौम है

छेड़ दो अब वो जंग हो जाए उसकी निन्द्रा भंग
कर दो उसको उतना तंग खो जाए वो मौत के संग

आओ कुछ कर चले माँ भारत को भगतसिंह की जरूरत है
छोड़ ओ लाल माँ के दामन बचपने को जवानी की जरूरत है

क्युकी....

निभाके फर्ज़ चुकाके कर्ज हो गए शहीद शहादत में
ये देश के सपूत जवान कूर्बा हुए भारतमाँ की मुहब्बत में.. 

निभाके फर्ज़ चुकाके कर्ज हो गए शहीद शहादत में
ये देश के सपूत जवान कूर्बा हुए भारतमाँ की मुहब्बत में

किसीने छोड़ा है माँ का आँचल तो किसीने शर से बाप की छाँव खोई है
किसीकी हुई है गोद सूनी तो कोई गोदभराई पे नही आया है

महेन्दि रचे हाथों से ना उतरा है वो रंग सरहद पे सोया है वो खून की नदियों के संग
शहीद हुआ था माँ का बच्चा भगतसिंह उसी दिन माँ ने पैताल्लीस भगत को खोया है

जागो ओ हिन्दुस्तानी थोड़ी सी कर लो तुम रखवाली
आके हमारी सरहद में कोई कर गया माँ का दामन लाल है

चैन से सोते है हम घरों में क्युकी वो होते है हिमालय की गोद में
खुब मनाते होली दिवाली पटाखों की थैली रंगो की मैली

वहा भी धमाका हुआ है बस पटाखा नही बौम्ब है
माँ के रखवालो की टोली में शहादत में सपूतों की कौम है

छेड़ दो अब वो जंग हो जाए उसकी निन्द्रा भंग
कर दो उसको उतना तंग खो जाए वो मौत के संग

आओ कुछ कर चले माँ भारत को भगतसिंह की जरूरत है
छोड़ ओ लाल माँ के दामन बचपने को जवानी की जरूरत है

क्युकी....

निभाके फर्ज़ चुकाके कर्ज हो गए शहीद शहादत में
ये देश के सपूत जवान कूर्बा हुए भारतमाँ की मुहब्बत में..

निभाके फर्ज़ चुकाके कर्ज हो गए शहीद शहादत में
ये देश के सपूत जवान कूर्बा हुए भारतमाँ की मुहब्बत में

किसीने छोड़ा है माँ का आँचल तो किसीने शर से बाप की छाँव खोई है
किसीकी हुई है गोद सूनी तो कोई गोदभराई पे नही आया है

महेन्दि रचे हाथों से ना उतरा है वो रंग सरहद पे सोया है वो खून की नदियों के संग
शहीद हुआ था माँ का बच्चा भगतसिंह उसी दिन माँ ने पैताल्लीस भगत को खोया है

जागो ओ हिन्दुस्तानी थोड़ी सी कर लो तुम रखवाली
आके हमारी सरहद में कोई कर गया माँ का दामन लाल है

चैन से सोते है हम घरों में क्युकी वो होते है हिमालय की गोद में
खुब मनाते होली दिवाली पटाखों की थैली रंगो की मैली

वहा भी धमाका हुआ है बस पटाखा नही बौम्ब है
माँ के रखवालो की टोली में शहादत में सपूतों की कौम है

छेड़ दो अब वो जंग हो जाए उसकी निन्द्रा भंग
कर दो उसको उतना तंग खो जाए वो मौत के संग

आओ कुछ कर चले माँ भारत को भगतसिंह की जरूरत है
छोड़ ओ लाल माँ के दामन बचपने को जवानी की जरूरत है

क्युकी....

निभाके फर्ज़ चुकाके कर्ज हो गए शहीद शहादत में
ये देश के सपूत जवान कूर्बा हुए भारतमाँ की मुहब्बत में..