Quotes by Viharika in Bitesapp read free

Viharika

Viharika

@vidhi20


तुम्हारे अंदर बसा एक नूर सा है ,
अदब तुम्हारी मानो कोई सुकून का एहसास …
लफ़्ज़ों में बया तो में करने से रही ,
तुम्हें जो पन्नों में उतार करूँ तुम्हारी ही तारीफ़ ,
तो ये स्याही भी कम पड़ जाए …
तुम सुंदरता का एक पहलू हो ,
तुम ही सबसे हसी हस्ती हो
तारीफ़ों में तो ख़ैर लफ़्ज़ बहुत है आपके लिए बोलने को ,
पर लफ़्ज़ों की इस सीमित दुनिया में
खुबसुरती का अपार समंदर हो तुम ! 🥰❤

Read More

उपरवाले का भंडार तो भरा हुआ है
पर तुम मांगो और वो देदे तो तुम्हें अहमियत नहीं होती
आसानी से मिल जाए चीजें तो इंसान को कीमत नहीं होती 🙌

सही कहा ना ? 🤌

~ Viharika 🌸

Read More

ईश्वर 🙏

मुझे कुछ नहीं चाहिए तुजसे
बस तू चाहिए तुजसे 🤌
हाथ ना छोड़ना मेरा मतलबी जहाँ में
खोज नहीं पाऊंगा खुद को खुद से 🥹

~Viharika 🩷

Read More

दूसरे के प्रति आपकी जलन बता रही है की,
सामने वाला कितना कामियाब होगा 🔥
अहमियत खुद ही बढ़ाईए खुद की
आप तो वही रह गए जलन से क्या फायदा होगा🤌

सही कहा ना ?

~Viharika ❤

Read More

उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,पर बेवजह खुश रहने का मजा कुछ और है…

जिंदगी को खुश रहकर जियो, क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता… आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है!! 🙌❤

~ Viharika 🌸

Read More

कुछ पास आयेंगे, कुछ दूर जायेंगे, बहुत कम लोग ही है जो निस्वार्थ रिश्ते निभायेंगे.

इस खोज मे मत उलझे कि भगवान है या नहीं खोज यह रखे कि हम खुद इन्सान है या नही 🌸🙌

~ Viharika ❤

Read More

Krishna-Arjun 🙌❤

रणभूमि थी, भय था, भ्रम था,
पर साथ जब कृष्ण हो — तो कौन सा ग़म था?
हर तीर से पहले उनका नाम था,
यही अर्जुन की सबसे बड़ी जीत का पैगाम था।

~Viharika ✍️

Read More

"पिता"

मुझे छांव में बिठाकर,

खुद जलते रहे धूप में।

मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे,

मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले।

तुम सफर में हर दम साथ रहे,

तभी मुझको मंजिल मिली ❤️

~Viharika 🌸

Read More

हर कोई मेरा हो जाये ऐसी मेरी तक़दीर नहीं ,

मैं वो शीशा हूँ जिसकी कोई तस्वीर नहीं ,

दर्द से रिश्ता है मेरा ख़ुशियाँ मुझे नसीब नहीं ,

मुझे भी कोई याद करे ,
मैं इतना भी खुशनसीब नहीं ! ❤️‍🩹💯

~Viharika ❤

Read More

Hey Prabhu…
Mujhe har baar sambhalne ke liye shukriya.
Jab log chale gaye,
tab bhi tu khada raha mere paas —
bina shabd, bina shikayat.🥹

Kabhi roti thi main,
to lagta tha jaise tu chhupke se aankhon se aansu ponch raha ho…🤌

Mujhe kuch bhi nahi chahiye tujhe se —
bas tu kabhi door mat jaana.🫂

Main toot bhi jaun,
to bhi mujh mein itni himmat bani rahe
ki main phir se uth kar
tera naam le saku.🙏

Bas…
tu rahe, main theek ho jaungi.
Tu roshni hai, main diya hoon.🌸

Jalti rahu, tere noor mein — bas itni si dua hai. "

~ Viharika ❤

Read More