Quotes by Wishing in Bitesapp read free

Wishing

Wishing Matrubharti Verified

@wishingbell7gmail.com110212
(620)

साप्ताहिक लेखकों में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है 😍😍😍 । thank you so much everyone 🫰🏻🫶🏻🫶🏻🫶🏻

जिन्हें कहानियों से जुड़े सवाल हैं वे इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं । यहां पर आपके प्रश्नों के उत्तर दे पाना संभव नहीं है ।
Instagram id " anjuvashii "

Read More

प्रेम का अर्थ केवल पाना नही होता ,
उसकी खुशी पर मुस्कुराते हुए उसे जाने देगा भी प्रेम का भाव है

-Anjali Vashisht

डूबते को तिनके का सहारा ना मिलेगा
रोते को कंधे का किनारा ना मिलेगा
यहां सब खुश हैं दुख में दूसरों के
अब सतयुग जैसा काल दुबारा ना मिलेगा ।

-Wishing Bell

Read More

मुझे और किसी की चाहत क्या
मेरा शिव भोला मेरे साथ खड़ा ।
मैं लड़ूं , लड़ें चट्टान भिड़े चाहे
मेरा बाल भी बांका ना होवे ,
जब संग चले अभिमान मेरा... ।

-Wishing Bell

Read More

सोचूं तो खयाल है वो
ना सोचूं तो खाक बराबर
संभालूं तो मेरी दुनिया बस्ती है उसमे
ना संभालूं तो राख बराबर

-Wishing Bell

Read More

मेहंदी तो रंग लायेगी ही ना
महीना सावन का जो है ।
_
_
_
हर हर महादेव 🙏🔱

चांद तारों की ख्वाहिश नही है मुझे
तुम्हारा प्यार से बात करना भी गजब लगता है

मैं तन्हा हूं कोई साथ तो नहीं
तेरे आने की अब आस तो नही
तू कहता था मैं चांद तारे तोड़ लाऊंगा
कुदरत को झुकाना कोई मजाक तो नही
तेरे बिना भी जीना सीख जायेंगे हम
बिना सहारे भी दौड़ पाएंगे हम
एक ना एक दिन तुझे जरूर भूल जायेंगे हम
क्योंकि तू इंसान है मेरी पूरी कायनात तो नही ।

Read More

बीत रहा है आज , एक नए कल की आस में
छूट रहा है जमाना , खुद की तलाश में
मैं चाहूं भी तो भी नही मिल पाती इस मतलबी ज़माने में
मेरा दिल तो रमाए बैठा है मेरे शिव के लिबास में

Read More