Quotes by Bhavik Vyas in Bitesapp read free

Bhavik Vyas

Bhavik Vyas

@vyasbhavik


*काबिल तेरे भले ही नहीं हूँ मैं,*
*पर मोहब्बत तुझसे काबिले तारीफ़ करता हूँ मैं....*

जब तन-मन-जीवन सज जाएं
सद्-भाव के बाजे बज जाएं,
महकाए ख़ुशबू ख़ुशियों की
मुस्काएं चंदनिया सुधियों की,
तृप्ति की आभा होती है
उस रोज़ 'दिवाली' होती है .*।
--अटलबिहारी वाजपेयी

Read More

जब प्रेम से मीत बुलाते हों
दुश्मन भी गले लगाते हों,
जब कहींं किसी से वैर न हो
सब अपने हों, कोई ग़ैर न हो,
अपनत्व की आभा होती है
*उस रोज़ दिवाली होती है ।*

Read More

जब प्रेम के दीपक जलते हों
सपने जब सच में बदलते हों,
मन में हो मधुरता भावों की
जब लहके फ़सलें चावों की,
उत्साह की आभा होती है
*उस रोज़ दिवाली होती है ।

Read More

जब मन में हो मौज बहारों की
चमकाएँ चमक सितारों की,
जब ख़ुशियों के शुभ घेरे हों
तन्हाई में भी मेले हों,
आनंद की आभा होती है
*उस रोज़ 'दिवाली' होती है ।*

Read More

શુભ દીપાવલી

कितना कुछ जानता होगा वो शख्स मेरे बारे मे ..

मेरे मुस्कुराने पर जिसने पूछ लिया की तुम उदास क्यूँ हो?"

ગમી તો ક્યારના ગયા હતા તમે.

પણ ખોવાના ડર થી કીધું નય....